भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए प्रस्ताव पारित करते हैं –

(A) संसद के निम्न सदन के साधारण बहुमत द्वारा
(B) संसद के उच्च सदन के दो-तिहाई बहुमत द्वारा
(C) प्रत्येक सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा
(D) प्रत्येक सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा और उस सदन में उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा।

 

Q. अग्नि कुण्डों के साक्ष्य मिले हैं

(A) मोहनजोदड़ो
(B) चन्हूदाड़ो
(C) लोथल
(D) कालीबंगा

Q. राजस्थान में लोकनायक के नाम से किन्हें जाना जाता है ?

(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) जयनारायण व्यास
(D) हरिदेव जोशी

Q. आधुनिक भारत के पिता के नाम से कौन जाना जाता है ?

(A) महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) राजा राममोहन राय

Q. “कजली तीज” का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(B) आषाढ़ कृष्ण तृतीया
(C) श्रावण शुक्ल तृतीया छोटी तीज
(D) चैत्र शुक्ल तृतीया

Q. किस दुर्ग को अबुल फज़ल ने बख्तरबंद दुर्ग कहा है ?

(A) चित्तौड़
(B) कुम्भलगढ़
(C) मेहरानगढ़
(D) रणथम्भौर

Q. सुभाषचन्द्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का संबोधन किया था

(A) 16 जुलाई, 1944 को
(B) 6 जुलाई, 1944 को
(C) 16 जुलाई, 1945 को
(D) 6 जुलाई, 1945 को

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago