यदि P, Q का भाई है, M, O की बहन है और T,P का भाई है, तो Q, T से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) आँकड़े अपर्याप्त है
(B) भाई
(C) बहन
(D) भाई या बहन

 

Q. प्रिया एक तय स्थान से 30 km उत्तर की ओर जाती है, फिर वह दाएँ मुड़कर 15 km जाती है, इसके बाद वह दाएं मुड़कर 30 km जाती है । अब वह अपने शरुआती स्थान से कितनी दूरी और किस दिशा में है?

(A) 15 m पूर्व
(B) 30 m पूर्व
(C) 20 m पूर्व
(D) 10 m पूर्व

Q. वर्तमान माइक्रोप्रोसेसर की गति ……………. में मापी जाती है।

(A) किलोहर्ज़
(B) गीगाहर्ट्ज
(C) मेगाहर्ज़
(D) नैनोहर्ट्ज

Q. एक फल विक्रेता के पास कुछ सेब हैं। 40% सेब बेचने के बाद उसके पास 420 सेब बचे होते हैं। मूल रूप से उसके पास कितने सेब थे ?

(A) 600 सेब
(B) 700 सेब
(C) 672 सेब
(D) 588 सेब

Q. OF2 में ऑक्सीजन की उपचयन अवस्था है

(A) +2
(B) – 2
(C) -1
(D) +1

Q. भारतीय पुलिस में उच्चतम पद है

(A) पुलिस महानिदेशक
(B) पुलिस उपमहानिरीक्षक
(C) पुलिस अधीक्षक
(D) पुलिस महानिरीक्षक

Q. फाउल कॉलरा ………….. द्वारा होता है।

(A) पाश्चुरेला मल्टोसिडा
(B) पैरामिक्सो वाइरस टाइप 1
(C) साल्मोनेला प्यूलोरम
(D) वाइब्रियो कॉलरा

Q. पेट्रोलियम पर संसदीय समिति की हालिया रिपोर्ट के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य केरोसीन मुक्त राज्य बना है ?

(A) (B) और (C) दोनों
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. चीनी का मूल्य 25% बढ़ गया है । यदि कोई परिवार अपने चीनी के खर्च में कोई बदलाव नहीं चाहता है, तो उस परिवार को चीनी की खपत में कितनी कटौती करनी होगी?

(A) 21%
(B) 20%
(C) 22%
(D) 25%

Q. प्रारंभिक तमिल साहित्य (संगम ग्रंथों) के अनुसार गाँवों में रहने वाले बड़े भू-मालिकों को क्या कहा जाता है ?

(A) एडिमई
(B) उझवर
(C) वेल्ललर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. वेब पेज फाइलें …………… फाइल नाम एक्सटेंशन का उपयोग करती है।

(A) .js
(B) .jpeg
(C) .HTM या .HTML
(D) .doc

Q. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
120,99, 80, 63, 48,?

(A) 38
(B) 35
(C) 39
(D) 40

Q. खाद्य सुरक्षा और मानक विनियमन, 2011 के अनुसार मानकीकृत दुग्ध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) दूध में मानक वसा न्यूनतम 4.5% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 6% हो ।
(B) दूध में मानक वसा न्यूनतम 1.5% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 9% हो ।
(C) दूध में मानक वसा न्यूनतम 4.5% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 8.5% हो
(D) दूध में मानक वसा न्यूनतम 3% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 8.5% हो ।

Q. सर्वश्रेष्ठ विकल्प को चुनें।
3 : 11 : : 7 : ?

(A) 29
(B) 22
(C) 18
(D) 51

Q. मधुमक्खी के काटने से एक अम्ल छोडा जाता है जिससे दर्द और असहजता होती है। ……………… जैसे एक मृदु क्षार का उपयोग काटे गए स्थान पर आराम देता है ।

(A) बेकिंग सोडा
(B) सिरका
(C) नीबू का रस
(D) मैग्नीशिया का दूध

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago