भारत के योजना आयोग को नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था :

(A) 1 जनवरी, 2015 को
(B) 1 जनवरी, 2016 को
(C) 1 जनवरी, 2017 को
(D) 1 जनवरी, 2014 को

 

Q. “राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र” राजस्थान में कहाँ पर स्थित है ?

(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Q. निम्न में से कौन सी तरंग सामान्य टी.वी. के रिमोट कन्ट्रोल के द्वारा उपयोग में ली जाती है ? :

(A) पराबैंगनी तरंगें
(B) अवरक्त तरंगें
(C) अल्ट्रासोनिक तरंगें
(D) रेडियों तरंगें

Q. निम्न प्रश्न में एक कथन के पश्चात् तीन तर्क I. II व III दिए गए हैं । आपको तय करना है कि कौन सा (से) तर्क मजबूत हैं और कौन सा(से) कमजोर, इस आधार पर दिए गए विकल्पों में से उत्तर का चयन करना है।

कथन : क्या देश के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में सभी विषयों के लिए एकसमान पाठ्यक्रम होना चाहिए ?

तर्क:
I. हाँ, यह देश के शिक्षा तंत्र में एकरूपता लाने का एकमात्र तरीका है।
II. हाँ, यह देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा दिए जा रहे स्नातक प्रमाणपत्रों की गुणवत्ता को मानकीकृत करने में सहायक होगा।
III. नहीं, प्रत्येक विश्वविद्यालय को अपनी विशिष्ट आवश्यकता के आधार पर अपना पाठ्यक्रम तय करने की स्वायत्तता होनी चाहिए।

(A) सिर्फ I मजबूत है।
(B) सिर्फ II मजबूत है।
(C) कोई भी मजबूत नहीं है।
(D) II व III मजबूत हैं।

Q. कार्बन का कौन सा अपररूप दृढ़ त्रिविम संरचना के रूप में होता है ?

(A) फुलेरीन
(B) हीरा
(C) काजल
(D) ग्रेफाइट

Q. यह मानते हुए कि कथन “हर पुस्तकालय में पुस्तकें होती हैं” सत्य है, निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सही है ?

(A) कोई भी पुस्तकालय पुस्तकों के बिना नहीं होता है।
(B) कुछ पुस्तकालयों में पाठक नहीं होते हैं ।
(C) पुस्तकालय केवल पुस्तकों के लिए होते हैं।
(D) पुस्तकें केवल पुस्तकालय में होती हैं।

Q. एक निश्चित कूट भाषा में ‘GOAL’ को ‘BPMH’ तथा ‘MIND’ को ‘OJEN’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में SOAR’ को क्या लिखा जाएगा ?

(A) BRTS
(B) STBR
(C) KTPB
(D) BPST

Q. निम्नलिखित तर्कों पर विचार कीजिए :

• एक आर.ए.एस. बनने के लिए उसे कॉलेज से स्नातक होना चाहिए।
• सभी प्रोफेसर गरीब हैं।
• कुछ गणितज्ञ प्रोफेसर हैं।
• कोई कॉलेज स्नातक गरीब नहीं है।

उपरोक्त तर्कों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा एक वैध निष्कर्ष नहीं है ?

(A) कुछ आर.ए.एस. प्रोफेसर हैं।
(B) आर.ए.एस. गरीब नहीं हैं।
(C) प्रोफेसर आर.ए.एस. नहीं हैं ।
(D) कुछ गणितज्ञ आर.ए.एस. नहीं हैं।

Q. निम्न श्रृंखला में लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए :
4, 18, ?, 100, 180, 294, 448

(A) 50
(B) 58
(C) 48
(D) 60

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago