राज्य सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए अनिवार्य सेवा अधिरोपित कर सकता है। ऐसी सेवा अधिरोपित करने में राज्य निम्नांकित में से किस आधार समूह पर कोई विभेद नहीं कर सकता है ?

(A) धर्म, मूलवंश, जाति या वर्ग
(B) लिंग, धर्म, मूलवंश या जाति
(C) मूलवंश, जाति, उद्भव, जन्मस्थान
(D) धर्म, मूलवंश, उद्भव, निवास

 

Q. निम्न में से केन्द्र सरकार की कौन सी योजना असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों हेतु केन्द्रित नहीं है ?

(A) स्वावलम्बन स्कीम
(B) अटल पेन्शन योजना
(C) दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना
(D) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

Q. राजस्थान की निम्न बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं को उनकी सम्बन्धित संस्थाओं के साथ सुमेलित कीजिए :

(a) वानिकी एवं जैवविविधता परियोजना चरण-II (i) NDB
(b) राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II (ii) ADB
(c) राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम-I (ii) WB
(d) रेगिस्तानी क्षेत्रों के लिए जल क्षेत्र पुनर्निर्माण परियोजना (iv) JICA

(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)

Q. राजस्थान की एम सेंड नीति 2021 का उद्देश्य है :

(A) नदी बजरी के निर्यात को बढ़ावा देना।
(B) प्रदेश के माइनिंग क्षेत्रों में खानों से निकलने वाले अपशिष्ट (वेस्ट) की समस्या का समाधान कराना।
(C) अन्य राज्यों की नदी बजरी के प्रयोग को रोकना।
(D) राज्य में निर्माण कार्यों में नदियों से प्राप्त बजरी के उपयोग को बढ़ाना ।

Q. लागत प्रेरित कारकों में से कौन सा मुद्रास्फीति का एक कारण नहीं है ?

(A) करों में वृद्धि
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था
(C) उत्पादन तथा पूर्ति में उच्चावचन
(D) तेल कीमतों में वृद्धि

Q. इन्सान को चन्द्रमा पर ले जाने वाला प्रथम अन्तरिक्ष-यान था

(A) लुना-9
(B) अपोलो-II
(C) अपोलो-I
(D) हीलियस-B

Q. नैनो-टेक्नोलॉजी का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) रिचर्ड फेमैन
(B) लिनस पॉलिंग
(C) आर्थर वैनबर्ग
(D) निकोला टेस्ला

Q. डी.एन.ए. फिंगरप्रिन्टिंग की तकनीक किसके द्वारा विकसित की गई थी ?

(A) लालजी सिंह एवं सहयोगी
(B) ई.एम. सदर्न एवं सहयोगी
(C) बी. वालेस एवं सहयोगी
(D) एलैक जैफरी एवं सहयोगी

Q. भारत के योजना आयोग को नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था :

(A) 1 जनवरी, 2015 को
(B) 1 जनवरी, 2016 को
(C) 1 जनवरी, 2017 को
(D) 1 जनवरी, 2014 को

Q. अपने निवेश के बदले में एक शेयरधारक प्राप्त करता है :

(A) लाभांश एवं बोनस शेयर
(B) निवेश पर ब्याज
(C) निवेश पर लाभ
(D) अवितरित लाभ

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago