रोबोटिक्स के सन्दर्भ में “PUMA” क्या है ?

(A) प्रोग्रामेबल यूस्ड मशीन टु असेंबल
(B) प्रोग्राम्ड यूटिलिटी मशीन फार असेंबली
(C) प्रोग्रामेबल यूनिवर्सल मशीन फार असेंबली
(D) प्रोग्राम्ड यूटिलिटी मशीन टु असेंबल

 

Q. राष्ट्रीय विषाणु-विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) पुणे
(B) हैदराबाद
(C) मुम्बई
(D) लखनऊ

Q. भारत ने किस देश के साथ नीली अर्थव्यवस्था (समुद्री संसाधन) पर सतत् विकास हेतु साझेदारी के लिए टास्क फोर्स का निर्माण किया है ?

(A) स्विट्ज़रलैंड
(B) नॉर्वे
(C) स्वीडन
(D) फ्रांस

Q. आम की नीलम एवम् अल्फाँसों के मध्य क्रास से किस संकर किस्म के फल का विकास होता है ?

(A) आम्रपाली
(B) दशहरी
(C) रत्ना
(D) बादामी

Q. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जननी सुरक्षा योजना के मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) माता एवम् शिशु की मृत्यु दर को कम करना
(B) आमजन को सुरक्षित शारीरिक सम्बंधों के लिए बढ़ावा देना
(C) विधवा महिला को पेंशन उपलब्ध करवाना
(D) गरीब लोगों को आश्रय उपलब्ध करवाना

Q. 19 वीं शताब्दी के मध्य में भारतीय राष्टवाद भ्रूणावस्था में थी।’ इस तथ्य को मानने वाले इतिहासकार

(A) डॉ. आर. सी. मजूमदार और डॉ. एस. एन. सेन
(B) सर जेम्स आउट्रम और डब्ल्यू. टेलर
(C) टी. आर. होम्स और एल. ई. आर. रीज
(D) सर जान लारेन्स और सीले

Q. 1857 में लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र ‘टाइम्स’ के संवाददाता कौन थे, जिन्होंने लिखा था ‘उत्तरी भारत में गोरे आदमी की गाड़ी को कोई भी मित्रतापूर्ण दृष्टि से नहीं देखता था’ ?

(A) डब्ल्यू. एच. रसल
(B) राबर्ट पील
(C) ग्लेडस्टन
(D) पामर्टन

Q. भारत की आत्मनिर्भर समाज व्यवस्था का वर्णन करते हुए किसने कहा कि भारत की ग्राम व्यवस्था छोटे छोटे गणतन्त्र है’ ?

(A) चार्ल्स मैटकाफ
(B) बर्क
(C) मिल
(D) कनिंघम

Q. 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने राज्य और संघीय क्षेत्रों की स्थापना की गई ?

(A) 14 राज्य, 6 संघीय क्षेत्र
(B) 18 राज्य, 9 संघीय क्षेत्र
(C) 22 राज्य, 8 संघीय क्षेत्र
(D) 21 राज्य, 7 संघीय क्षेत्र

Q. भारतीय रियासतों के शासकों के विशेष अधिकारों और प्रिवी पर्सी की समाप्ति कब की गई ?

(A) 1950
(B) 1949
(C) 1962
(D) 1971

Q. किस संगठन ने “व्योमित्र’ नाम के भारतीय रोबोट को विकसित किया ?

(A) सी-डैक, पुणे
(B) इसरो
(C) टी. आई. एफ. आर.
(D) डी. आर. डी. ओ.

Q. गार्टनर के अनुसार, 4-चरण परिपक्वता मॉडल को क्रम में व्यवस्थित किया जा सकता है

(A) लेन-देन, सहभागिता, परिवर्तन और सूचना
(B) सूचना, परिवर्तन, सहभागिता और लेन-देन
(C) लेन-देन, सूचना, सहभागिता और परिवर्तन
(D) सूचना, सहभागिता, लेन-देन और परिवर्तन

Q. एक सामाजिक नेटवर्क के रूप में प्रतिनिधित्व किया जा सकता है

(A) ग्राफ
(B) ट्री
(C) स्टार
(D) रिंग

Q. IPv6 प्रोटोकॉल IP पते को परिभाषित करता है

(A) 32 बिट
(B) 64 बिट
(C) 128 बिट
(D) 256 बिट

Q. यह वरीयताओं को एकत्रित करके उपयोगकर्ता के हितों के बारे में स्वचालित पूर्वानुमान बनाने की एक विधि है

(A) सोशल नेटवर्किंग
(B) सोशल लक्ष्यीकरण
(C) सहयोगात्मक प्रकाशन
(D) सहयोगात्मक फिल्टरिंग

Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर न्यूनतम रही है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैण्ड
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब जी

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago