राजस्थान के किस जिले में बच्चों के लिए पहली कैथ लैब स्थापित की जा रही है ? .

(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर

 

Q. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक की अध्यक्षता करने वाले प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री है –

(A) इंदिरा गांधी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Q. राजस्थान के सांसद भपेन्द्र यादव को जुलाई, 2021 में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में किन मंत्रालयों का प्रभारी बनाया गया है ?

(A) कानून व न्याय
(B) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवतन
(C) श्रम और रोजगार
(D) पर्यटन
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल (A) और (D)
(B) केवल (C) और (D)
(C) केवल (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा विकल्प सही है ? जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोना बीमारी से मृत्यु हो गई है उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी

(A) ₹ 2.5 लाख की
(B) ₹ 2 लाख की
(C) ₹ 1.5 लाख की
(D) ₹ 1 लाख की

Q. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2020 के “ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द” के रूप में चुना गया है ?

(A) महामारी
(B) आत्मनिर्भरता
(C) संविधान
(D) आधार

Q. भावना जाट, राजस्थान के खिलाड़ियों में से एक जिसने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भाग लिया, राजस्थान के किस जिले से है ?

(A) डूंगरपुर
(B) भरतपुर
(C) उदयपुर
(D) राजसमन्द

Q. राष्ट्रीय विधि विज्ञान (फॉरेंसिक साइंस) विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

Q. राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021 के सम्बन्ध में कौन से कथन सही हैं ?

(A) मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को राज्य सरकार बिजली के बिल पर अधिकतम ₹ 12,000 प्रति वर्ष अनुदान प्रदान करेगी।
(B) इस योजना पर सालाना ₹ 600 करोड़ खर्च किए जायेंगे।
(C) इस योजना का लाभ मई 2021 से प्रारम्भ हो जाएगा।
(D) केन्द्र या राज्य सरकार के कर्मचारी व आयकर देने वाले इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ता अनुदान के लिए पात्र नहीं होंगे।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल (A), (C) और (D)
(B) केवल (A), (B) और (D)
(C) केवल (A), (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. ‘राजस्थान के 13वें (तेरहवें) लोकायुक्त –

(A) न्यायमूर्ति मिलाप चन्द जैन
(B) न्यायमूर्ति जी.एल. गुप्ता
(C) न्यायमूर्ति प्रताप कृष्ण लोहरा
(D) न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी

Q. जुलाई, 2021 में शुरू किए गए राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स उत्कृष्टता पुरस्कारों से कौन सा केन्द्रीय मंत्रालय जुड़ा हुआ है ?

(A) कृषि मंत्रालय
(B) सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय
(C) एम.एस.एम.ई. मंत्रालय
(D) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

Q. अक्टूबर, 1867 में विद्रोह के समय कोटा में अंग्रेज पॉलीटीकल एजेन्ट कौन था ?

(A) रिचर्ड
(B) मेजर बर्टन
(C) पैथिक लॉरेन्स
(D) जॉर्ज लॉरेन्स

Q. जयपुर स्थित हवामहल का निर्माण किसने करवाया ?

(A) सवाई प्रतापसिंह
(B) सवाई जयसिंह द्वितीय
(C) सवाई जयसिंह प्रथम
(D) सवाई मानसिंह

Q. “बणी-ठणी” चित्र के चित्रकार का क्या नाम था ?

(A) अमरसिंह
(B) निहालचन्द
(C) मनमोहन देव
(D) निर्मल देव

Q. राव जोधा ने किस वर्ष में जोधपुर नगर की स्थापना की ?

(A) 1526 ई.
(B) 1539 ई.
(C) 1459 ई.
(D) 1113 ई.

Q. राजस्थान में 1857 की क्रान्ति किस स्थान से प्रारंभ हुई ?

(A) सिरोही
(B) भरतपुर
(C) एरिनपुरा
(D) नसीराबाद

Q. उन महाराणा का क्या नाम था जो केसरीसिंह बारहठ की “चेतावनी रा चुंगटिया” से इस कदर प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने दिल्ली दरबार के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी ?

(A) महाराणा जयसिंह
(B) महाराणा श्यामसिंह
(C) महाराणा प्रतापसिंह
(D) महाराणा फतहसिंह

Q. सन्त मीराबाई का जन्म स्थान “कुडकी” वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

(A) पाली
(B) राजसमंद
(C) चित्तौड़गढ़
(D) उदयपुर

Q. पुरास्थल ‘आहड़’ से प्राप्त प्राचीन अवशेष संबंधित है

(A) पुरापाषाण युग से
(B) ताम्रपाषाण युग से
(C) लौह युग से
(D) काँस्य युग से

Q. ‘रांगड़ी’ और ‘नीमाड़ी’ उप-बोलियाँ हैं ।

(A) मेवाती की
(B) मेवाड़ी की
(C) मालवी की
(D) वागड़ी की

Q. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस स्थान पर तेजाजी की स्मृति में पशु मेला आयोजित होता है ? .

(A) तिलवाड़ा
(B) परबतसर
(C) आसीन्द
(D) देशनोक

Q. लोकदेवता गोगाजी की जन्म स्थली है :

(A) खरनाल
(B) रामदेवरा
(C) ददरेवा
(D) गोगामेड़ी

Q. आबानेरी स्थित हर्षत माता का मंदिर मूल रूप से किसे समर्पित था ?

(A) भगवान इंद्र
(B) भगवान गणेश
(C) भगवान विष्णु
(D) भगवान शिव

Q. मेरियाना खाई किस महासागर में स्थित है ?

(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(B) पूर्वी प्रशान्त महासागर
(C) पश्चिमी प्रशान्त महासागर
(D) दक्षिणी अटलांटिक महासागर

Q. जैव-ऑक्सीजन माँग निम्नलिखित में से किसके लिए एक मानक मापदंड है ?

(A) उच्च तुंगता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए।
(B) जलीय पारिस्थितिक-तंत्रों में प्रदूषण जाँचने के लिए।
(C) वन पारिस्थितिक-तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए।
(D) रक्त में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए

Q. भारत छोड़ो आंदोलन के समय किसने “करो या मरो” नारा दिया था ?

(A) लोकमान्य तिलक
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

Q. भारत सेवक समाज (सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी) की स्थापना किसने की थी ?

(A) बी.जी. तिलक
(B) जी.के. गोखले
(C) अनन्त पटवर्धन
(D) एम.जी. रानाडे

Q. हैदराबाद रियासत का भारतीय संघ में माह एवं वर्ष में विलय हुआ :

(A) फरवरी, 1949
(B) फरवरी, 1948
(C) नवम्बर, 1947
(D) नवम्बर, 1948

Q. रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर अवस्थित है ?

(A) धौलीगंगा और अलकनंदा
(B) नंदाकिनी और अलकनंदा
(C) मंदाकिनी और अलकनंदा
(D) भागीरथी और अलकनंदा

Q. ‘पूसा सिंधु गंगा’ किस फसल की एक किस्म है ?

(A) चना
(B) मसूर
(C) धान
(D) गेहूँ

Q. जैव-विविधता निम्नलिखित में से किन माध्यमों द्वारा मानव अस्तित्व का आधार बनी हुई है ?

(a) मृदा निर्माण
(b) मृदा अपरदन की रोकथाम
(c) अपशिष्ट का पुनःचक्रण
(d) फसलों का परागण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(A) (a), (b), (c) और (d)
(B) केवल (a) और (d)
(C) केवल (b), (c) और (d)
(D) केवल (a), (b) और (c)

Q. स्वेज नहर निम्नलिखित में से किनको मिलाती है ?

(A) फारस की खाड़ी और अरब सागर
(B) भूमध्य सागर और ओमान की खाड़ी
(C) ओमान की खाड़ी और लाल सागर
(D) भूमध्य सागर और लाल सागर

Q. विश्व में टंग्स्टन का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है ?

(A) यू.एस.ए.
(B) रूस
(C) चीन
(D) ऑस्ट्रेलिया

Q. राजस्थान में “छप्पन का मैदान” किस नदी के बेसिन में स्थित है ?

(A) बनास
(B) चम्बल
(C) माही
(D) लूनी

Q. सूची-I और सूची-II को सुमेल करके नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :

(यूरेनियम केन्द्र) (राज्य)
(A) दोमियासियात i. राजस्थान
(B) लम्बापुर ii. कर्नाटक
(C) रोहिली iii. मेघालय
(D) गोगी iv. आन्ध्र प्रदेश

(A) iv ii iii i
(B) i iii iv ii
(C) ii i iii iv
(D) iii iv i ii

Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(एल्युमिनियम कम्पनी) (अवस्थिति)
(A) बालको i. हीराकुड
(B) हिन्डालको ii. कोरबा
(C) इण्डियन एल्युमिनियम कम्पनी iii. कोरापुट
(D) नालको iv. रेणुकूट

(A) ii i iv iii
(B) iii iv i ii
(C) ii iv i iii
(D) iii i vi ii

Q. ‘ग्रीन मफलर’ सम्बन्धित है

(A) जल प्रदूषण से
(B) ध्वनि प्रदूषण से
(C) वायु प्रदूषण से
(D) मृदा प्रदूषण से

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago