‘लम्पिया – धूरा’ दर्रा जोड़ता है :

(A) पिथौरागढ़ एवं तिब्बत को
(B) पिथौरागढ़ एवं नेपाल को
(C) पिथौरागढ़ एवं चमोली को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Q. वह दर जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक (भारतीय रिजर्व बैंक) धन की किसी भी कमी की स्थिति में वाणिज्यिक बैंकों को धन उधार देता है वह निम्न को संदर्भित करता है

(A) रिवर्स रेपो दर
(B) बैंक दर
(C) रेपो दर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समाजीकरण की एजेंसी नहीं है ?

(A) एक परिवार
(B) समकक्ष व्यक्तियों का समूह
(C) पुस्तकें
(D) खरीदारी

Q. व्हिस्की से भरे एक जार में 40% अल्कोहल है। इस व्हिस्की के एक हिस्से को दसरे से बदल दिया जाता है जिसमें 19% अल्कोहल था और अब अल्कोहल का प्रतिशत 26 पाया गया। बदले गए व्हिस्की की मात्रा है

(A) ⅖
(B) ⅔
(C) ⅓
(D) ⅗

Q. कटला मछलियाँ हैं

(A) बॉटम फ़ीडर
(B) भूतल फ़ीडर
(C) मध्य फ़ीडर
(D) सभी स्तरों पर फ़ीडर

Q. लड़कों की एक पंक्ति में, कपिल दाएँ से आठवाँ और निकुंज बाएँ से बारहवाँ है। जब निकुंज और कपिल अपने स्थान आपस में बदलते हैं, तो निकुंज बाएँ से 21वाँ हो जाता है। निम्नलिखित में से कपिल का स्थान दाएँ से कौन-सा होगा?

(A) 8th
(B) 21st
(C) 17th
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q. शब्द इंटरनेट दो शब्दों ____ से व्युत्पन्न है।

(A) इंटरकम्यूनिकेशन और नेटवर्क्स
(B) इंटरफेस और नेटवर्क्स
(C) इंटरकनेक्शन और नेटवर्क्स
(D) इंटरनल और नेटवर्क्स

Q. रिज़र्व बैंक ने महात्मा गांधी शृंखला में बैंक नोट कब से जारी किए हैं ?

(A) 1974
(B) 1996
(C) 1951
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. ‘रिसोर्गिमेंटो’ समाचार पत्र किसने प्रकाशित किया ?

(A) जोसेफ मन्जिनी
(B) जोसेफ रीवाल्ही
(C) काउंट डी-कानोर
(D) विक्टर एमान्युएल-II

Q. प्रतिरोध R वाला एक तार का टुकड़ा पाँच बराबर भागों में काटा गया है। फिर इन भागों को समांतर में जोड़ा गया है। यदि इस संयोजन का समतुल्य प्रतिरोध R है, तो R/R का अनुपात है

(A) 1/25
(B) 5
(C) 25
(D) ⅕

Q. प्रश्न चिह के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
1, 5, 17, 53, 161,?

(A) 479
(B) 482
(C) 481
(D) 485

Q. दोहरा निषेचन किन पौधों का नियम है ?

(A) ब्रायोफाइट्स
(B) टेरिडोफाइदस
(C) कवक
(D) एंजियोस्पर्मस

Q. ____में यूजनेट न्यूजगुप्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मेल दिखने लगे।

(A) 1970s
(B) 1980s
(C) 1960s
(D) 1990s

Q. भारत के राष्ट्रपति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. राष्ट्रपति राज्य का मुखिया होते हैं।
II. राष्ट्रपति केवल नाममात्र की शक्तियों का प्रयोग करते हैं।
नीचे दिए गए सही विकल्प का चयन करें।

(A) केवल कथन I सही है।
(B) कथन I और II दोनों सही हैं
(C) केवल कधन II सही है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. आईटी अधिनियम 2000 में कितनी अनुसूचियाँ है ?

(A) 3
(B) 6
(C) 4
(D) 2

Q. यदि 12276 ÷ 1.55 = 7920, तो 122.76 ÷ 15.5 का मान होगा

(A) 7.92
(B) 79.02
(C) 7.092
(D) 79.2

Q. कैंथ्रोफिली क्या है ?

(A) भंग द्वारा परागण
(B) चमगादड़ द्वारा परागण
(C) पक्षियों द्वारा परागण
(D) घोंघे द्वारा परागण

Q. अगर आप आज 1 रुपये बचाते हैं, तो कल 2 और अगले दिन रु.4 और इसी तरह दो सप्ताह बाद आपको कुल बचत होंगे

(A) रु. 16,300
(B) रु. 16,383
(C) रु. 18,300
(D) इनमें से कोई नहीं // रु. 16,384

Q. हरियाणा के किस जिले में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय स्थित है?

(A) हिसार
(B) करनाल
(C) गुरुग्राम
(D) भिवानी

Q. पंकज आडवाणी ने अपना _____ विश्व खिताब IBSF 6-रेड स्नूकर विश्व कप को जीतकर हासिल किया।

(A) 21st
(B) 23rd
(C) 22nd
(D) 24th

Q. प्लिनी की प्रसिद्ध कृति क्या है ?

(A) नैचुरल हिस्टोरिया
(B) सि-यु-कि
(C) इंडिका
(D) पेरिप्लस ऑफ एरिथ्रियन सी

Q. [x2-ax-(a + 1)] और [ax2-x-(a + 1)] का महत्तम समापवर्तक है

(A) (x + 1)
(B) (x + a – 1)
(C) (x – 1)
(D) (x – a – 1)

Q. भारतीय संविधान के संघ सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रशासनिक विषय उल्लिखित नहीं है ?

(A) रक्षा
(B) बैंकिंग
(C) पुलिस
(D) विदेश मामले

Q. 40 विद्यार्थियों की कक्षा में 12 ने अंग्रेजी और जर्मन दोनों के लिए नामांकन किया । 22 ने जर्मन के लिए नामांकन किया । यदि कक्षा के विद्यार्थियों का नामांकन दो में से कम से कम एक विषय के लिए हुआ है, तो कितने विद्यार्थियों ने केवल अंग्रेजी के लिए नामांकन किया, जर्मन के लिए नहीं ?

(A) 30
(B) 18
(C) 10
(D) 28

Q. एंजाइम उत्प्रेरित अभिक्रिया के लिए उपयुक्त मानव शरीर तापमान है

(A) 273K
(B) 360K
(C) 290K
(D) 310K

Q. यदि ‘I am young’ को ‘2 4 7’ और ‘Sheetal is young’ को ‘6 1 4′ और ‘I like Sheetal’ को ‘5 7 6’ लिखा जाता है, तो I को लिखा जाता है

(A) 4
(B) 5
(C) 2
(D) 7

Q. विकासशील भ्रूण भी अपशिष्ट पदार्थ उत्पन्न करता है, जो _______ के माध्यम से माँ के रक्त में उनको स्थानांतरित द्वारा हटाए जा सकते हैं।

(A) अपरा
(B) गर्भाशय
(C) मूत्रमार्ग
(D) गुदा

Q. 5 क्रमिक संख्याओं का औसत n है। यदि अगली दो संख्याओं को जोड़ दिया जाए, तो 7 संख्याओं का औसत

(A) 2 बढ़ जाएगा
(B) समान रहेगा
(C) 1 बढ़ जाएगा
(D) 1.4 बढ़ जाएगा

Q. _____ एक प्रणाली है जो इंटरनेट पर उपलब्ध बड़ आंकडों को एक साधारण और निरंतर व्यवस्थित करने का तरीका उपलब्ध कराती है।

(A) वेब ब्राउजर
(B) वेब साइट
(C) वेब सर्वर
(D) हाइपरटेक्स्ट

Q. समाजीकरण लोगों को _____ में मदद करता है।

(A) अपने सामाजिक संसार में सफलतापूर्वक कार्य करने के लिए
(B) (A) और (C) दोनों
(C) उन विश्वासों, मूल्यों और मानदंडों को अपनाने के लिए जो इसकी गैर-भौतिक संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं
(D) अंतर्मुखी और बहिर्मुखी के बीच अंतर जानने के लिए

Q. अंतराष्ट्रीय न्यायालय (ICI) कहाँ पर स्थित है ?

(A) हेग
(B) चीन
(C) न्यूयार्क
(D) पेरिस

English Language

Q. In the following question a sentence has been given in Direct/Indirect Speech. Out of the four given alternative, select the one which best expresses the same sentence in Indirect/Direct Speech
“Call the first witness, said the Judge.

(A) The Judge commands to call the first witness
(B) The Judge commanded to called the first witness
(C) The Judge pleaded to call the first witness
(D) The Judge commanded to call the first witness

Q. Fill in the blank with appropriate words from the alternatives given below them.
You can go _____ you like.

(A) Where
(B) Whither
(C) Wherever
(D) Whence

Q. Give one-word substitute for the following. Beyond the power or laws of nature.

(A) Superlative
(B) Surmise
(C) Supernatural
(D) Superfluous

Q. Fill in the blank with appropriate phrasal verb from the alternatives given below them.
He _____ his views before the audience.

(A) set on
(B) set forth
(C) set up
(D) set in

Q. Choose the right synonym of the word given in capital letter from the alternatives given below it.
AFFLICTION

(A) Foreign
(B) Idolised
(C) Distress
(D) Ridiculo

हिन्दी भाषा

Q. जिन स्वरों के उच्चारण में दीर्घ स्वरों से भी अधिक समय लगता है, वे _______ कहलाते हैं।

(A) प्लुत स्वर
(B) हस्व स्वर
(C) दीर्घ स्वर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. विशेष्य के साथ विशेषण का प्रयोग ____ प्रकार में होता है।

(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं भेद हैं।

Q. क्रिया विशेषण के ____ भेद हैं।

(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. ‘निम्नलिखित’ शब्द का सही अर्थ है

(A) नीचे लिखा गया
(B) जिसे गुप्त रखा जाये
(C) ऊपर लिखा गया
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. हिन्दी वर्णमाला में कुल कितने स्वर हैं ?

(A) 9
(B) 11
(C) 10
(D) 13

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago