ब्लीचिंग पावडर का रासायनिक नाम यह भी है –

(A) कैल्सियम सल्फेट (CaSO4)
(B) कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड (CaOCl2)
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट (NaHCO3)
(D) सोडियम क्लोराइड (NaCl)

 

Q. ग्लाइकोलाइसिस प्रक्रिया में होता है

(A) ग्लूकोज का ग्लाइकोजन में परिवर्तन
(B) ग्लाइकोजन का विघटन
(C) ग्लूकोज का पाइरुविक अम्ल में परिवर्तन
(D) अमीनो अम्ल तथा वसा का निर्माण

Q. 1 ग्राम वसा के दहन से ऊर्जा प्राप्त होती है

(A) 6 कि. कैलोरी
(B) 7 कि. कैलोरी
(C) 8 कि. कैलोरी
(D) 9 कि. कैलोरी

Q. बोलनी ऊन को कहते हैं

(A) मेरिनो ऊन
(B) पैशम ऊन
(C) शाहतस
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. मरसराइजिंग परिसज्जा में कौन-सा रसायन प्रयोग किया जाता है ?

(A) अमोनिया
(B) बोरिक अम्ल
(C) कास्टिक सोडा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. बच्चों में सन्निकट-दूरस्थ विकास का क्रम क्या है ?

(A) सिर से पैर की ओर
(B) सिर से हृदय की ओर
(C) केन्द्र से परिधि की ओर
(D) छाती से पैर की ओर

Q. विरासत में मिली हुई आय है

(A) नियमित आय
(B) अनियमित आय
(C) प्रत्यक्ष आय
(D) अप्रत्यक्ष आय

Q. गेहूँ का चोकर उसकी किस स्तर में होता है ?

(A) इपीडर्मिस
(B) इन्डोस्पर्म
(C) इम्ब्रियो
(D) पेरीकार्प

Q. संश्लिष्ट रंजक की खोज की थी

(A) विलियम हेनरी पारकिन
(B) मोरे
(C) जे.टी. डिक्सन
(D) जार्ज ऑडेमर्स

Q. विज्ञान मानव की सबसे बड़ी शक्ति इसलिए कही गई है क्योंकि इसके बल से मनुष्य

(A) विद्युत शक्ति का स्वामी है।
(B) प्रकृति और प्राणिजगत का सिरमौर है।
(C) सभी भौतिक सुविधाओं से सम्पन्न है ।
(D) अन्तरिक्ष के क्षेत्र में हस्तक्षेप कर सकता है ।

Q. वैज्ञानिक चिन्तन-पद्धति ने मनुष्य का सबसे बड़ा उपकार यह किया है कि उसे मुक्ति मिली है

(A) सन्तुलित अनुचिन्तन से
(B) पुरानी शिष्ट औपचारिकताओं से
(C) भ्रमपूर्ण रूढ़िवादी विचारणा से
(D) प्राचीन सांस्कृतिक परम्पराओं से

Q. विश्व के परिवारवत् लगने का प्रमुख कारण है

(A) यातायात एवं संचार साधनों का विकास
(B) विज्ञान की गतिशील शक्तियाँ
(C) विज्ञान की जीवन से घनिष्ठता
(D) विश्व-बन्धुत्व की भावना का विकास

Q. ‘हस्तामलक’ शब्द से अभिप्रेत है

(A) अस्पष्ट परन्तु सायास बोधगम्य
(B) पास में रखे आँवले की तरह
(C) हाथी के लिए आँवले की तरह
(D) स्पष्ट और अनायास बोधगम्य

Q. वैज्ञानिक-चिन्तन’ पदबंध से आशय है

(A) परम्परागत चिन्तन
(B) भावात्मक चिन्तन
(C) वैज्ञानिकों द्वारा किया गया चिन्तन
(D) स्वस्थ एवं सन्तुलित चिन्तन

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago