भारतीय औषधि प्रणाली (आई.एस.एम.) में ____ प्रणालियाँ शामिल हैं।

(A) पाँच
(B) दस
(C) छ:
(D) तीन

Q. एक घन को 13 काट लगाते हुए अधिकतम कितने टुकड़ों में काटा जा सकता है ?

(A) 14
(B) 150
(C) 76
(D) 100

Q. बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर से कौन-से चक्रवात उत्पन्न होते हैं ?

(A) उष्णकटिबंधीय चक्रवात
(B) पश्चिमी चक्रवात
(C) समशीतोष्ण चक्रवात
(D) पूर्वी चक्रवात

Q. निपा विषाणु मनुष्यों में ___________ द्वारा फैलता है।

(A) सूअर
(B) गाय
(C) कुत्ते
(D) गधे

Q. CPU का मतलब है

(A) कंप्यूटर प्रीप्रोसेसिंग यूनिट
(B) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) कंप्यूटर प्रोसेसिंग यूनिट
(D) सेंट्रल प्रीप्रोसेसिंग यूनिट

Q. यदि एक चुंबकीय पदार्थ की चुंबकीय सूक्ष्मग्राहिता (x) = -1, तो सापेक्ष चुंबकीय पारगम्यता (μ) और चुंबकीय पदार्थ का प्रकार है

(A) 0, प्रतिचुंबकीय
(B) 1, पराचुंबकीय
(C) 2, लौहचुंबकीय
(D) -1, प्रतिचुंबकीय

Q. वह दर जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक (भारतीय रिजर्व बैंक) धन की किसी भी कमी की स्थिति में वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार देता है वह निम्न को संदर्भित करता है

(A) रिवर्स रेपो दर
(B) बैंक दर
(C) रेपो दर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समाजीकरण की एजेंसी नहीं है ?

(A) एक परिवार
(B) समकक्ष व्यक्तियों का समूह
(C) पुस्तकें
(D) खरीदारी

Q. व्हिस्की से भरे एक जार में 40% अल्कोहल है। इस व्हिस्की के एक हिस्से को दसरे से बदल दिया जाता है जिसमें 19% अल्कोहल था और अब अल्कोहल का प्रतिशत 26 पाया गया। बदले गए व्हिस्की की मात्रा है

(A) ⅖
(B) ⅔
(C) ⅓
(D) ⅗

Q. कटला मछलियाँ हैं

(A) बॉटम फ़ीडर
(B) भूतल फ़ीडर
(C) मध्य फ़ीडर
(D) सभी स्तरों पर फ़ीडर

Q. लड़कों की एक पंक्ति में, कपिल दाएँ से आठवाँ और निकुंज बाएँ से बारहवाँ है। जब निकुंज और कपिल अपने स्थान आपस में बदलते हैं, तो निकुंज बाएँ से 21वाँ हो जाता है। निम्नलिखित में से कपिल का स्थान दाएँ से कौन-सा होगा?

(A) 8th
(B) 21st
(C) 17th
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q. शब्द इंटरनेट दो शब्दों ____ से व्युत्पन्न है।

(A) इंटरकम्यूनिकेशन और नेटवर्क्स
(B) इंटरफेस और नेटवर्क्स
(C) इंटरकनेक्शन और नेटवर्क्स
(D) इंटरनल और नेटवर्क्स

Q. रिज़र्व बैंक ने महात्मा गांधी शृंखला में बैंक नोट कब से जारी किए हैं ?

(A) 1974
(B) 1996
(C) 1951
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago