फुकुशिमा दायची (जापान) न्यूक्लियर त्रासदी में प्राथमिक रूप से निकलने वाले रेडियोएक्टिव न्यूक्लीयाइड्स थे

(A) फ्लु ओरीन एवं कैल्सियम
(B) ऑक्सीजन 18 एवं बेरियम
(C) आयोडीन-131 एवं क्लोरीन
(D) आयोडीन-131 एवं सीज़ियम-137

 

Q. चौरासी खम्भों की छतरी स्थित है

(A) झालावाड़
(B) बूंदी
(C) सवाई माधोपुर
(D) कोटा

Q. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान निम्न में से किस उद्योगपति ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली थी ?

(A) जमनालाल बजाज
(B) लाला शंकरलाल
(C) वी.एल. मेहता
(D) जी.डी. बिड़ला

Q. भारत के राष्ट्रीय उद्यानों की राज्यों में स्थिति से मिलान कीजिए :

I. कॉर्बेट A. मध्य प्रदेश
II. कान्हा B. उत्तराखण्ड
III. गिर . C. कर्नाटक
IV. बाँदीपुर . D. गुजरात

(A) B A D C
(B) C D A B
(C) D C B A
(D) A B C D

Q. भारत का कौन सा राज्य जूट का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?

(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल

Q. महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध नहीं थे ?

(A) यंग इंडिया
(B) इंडियन ओपिनियन
(C) युगान्तर
(D) हिन्द स्वराज

Q. मुँह के द्वारा बजाए जाने वाले वाद्य-यंत्रों में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है ?

(A) सतारा
(B) मशक
(C) रवाज़
(D) अलगोजा

Q. निम्नलिखित भारत के रेलवे जोन और उनके मुख्यालयों का मिलान कीजिए :

I. दक्षिणी A. मुम्बई
II. मध्य B. चेन्नई
III. उत्तर पश्चिमी C. कोलकाता
IV. पूर्वी D. जयपुर

(A) C D A B
(B) D C B A
(C) B A D C
(D) A B C D

Q. राजस्थान में स्थित निम्न औद्योगिक उपक्रमों में से कौन सा भारत सरकार का उपक्रम नहीं है ?

(A) सांभर साल्ट्स लिमिटेड, सांभर,
(B) मॉडर्न बेकरीज इंडिया लिमिटेड, जयपुर
(C) श्रीगंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, श्रीगंगानगर
(D) इंस्टुमेंटेशन लिमिटेड, कोटा

Q. निम्न में से कौन सी राजस्थान के दूंगरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है ?

(A) सोम, कमला, अम्बा
(B) जवाई
(C) सिद्धमुख
(D) पाँचना

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago