(A) विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण
(B) उपभोक्ताओं के खाते में एल.पी.जी. अनुदान स्थानांतरण
(C) बालिका शिक्षा संवर्धन
(D) वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सुविधाएँ सुनिश्चित करवाना
Q. संगठन, जिसने युवा एवं कोविड-19 रिपोर्ट प्रकाशित की, जो नौकरियों, शिक्षा इत्यादि पर कोविड-19 के प्रभाव का परीक्षण करती है –
(A) सी.ए.पी.ए.आर.टी.
(B) यूनेस्को
(C) आई.एल.ओ.
(D) विश्व आर्थिक मंच
Q. संस्थान, जिसके साथ राजस्थान सरकार ने सड़क सुरक्षा की एक नवीन पद्धति को लागू करने के लिए गठजोड़ किया है:
(A) आई.आई.टी., मुम्बई
(B) आई.आई.टी., दिल्ली
(C) आई.आई.टी., मद्रास
(D) एम.एन.आई.टी., जयपुर
Q. भारत सरकार द्वारा जुलाई, 2021 में प्रदान की गई ऑनलाइन रैंकिंग में राजस्थान का कौन सा शहर राजस्थान के स्मार्ट शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा ?
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Q. श्री नारायण राणे को जुलाई 2021 में MSME मंत्रालय का कार्यभार दिया गया । यहाँ “MSME’ से क्या तात्पर्य है ?
(A) माइक्रो, स्मॉल एंड मार्जिनलाइज्ड एन्टरप्राइजेज
(B) मीडियम, स्मॉल एंड मार्जिनलाइज्ड – एन्टरप्राइजेज
(C) माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एन्टरप्राइजेज
(D) मीडियम, स्ट्रेटीजिक एंड माइक्रो एन्टरप्राइजेज
Q. कोवैक्सीन वैक्सीन निर्मित है –
(A) निष्क्रिय/मृत SARS-Cov-2 द्वारा
(B) संशोधित mRNA, जो SARS-Cov-2 के स्पाईक प्रोटीन को कोडित करता है।
(C) एडिनोवायरस वायरल वाहक से
(D) SARS-Cov-2 के स्पाईक प्रोटीन के आनुवंशिक पदार्थ द्वारा
Q. टोक्यो ओलम्पिक 2020 में राजस्थान से कितने खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2
Q. वर्ष 2021 का फ्रैंच ओपन पुरुष एकल किसने जीता ?
(A) राफेल नडाल
(B) नोवाक जोकोविच
(C) स्टेफानो स्टीसीपास
(D) रोजर फेडरर
Q. ओलम्पिक में भाग लेने वाली प्रथम भारतीय तलवार बाज है :
(A) रितु चौधरी
(B) भवानी देवी
(C) राधिका प्रकाश
(D) कबिता देवी
Q. 30 जनवरी, 2021 को आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की सूची में किन स्वास्थ्य जटिलताओं को जोड़ा गया है ?
(A) कोविड-19 का उपचार, प्रोलेपस्स यूटेरस
(B) कोविड-19 का उपचार, न्यूमोनेक्टोमी
(C) पीमीट्रेक्सड, फिस्टूलेक्टोमी
(D) कोविड-19 का उपचार, हीमोडायलिसिस
Q. ‘BRICS’ की 2021 में अध्यक्षता करने वाला देश है ?
(A) भारत
(B) रूस
(C) चीन
(D) ब्राजील
Q. बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता निम्न में से कौन थे ?
(A) केसरी सिंह बारहठ
(B) जमनालाल बजाज
(C) अर्जुनलाल सेठी
(D) विजय सिंह पथिक
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…