यदि PATCH शब्द को QBUDI लिखा जाता है, तो BATCH को क्या लिखा जाएगा?

(A) CBUDI
(B) CEGIKH
(C) BCEGH
(D) ACDFH

Q. पर्मनेंट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (PCA) का मुख्यालय ______ में स्थित है।

(A) बाकू
(B) कराची
(C) न्यूयॉर्क
(D) हेग

Q. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (एन.एन.पी.) = कुल राष्ट्रीय उत्पाद (जी.एन.पी.) ________

(A) कटौती
(B) मूल्यह्रास
(C) निवेश
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q. एक तस्वीर में, श्याम मदन के बाएँ है । मेरी, जॉर्ज के दाएँ है । करीम श्याम और मेरी के बीच में है। कोने पर कौन है ?

(A) श्याम
(B) मेरी
(C) जॉर्ज
(D) करीम

Q. _________सरकारों (राष्ट्रीय और उपराष्ट्रीय स्तर) द्वारा उसके घाटों और ऋणभंडार के जमाव को घटाने के लिए शुरू की गई नीतियों से संदर्भित है ।

(A) राजकोषीय समेकन
(B) राजकोषीय उधारियाँ
(C) रेपो प्रबंधन
(D) राजकोषीय ऋण

Q. 3 दोस्तों की औसत आयु 32 वर्ष है । यदि चौथे दोस्त की आयु जोड़ दी जाए, तो उनकी औसत आयु 31 वर्ष हो जाती है । चौथे दोस्त की आयु क्या है ?

(A) 24 वर्ष
(B) 26 वर्ष
(C) 32 वर्ष
(D) 28 वर्ष

Q. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 जोड़ता है

(A) नई दिल्ली – मुंबई – बैंगलोर
(B) वाराणसी – कन्या कुमारी
(C) कश्मीर – कन्या कुमारी
(D) शिलांग – कन्या कुमारी

Q. P x Q का अर्थ है P, Q की बहन है; P + Q का अर्थ है P, Q के पिता है; P – Q का अर्थ है P, Q की माता है । निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि S, T की बुआ है ?

(A) T x M + S
(B) S x M + R – T
(C) S x M+T
(D) S +T x M

Q. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में सबसे लम्बा कार्यकाल किसके पास था ?

(A) सर बेनेगल रामा राउ
(B) मनमोहन सिंह
(C) आई जी पटेल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. Zns और Pbs वाले एक अयस्क में, प्रयुक्त अवसादक

(A) ZnCN
(B) PDSCN
(C) NaCN
(D) NaSCN

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago