राजस्थान में नवजीवन योजना प्रारम्भ की गई है :

(A) अवैध शराब के निर्माण में शामिल व्यक्तियों, समुदायों हेतु
(B) नशे के आदियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु
(C) राज्य सरकार के स्कूलों में विकलांग बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु
(D) कैदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

 

Q. राजस्थान विधान सभा में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अविलम्बनीय मामलों में निम्नांकित में से कौन अध्यक्ष की ओर से विधेयक को प्रमाणित कर सकता है ?

(A) संसदीय कार्य मंत्री
(B) विधान सभा का सचिव
(C) संसदीय सचिव
(D) उपाध्यक्ष SE

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक साख नियंत्रण का गुणात्मक उपकरण है ?

(A) रेपो दर
(B) खुले बाजार की क्रियाएँ
(C) मार्जिन आवश्यकताएँ
(D) बैंक दर

Q. मानव विकास प्रतिवेदन 2020 के अनुसार भारत का लैंगिक विकास सूचकांक है :

(A) 0.642
(B) 0.688
(C) 0.820
(D) 0.488

Q. निम्न में से कौन सा गरीबी का कारण नहीं है ?

(A) सामाजिक समावेश
(B) बेरोजगारी
(C) ऋणग्रस्तता
(D) आर्थिक असमानता

Q. सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (BADP) राजस्थान के किन चार सीमावर्ती जिलों के 16 ब्लॉकों में कार्यान्वित किया गया है ?

(A) धौलपुर, भरतपुर, अलवर, झुन्झुनू
(B) बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर
(C) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(D) झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली

Q. निम्न में से कौन सा एक सरकारी बजट का उद्देश्य नहीं है ?

(A) आर्थिक स्थिरता.
(B) सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि
(C) घाटे का बजट
(D) आय एवं सम्पत्ति का पुनर्वितरण

Q. निम्नलिखित में से कौन सी एक राष्ट्रीय आय के मापन की समस्या नहीं है ?

(A) त्रुटिपूर्ण अभिलेख
(B) व्यक्तियों की आय में अंतर
(C) बहिष्करण और समावेश की समस्या
(D) दोहरी गणना

Q. राजस्थान में ‘जीवन धारा योजना’ का सम्बन्ध है :

(A) सिंचाई कुओं का निर्माण
(B) ग्रामीण गरीबों के लिए बिजली की उपलब्धता
(C) चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता
(D) गरीबों के लिए बीमा योजना

Q. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को (महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर) कितनी राशि दी जाती है ?

(A) ₹ 10,000
(B) ₹ 15,000
(C) ₹ 20,000
(D) ₹ 5,000

Q. आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार राज्य के आर्थिक विकास के सन्दर्भ में निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं ?

(a) सकल राज्य घरेलू उत्पाद के अनुसार वृद्धि दर, स्थिर कीमतों (2011-12) पर वर्ष 2020-21 में 4.11% है।
(b) सकल राज्य मूल्यवर्धन में स्थिर कीमतों (2011-12) पर क्षेत्रवार योगदान में वर्ष 2020-21 में सेवाओं का योगदान 42.40% है।
(c) वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा, सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.77% रहा है
(d) सकल राज्य मूल्यवर्धन में, कृषि क्षेत्र का योगदान स्थिर कीमतों पर न्यूनतम रहा है।

(A) (b) तथा (d)
(B) (b) तथा (c)
(C) (a), (c) तथा (d)
(D) केवल (a)

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago