‘यावज्जीवन’ सामासिक पद में कौन सा समास है

(A) द्वंद्व
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष

Q. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) आत्मजा, दुहिता
(B) चक्षु, मयंक
(C) उपल, प्रस्तर
(D) अरविंद, पुंडरीक

Q. निम्नलिखित में ‘बादल’ का पर्यायवाची नहीं है :

(A) अभ्र
(B) बलाहक
(C) कादंबरी
(D) जीमूत

Q. निम्नलिखित में विलोम युग्म कौन सा है ?

(A) शेष – अवशेष
(B) अनुदान – अवदान
(C) उन्नति – अवनति
(D) विरोध – अवरोध

Q. किस विकल्प में क्रिया ‘द्विकर्मक’ रूप में प्रयुक्त हुई है ?

(A) अध्यापक ने विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया।
(B) वह सुबह पढ़ाई करता है और शाम को खेलता है।
(C) मैं बाजार से सब्जी और फल खरीद लाया।
(D) मदारी के करतब देखकर दर्शक खूब हँसे ।

Q. कौन सा शब्द बहुवचन में प्रयुक्त नहीं होता है ?

(A) दुनिया
(B) अनेक
(C) आप
(D) तेवर

Q. ‘प्रवृत्ति’ शब्द का विलोम है

(A) आवृत्ति
(B) निवृत्ति
(C) सुवृत्ति
(D) संवृत्ति

Q. निम्नलिखित में किस विकल्प में आवृत्तिमूलक पक्ष है ?

(A) अध्यापक पढ़ा रहे हैं।
(B) किताब अलमारी में है।
(C) माँ खाना बनाती है।
(D) उसने गीत सुना दिया।

Q. ‘आप उधर बैठिए’ – वाक्य में वृत्ति है :

(A) निश्चयार्थ वृत्ति
(B) आज्ञार्थ वृत्ति
(C) संकेतार्थ वृत्ति
(D) संभावनार्थ वृत्ति

Q. किस विकल्प में समश्रुत भिन्नार्थक शब्द युग्म का अर्थ भेद सुमेलित नहीं है ?

(A) दशन-दर्शन = दाँत-अवलोकन
(B) प्रणय-परिणय = प्रेम-विवाह
(C) सूति-सूती = प्रसव-सूत का बना हुआ
(D) निर्झर-निर्जर = देवता-झरना

Q. किस विकल्प में विलोम युग्म नहीं है ?

(A) संलिप्त – निर्लिप्त
(B) सुबोध – दुर्बोध
(C) आसक्त – अनासक्त
(D) गृहीत – अनुगृहीत

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago