मुद्रास्फीति और बेरोजगारी का सह-अस्तित्व कहलाता है

(A) अपस्फीति (डीफ्लेशन)
(B) निस्पंद-स्फीति (स्टैगफ्लेशन)
(C) कोर मुद्रास्फीति
(D) हैडलाइन मुद्रास्फीति

 

Q. “एजुकेशन एण्ड मैन” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) डब्ल्यू.एच. किलपैट्रिक
(B) एफ.ए. फ्रोबेल
(C) एच.ई. आर्मस्ट्रांग
(D) हरबर्ट स्पेन्सर

Q. ‘किण्डरगार्टन पद्धति’ के जन्मदाता थे

(A) एफ.ए. फ्रोबेल
(B) पेस्टालॉजी
(C) किण्डरगार्टन
(D) डीवी

Q. शिक्षण का शिक्षण कौशलों के प्रयोग से विकसित होता है

(A) अधिगम
(B) शिक्षण
(C) परीक्षा
(D) मूल्यांकन

Q. ‘वैल्यू (मूल्य)’ शब्द की उत्पत्ति हुई

(A) Valere से
(B) Valuere से
(C) Valai से
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. “अनुशासन प्रेम पर आधारित एवं नियंत्रित होना चाहिए”, यह कहा था

(A) जॉन डीवी ने
(B) पेस्टालॉजी ने
(C) टी.पी. नन ने
(D) रूसो ने

Q. “डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम” के अन्तर्गत कितने क्षेत्र सम्मिलित हैं ?

(A) 07
(B) 08
(C) 09
(D) 10

Q. सी.आई.ई.टी. का पूर्ण रूप है।

(A) सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नॉलोजी
(B) सेन्ट्रल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी
(C) कम्बाइण्ड इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड ट्रैनिंग
(D) कम्बाइण्ड इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी

Q. ‘राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र सेवा इंक’ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1997
(B) 1996
(C) 1994
(D) 1995

Q. शिक्षकों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्रारम्भ हुआ था

(A) 1966 में
(B) 1964 में
(C) 1957 में
(D) 1958 में

Q. इनमें से कौन सा व्यक्तित्व विकास में सहायक है ?

(A) पाठ्यसहगामी क्रियाएँ
(B) परियोजना कार्य
(C) खेल
(D) ये सभी

Q. कम्प्यूटर-सह-अनुदेशन (सी.ए.आई.) द्वारा अधिगम किस क्षेत्र में नहीं होता।

(A) संज्ञानात्मक क्षेत्र
(B) भावात्मक क्षेत्र
(C) क्रियात्मक क्षेत्र
(D) ये सभी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण विधि नहीं है ?

(A) प्रोजेक्ट
(B) प्रदर्शनी
(C) कहानी कथन
(D) ह्यूरिस्टिक

Q. सी.ए.आई. (कम्प्यूटर सह-अनुदेशन) निम्नलिखित को सुगम बना सकती है :

(A) व्यक्तिगत अनुदेशन
(B) स्वगति से सीखना
(C) अधिगम में व्यक्तिगत आवश्यकता पर ध्यान देना
(D) ये सभी

Q. निम्नलिखित में कौन सा शिक्षण कौशल नहीं है ?

(A) उद्दीपन भिन्नता
(B) विन्यास प्रेरणा
(C) सत्ता की आलोचना करना
(D) खोजपूर्ण प्रश्न

Q. सूक्ष्म-शिक्षण का उद्देश्य है

(A) शिक्षण विधियों का विकास करना
(B) शिक्षण कौशलों का विकास करना
(C) शिक्षण विषय का विकास करना
(D) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का विकास करना

Q. निम्नलिखित द्वारा दिए गए सिद्धांत पर अभिक्रमित अनुदेशन आधारित है :

(A) बी.एस. ब्लूम
(B) बी.के. पासी
(C) हरबर्ट स्पेन्सर
(D) बी.एफ. स्किनर

Q. यू.जी.सी. की स्थापना हुई थी

(A) 1953
(B) 1956
(C) 1958
(D) 1960

Q. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1986) में शिक्षा पर विचार किया गया है

(A) प्रत्यागमन के रूप में
(B) निवेश के रूप में
(C) राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में
(D) सामाजिक कार्यक्रम के रूप में

Q. शिक्षण सहायक सामग्री किस उपागम से संबद्ध है ?

(A) बहुइन्द्रिय उपागम
(B) प्रणाली उपागम
(C) कठोरशिल्प उपागम
(D) मदशिल्प उपागम

 

 

 

 

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago