मस्का डोमेस्टिका किस वर्ग से संबंधित है।

(A) स्तनपायी
(B) इनसेक्ट
(C) एकबीजपत्री
(D) द्विबीजपत्री

 

Q. स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सागरमल गोपा निवासी थे –

(A) अजमेर के
(B) जयपुर के
(C) जैसलमेर के
(D) जोधपुर के

Q. ‘पोथीखाना’ संग्रहालय स्थित है –

(A) कोटा में
(B) जोधपुर में
(C) जयपुर में
(D) जैसलमेर में

Q. हाल ही में राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य को राज्य का चौथा बाघ संरक्षित क्षेत्र अनुमोदित किया गया है ?

(A) बस्सी
(B) ताल छापर
(C) रामगढ़ विषधारी
(D) टॉडगढ़ – रावली

Q. राजस्थान में उत्खात भूमि स्थलाकृति दिखाई देती है ?

(A) कोटा और बूंदी में
(B) सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर में
(C) जैसलमेर और बाड़मेर में
(D) गंगानगर और हनुमानगढ़ में

Q. निम्नलिखित में से किस शहर में, सवाई जय सिंह ने वेधशाला का निर्माण नहीं करवाया था?

(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) जयपुर
(D) उज्जैन

Q. ‘रावणहत्था’ किस प्रकार का वाद्य यन्त्र है?

(A) सुषिर काष्ठ
(B) तत्
(C) घन
(D) अवनद्ध

Q. ‘हल्दीघाटी’ का युद्ध लड़ा गया था –

(A) वर्ष 1576 में
(B) वर्ष 1676 में
(C) वर्ष 1566 में
(D) वर्ष 1586 में

Q. ‘घोसुण्डी’ का शिलालेख स्थित है –

(A) चित्तौड़गढ़ में
(B) बारां में
(C) भीलवाड़ा में
(D) अजमेर में

Q. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) सी. के. दवे
(B) भूपेन्द्र यादव
(C) निरंजन आर्य
(D) जी. के. व्यास

Q. मल्लीनाथ पशु मेला, तिलवाड़ा आयोजित किया जाता है

(A) आश्विन माह में
(B) चैत्र माह में
(C) श्रावण माह में
(D) माघ माह में

Q. ‘कमायचा’ है –

(A) लोक नृत्य
(B) राजस्थानी बोली
(C) वाद्य यंत्र
(D) लोक गीत

Q. वर्टीसोल्स मृदा किन जिलों में पाई जाती है?

(A) जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर
(B) झालावाड़, कोटा और बूंदी
(C) उदयपुर, राजसमन्द और अजमेर
(D) अलवर, जयपुर और दौसा

Q. ‘बातां री फुलवाड़ी’ पुस्तक के रचयिता थे –

(A) श्यामलदास
(B) सीता राम लालस
(C) कन्हैया लाल सेठिया
(D) विजयदान देथा

Q. जाजम/आजम छपाई प्रसिद्ध है –

(A) चित्तौड़गढ़ की
(C) बाड़मेर की
(B) जोधपुर की
(D) दौसा की

Q. एक मृदा जिसका स्थूल घनत्व 1.5 ग्राम प्रति घन से.मी. है एवं कण घनत्व 2.65 ग्राम प्रति घन से.मी. है, इसके रंध्रावकाश की प्रतिशतता क्या होगी?

(A) 42
(B) 40
(C) 38
(D) 36

Q. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई. सी. ए. आर) ने केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE) की स्थापना कहाँ की?

(A) जबलपुर
(B) हैदराबाद
(C) झांसी
(D) भोपाल

Q. दस हेक्टेयर क्षेत्र हेतु, 150 कि.ग्रा. नत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से, कितने यूरिया (कि.ग्रा.) की आवश्यकता होगी?

(A) 690 कि.ग्रा.
(B) 306 कि.ग्रा.
(C) 325 कि.ग्रा.
(D) 3255 कि.ग्रा.

Q. निम्नलिखित में से कौन सी बासमती गुणवत्ता वाले चावल की संकर किस्म है? –

(A) बासमती – 370
(B) पी आर एच – 10
(C) पूसा बासमती – 1
(D) माही सुगन्धा

Q. हिसार सुगंध (डी.एच.-36)………….फसल की एक महत्त्वपूर्ण किस्म है।

(A) मेथी
(B) जीरा
(C) धनिया
(D) सौंफ

Q. यह वाष्पीकरण में प्रयुक्त पानी की प्रति इकाई उत्पादित विपणन योग्य फसल की उपज है –

(A) जल उपयोग दक्षता
(B) जल अनुप्रयोग दक्षता
(C) जल वितरण दक्षता
(D) जल भंडारण दक्षता

Q. अंधी गुड़ाई ………… में सिफारिश की जाती है।

(A) सोयाबीन
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) मक्का

Q. राष्ट्रीय कृषि बाजार (नाम) एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग पोर्टल है, जिसका शुभारम्भ हुआ –

(A) 14 अप्रैल, 20181 को
(B) 14 अप्रैल, 2019 को
(C) 14 अप्रैल, 2017 को
(D) 14 अप्रैल, 2016 को

Q. किस प्रकार के मृदा अपरदन में मृदा मैट्रिक्स (परिवेश) नष्ट हो जाता है, लेकिन लंबी अवधि तक पता नहीं चलता है?

(A) अवनालिका अपरदन
(B) परत अपरदन
(C) धारा तट अपरदन
(D) रिल अपरदन

Q. निम्नलिखित में से किस अनाज की फसल में लाइसीन और ट्रिप्टोफैन की मात्रा सबसे कम होती है?

(A) ज्वार
(B) मक्का
(C) चावल
(D) गेहूँ

Q. जौ का वानस्पतिक नाम यह है

(A) सेटारिया इटालिका
(B) होर्डियम वलगेयर
(C) जीया मेज़
(D) सोरघम वलगेयर

Q. ‘पंजाब छुआरा’ किस फसल की किस्म है? ‘

(A) बैंगन
(B) प्याज
(C) खजूर
(D) टमाटर

Q. आधार बीज (फाउंडेशन सीड) के थैले पर किस रंग टैग लगा रहता है?

(A) हरा
(B) सफेद
(C) पीला
(D) नीला

Q. निम्नलिखित में कौनसी बाजरा पर एक परजीवी खरपतवार है?

(A) कस्कुटा स्पीशीज़
(B) ओरोबैन्की स्पीशीज़
(C) स्ट्राईगा स्पीशीज़
(D) लोरेन्थस स्पीशीज़

Q. ‘ऑर्गेनिक फार्मिंग’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया?

(A) परोदा
(B) वॉल्टर जेम्स लॉर्ड नॉर्थबोर्न
(C) वेलफोर
(D) स्वामीनाथन

Q. इसे ‘रेशों का राजा’ भी कहा जाता है

(A) जूट
(B) कपास
(C) सनइ
(D) फ्लेक्स

Q. कौन सी फसल को ‘कैमल क्रोप’ कहा जाता है?

(A) बाजरा
(B) मक्का
(C) ज्वार
(D) मोठ

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago