मौर्य प्रशासन में किस अधिकारी के पास मुद्रा नीति पर नियंत्रण रखने का कार्यभार था ?

(A) मुद्राध्यक्ष
(B) सीताध्यक्ष
(C) लक्षणाध्यक्ष
(D) पौतवाध्यक्ष

 

Q. ए.एल.यू. का मतलब है

(A) एल्जेब्रिक लॉजिक यूनिट
(B) एल्जेब्रिक लॉगरिथमिक यूनिट
(C) एरिथमेटिक लॉगरिथमिक यूनिट
(D) एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट

Q. _______एक उच्च गति मेमोरी है जो सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सी.पी.यू.) में उपलब्ध है और रैन्डम एक्सेस मेमोरी (रैम) में भंडारित आँकडों और अनुदेशों तक पहुँच को गति देती है।

(A) रेजिस्टर
(B) रीड ओन्ली मेमोरी (रोम)
(C) रैन्डम एक्सेस मेमोरी (रैम)
(D) कैश मेमोरी

Q. किसने बयान दिया था कि “एक अच्छे यूरोपीय पुस्तकालय का एक शेल्फ भारत और अरब के पूरे देशी साहित्य के लायक था”?

(A) चार्ल्स वुड
(B) राजाराम मोहन रॉय
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) मैकाले

Q. इसे सामाजिक दृष्टिकोण से परिभाषित किया गया है जो कि परिवेश में रहने वाली जनसंख्या के आर्थिक मानकों की तुलना में जीवन स्तर है।

(A) केस गरीबी
(B) पूर्ण गरीबी
(C) सापेक्ष गरीबी
(D) संपत्ति गरीबी

Q. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यू.एन.एच.सी.आर.), दूसरी बार नोबेल शांति पुरस्कार किस वर्ष जीता?

(A) 2020
(B) 2019
(C) 2021
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी?
7,13,24,45,?

(A) 74
(B) 90
(C) 96
(D) 86

Q. लुप्त संख्या ज्ञात करें।
2, 4, 16, 128,?

(A) 2041
(B) 2046
(C) 2048
(D) 2045

Q. ट्रेडमार्क के अनधिकृत उपयोग को, ___________ के रूप में जाना जाता है।

(A) साइबर-स्क्वाटिंग
(B) साइबर स्पेसिंग
(C) साइबर हैकिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. दो तारों A और B की लंबाई और अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल के सामान है। परंतु A का यंग का मापांक B के तो A के बल मापांक का दोगुना है, तो B के बल का नियतांक से अनुपात है.

(A) 1
(B) 2
(C) √2
(D) 1/2

Q. 3 और 4 बजे के बीच में एक घड़ी के सूई के बीच का कोण 750 होगा।

(A) 3 बजकर : 2*8/11 मिनट
(B) 3 बजकर : 35*2/11 मिनट
(C) (A) और (D) दोनों
(D) 3 बजकर : 30 मिनट

Q. सीलोम रखने वाले जंतु कहलाते हैं

(A) असीलोमेट
(B) स्यूडोसीलोमेट
(C) सीलोमेट
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. पुराने सिस्टम बोर्ड में एक 30-पिन सिंगल इन्लाइन मेमोरी मॅडधुलस (एस.आई.एम.एम.) प्रयोग का जाती है, जो आँकडे के

(A) 1
(B) 3
(C)4
(D) 2

Q. दोहा घोषणा___________से संबंधित है।

(A) TRIPS समझौता
(B) BIMSTEK समझौता
(C) TRANSS समझौता
(D) UNCLOS समझौता

Q. दस्तावेजों को इंटरनेट पर जोड़ने के लिए हम का प्रयोग करते हैं।

(A) हाइपर टेक्स्ट
(B) हाइपर लिंक
(C) हाइपर मीडिया
(D)- उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित अंक श्रृंखला में ऐसे कितने 6 हैं जिनके तुरंत पहले 9 है परंतु तुरंत बाद 4 नहीं आता?
5 6 4 3 2 9 6 3 1 6 4 9 6 4 2 1 5 9 6 7 2 1 4 7 4 9 6 4 2

(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) तीन

Q. बहुरूपता_______के कारण होती है।

(A) उत्परिवर्तन
(B) पुनर्सयोजन
(C) रूपांतरण
(D) विकास

निर्देश (प्र.सं. 1-3) :: व्यक्ति A, B, C, D, Eऔर PD वृत्त में बैठे हैं और एक-दूसरे के सामने है I B,A और C के बीच में
के सीधे सामने बैठा है और E के दाएँ है। और F के बीच में है | F,A के सीधे सामने बैठा है और E के दायें है

Q 1. D निम्नलिखित में से किस युग्म के बीच है?

(A) EF
(B) AB
(C) CF
(D) AE

Q. 2. कौन D के तुरंत बाएँ होगा?

(A) E
(B) B
(C) A
(D) F

Q. 3. यदि B और E का स्थान आपस में बदल दिया जा और का भी स्थान आपसमबदल दिया जाए तो। निम्नलिखित युग्मों में से किसके बीच में होगा?

(A) CB
(B) FD
(C) CE
(D) ED

Q. निम्नलिखित में से किस तरीके से एक ब्राउजर मल्टीमीडिया डाटा को समर्थन देता है?

(A) प्लग-इन्स
(B) सहायक प्रोग्राम्स
(C) मूल समर्थन
(D) ये सभी

Q. परिसीमन आयोग की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा किस उद्देश्य के लिए की जाती है ?

(A) पुरे देश में राज्यों की सीमाओं का रूप-रेखा तयार करना
(B) पूरे देश में केंद्र शासित प्रदेशों की सीमाओं का रूप-रेखा तयार करना
(C) पूरे देश में निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं का रूप-रेखा तयार करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा रैन्डम एक्सेस मेमोरी (रेम) का एक प्रकार नहीं है?

(A) डायनेमिक रैन्डम एक्सेस मेमोरी (डी.रैम)
(B) सिंक्रोनस डायनेमिक रैन्डम एक्सेस मेमोरी (एस.डी.रैम)
(C) पैरामीटर रैन्डम एक्सेस मेमोरी (पी.रैम)
(D) स्टैटिक रैन्डम एक्सेस मेमोरी (एस.रैम)

Q. मैलाथियान की खुराक है

(A) 0.75%
(B) 0.50%
(C) 0.1%
(D) 0.25%

Q. किसने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए यू.एस.-इंडिया गठबंधन शुरू किया है?

(A) यू.एस.-इंडिया पीस एजेंसी
(B) अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए य.एस. एजेंसी
(C) मानवाधिकारों पर यू.एस.-इंडिया वर्किंग ग्रूप
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. किस अंडाशय को इनफेरियर कहा जाता है ?

(A) एक्टोगेनी
(B) एपिगेनी
(C) हाइपोगेनी
(D) पेरिगेनी

Q. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (यू.एस.ए.) के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(A)जॉर्ज बुश
(B) थॉमस जेफर्सन
(C) जॉन केनेडी
(D) जॉर्ज वाशिंगटन

Q. ई-सनद के संबंध में निम्नलिखित
I. यह विदेश मंत्रालय की एक पहल है.
II. यह उन भारतीय नागरिको, व, विदेशियों के लिए संपर्क रहित, मुख रहित और कागज रहित दस्तावेज वैधिकरण/टिप्पण सेवा उपलब्ध कराने परमुख रहित, नकदी रहित और वैधीकरण/सत्यापन/टिप्पण प्लेटफॉर्म जिन्होंने भारत में दस्तावेज जारीकर्ता प्राधिकरणों से दस्तावेज प्राप्त किए हैं।

(A) केवल कथन ।। सत्य है
(B) दोनों कथन I और ॥ सत्य है
(C) केवल कथन । सत्य है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. दूरसंचार कारोबार अधिनियम प्रति गूगल कानून का ______से संबंधित है।

(A) दक्षिण कोरिया
(B) रूस
(C) चीन
(D) उत्तर कोरिया

Q. नई ई-मेल बनाने के लिए विकल्प का प्रयोग _________ किया जाता है।

(A) कम्पोज़ मेल
(B) अटैच मेल
(C) रिप्लाय
(D) फॉरवर्ड मेल

Q. खमीर आमतौर पर _________ द्वारा पुनरुत्पादित किया जाता।

(A) मुकुलन
(B) बीजाणु निर्माण
(C) अम्ल (एसिड)
(D) खंडन (फ्रागमेंटेशन)

Q. ए.आर.पी.ए.एन.ई.टी. का मतलब है

(A) ऑल रिकॉर्ड प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क
(B) एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क
(C) एसिंक्रोनस रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क
(D) एसिंक्रोनस रिकार्ड एजेंसी नेटवर्क

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago