मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान में प्रारम्भ की गई

(A) 1 मई, 2021 को
(B) 1 मई, 2020 को
(C) 31 दिसम्बर, 2020 को
(D) 1 फरवरी, 2021 को

 

Q. राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल

Q. विशाखा बनाम राजस्थान सरकार प्रकरण में भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी विशाखा गाइडलाइन का सम्बन्ध है

(A) बाल अपराध
(B) महिला घरेलू हिंसा को रोकना
(C) यौन उत्पीड़न को रोकना
(D) महिला बेगारी प्रथा

Q. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल कितने वर्ष का है ?

(A) पाँच वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) छः वर्ष
(D) दो वर्ष

Q. यदि उप-राष्ट्रपति का पद रिक्त है. तो भारत का राष्ट्रपति निम्नांकित में से किसे सम्बोधित करते हुए अपना त्यागपत्र देगा ?

(A) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(B) लोक सभा के अध्यक्ष को
(C) उप-राष्ट्रपति को
(D) राज्य सभा के उप-सभापति को

Q. राजस्थान लोक सेवा गारन्टी डिलिवरी अधिनियम के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?

(A) प्रारंभ में अधिनियम में 15 विभागों की 108 सेवाओं को शामिल किया गया ।
(B) सरकार ने सेवाएं प्रदान नहीं करने और उसमें देरी होने पर जुर्माने का प्रावधान किया।
(C) नियत समय सीमा की गणना करते समय अवकाशों को शामिल नहीं किया जायेगा।
(D) प्रथम अपील, द्वितीय अपील तथा पुनरीक्षण आवेदन के साथ फीस देय होगी।

Q. निम्नांकित में से कौन सी राज्यपाल के पद के लिए शर्ते हैं ?

i. वह भारत का नागरिक है।
ii. वह संसद के किसी सदन का या किसी राज्य के विधानमण्डल के किसी सदन का सदस्य नहीं होगा |
iii. वह अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा
iv. वह पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है । सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) केवल i और iv
(B) केवल ii और iii
(C) केवल i, ii और iii
(D) i, ii, iii और iv

Q. नरसिम्हन समिति संबंधित है –

(A) उच्च शिक्षा सुधार
(B) कर संरचना सुधार
(C) बैंकिंग संरचना सुधार
(D) नियोजन क्रियान्वयन सुधार

Q. भारत की बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य विषय (theme) क्या था ?

(A) अधिक तीव्र तथा अधिक समावेशी विकास
(B) तीव्र, अधिक समावेशी तथा सुस्थिर वृद्धि
(C) न्याय एवं समानता के साथ वृद्धि
(D) सतत् विकास

Q. सामाजिक न्याय सन्तुलन है :

(A) व्यक्तिगत अधिकार एवं सामाजिक नियंत्रण के मध्य
(B) समाज एवं व्यक्ति के मध्य
(C) मूल अधिकार एवं न्याय प्रणाली के मध्य
(D) व्यक्ति एवं परिवार के मध्य

Q. भारत सरकार ने एक सुधार पैकेज (आत्मनिर्भर भारत अभियान) की घोषणा की । यह प्रोत्साहन पैकेज भारत के सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत था ?

(A) 5 प्रतिशत
(B) 10 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago