भारत का प्रथम उपग्रह जिसकी सम्पूर्ण रचना (डिजाईन) एवं निर्माण भारत में हुआ है :

(A) IRNSS
(B) आर्यभट्ट
(C) EOS-01
(D) GSAT-30

 

Q. निम्नलिखित में गलत कथन है :

(A) अल्पविराम से अधिक और पूर्ण विराम से कम समय तक ठहरने के लिए अर्द्धविराम का प्रयोग किया जाता है।
(B) विषय विभाजन में क्रमसूचक अंकों या अक्षरों के साथ कोष्ठक का प्रयोग किया जाता है।
(C) जिन वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्दों का अर्थ संबंधवाचक शब्दों जैसा होता है, उनके अंत में प्रश्नवाचक चिह्न लगाया जाता है।
(D) वाक्य के अंत में, प्रश्नसूचक या विस्मयसूचक चिह्न आने पर पूर्ण विराम नहीं लगाया जाता है।

Q. ‘मां ने बच्चों के झगड़े को ___ पड़ोसियों में सिर फुटौवल करवा दी। उक्त वाक्य के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा

(A) तिल का ताड़ बनाकर
(B) घाव पर नमक छिड़ककर।
(C) मीन-मेख निकालकर
(D) पानी में आग लगाकर

Q. ‘एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा’ लोकोक्ति उपयुक्त भावार्थ है

(A) कुसंग से बुरे का अधिक बुरा हो जाना।
(B) सज्जन द्वारा कपट व्यवहार करना।
(C) चालाक का अधिक चालाक से सामन होना।
(D) गुणी व्यक्ति ही गुणवान को पहचानता है।

Q. किस मुहावरे का भावार्थ सही नहीं है ?

(A) थूककर चाटना = कहकर मुकर जाना
(B) नाक भौं सिकोड़ना = अरुचि और अप्रसन्नता प्रकट करना
(C) सूरज पर थूकना = किसी निर्दोष पर लांछन लगाना
(D) घड़ों पानी पड़ना = बहुत वर्षा होना

Q. ‘कमजोर द्वारा शक्ति प्रदर्शन करना / नष्ट होने के करीब पहुंचना’ भावार्थ से संबंधित’ लोकोक्ति/मुहावरा है .

(A) मेरी बिल्ली मुझसे ही म्याऊँ
(B) चींटी के पर निकलना
(C) अधजल गगरी छलकत जाए
(D) अपने मुँह मियाँ मिठू बनना

Q. “अत्यधिक परिश्रम से आरंभ किए व्यापार में बहुत कम लाभ होने पर, हताश उद्यमी ने कहा ___।” उक्त वाक्य के रिक्त स्थान में प्रयुक्त लोकोक्ति है

(A) अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
(B) बैठे से बेगार भली
(C) खोदा पहाड़ निकली चुहिया
(D) ओखली में सिर दिया तो मूसलों से क्या डर

Q. किस विकल्प में हिंदी पारिभाषिक शब्द का सही प्रयोग हुआ है ?

(A) Accountability = लेखा संबंधी
(B) Arbitrary = उचित
(C) Judicious = विधिसम्मत
(D) Appeasement = तुष्टीकरण

Q. किस विकल्प में हिंदी पारिभाषिक शब्द का सही प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) Legal Protection = विधिक संरक्षण,
(B) Attorney General = महाधिवक्ता
(C) Apparent = प्रकट
(D) Assume = ग्रहण करना

Q. किस विकल्प में लोकोक्ति का भावार्थ असंगत है ?

(A) साँच को आँच नहीं = सच्चा व्यक्ति डरता नहीं
(B) हाथ कंगन को आरसी क्या – प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं।
(C) नेकी कर दरिया में डाल = भला करके भूल जाना
(D) चोर की दाढ़ी में तिनका = अपराधी का निश्शंक होना

Q. ‘आग बबूला होना’ का भावार्थ है

(A) भयंकर आग लगना
(B) अत्यंत क्रोध करना
(C) लू के बगूले उठना
(D) बबूल के पेड़ में आग लगना

Q. ‘अपने पैरों पर खड़े होना’ का भावार्थ है

(A) बिना किसी छड़ी आदि के अपने आप आगे बढ़ना
(B) छोटे बच्चों का चलना सीखना
(C) आत्मनिर्भर होना
(D) सावधानीपूर्वक चलना

Q. Authority शब्द का सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है :

(A) प्राधिकरण
(B) लेखकीय अधिकार
(C) अधिकारी विद्वान
(D) प्राधिकार

Q. किस विकल्प में सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है ?

(A) Act = अधिनियम की
(B) Legible = सुवाच्य
(C) Retrospective = भूतलक्षी
(D) Transport = आयात-निर्यात है

Q. किस विकल्प में गलत पारिभाषिक शब्द है ?

(A) Reimbursement = प्रतिपूर्ति
(B) Indemnity = क्षतिपूर्ति
(C) Apprentice = प्रशिक्षण में
(D) Juvenile Court = किशोर न्यायालय

Q. Gross Misconduct के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा :

(A) घोर अशिष्टता
(B) भारी अपचारिता
(C) घोर कदाचार
(D) सकल दुर्व्यवहार

Q. Jurisdiction के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा:

(A) क्षेत्राधिकार
(B) विशेषाधिकार
(C) विशिष्ट क्षेत्र
(D) कार्यक्षेत्र

Q. Approach शब्द का असंगत पारिभाषिक शब्द है :

(A) सिफ़ारिश
(B) दृष्टिकोण
(C) उपमार्ग
(D) पहुँच

Q. किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?

(A) अनुष्ठान = अनु + स्थान
(B) परिणत = परि + नत
(C) आद्योपांत = आदि + उपांत
(D) सच्छास्त्र = सत् + शास्त्र

Q. इनमें से कौन सा संधि-शब्द सही नहीं है ?

(A) मनः ताप = मनस्ताप
(B) निः रोग = नीरोग
(C) तथा एव = तथैव
(D) रवि इन्द्र = रविन्द्र

Q. इनमें से कौन सा संधि-शब्द गलत है ?

(A) सत् + मार्ग = सद्मार्ग
(B) सत् + गति = सद्गति
(C) चित् + मय = चिन्मय
(D) सत् + जन = सज्जन

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago