लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करेगा ?

(A) भारत के राष्ट्रपति को
(B) भारत के प्रधानमंत्री को
(C) भारत के उप-राष्ट्रपति को
(D) लोक सभा के उपाध्यक्ष को

 

Q. मार्च, 2021 में बंद किया गया तालचर थर्मल पॉवर प्लान्ट अवस्थित है –

(A) कर्नाटक में
(B) ओडिशा में
(C) केरल में
(D) तमिलनाडु में

Q. ‘अल-अक्शा मस्जिद’ स्थित है –

(A) काबुल में
(B) जेरूसलेम में
(C) गाजा पट्टी में
(D) इस्तांबुल में

Q. मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का मुख्यालय स्थापित किया जाना प्रस्तावित है :

(A) जोधपुर में
(B) पाली में
(C) बाड़मेर में
(D) उदयपुर में

Q. राजस्थान में मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :
A. योजना के तहत कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे को ₹1 लाख तत्काल सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
B. ऐसे अनाथ बच्चे को 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह ₹ 3,500 दिए जाएंगे। सही विकल्प चुनिए :

(A) केवल A सत्य है।
(B) केवल B सत्य है।
(C) न तो A, न ही B सत्य है।
(D) दोनों कथन A तथा B सत्य हैं।

Q. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान में प्रारम्भ की गई

(A) 1 मई, 2021 को
(B) 1 मई, 2020 को
(C) 31 दिसम्बर, 2020 को
(D) 1 फरवरी, 2021 को

Q. “कोविसेल्फ” क्या है ?

(A) डॉ. रेड्डीज लेब द्वारा विकसित नई कोविड 19 वैक्सीन ।
(B) टीकाकरण के पंजीयन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा बनाया गया पोर्टल ।
(C) डी.आर.डी.ओ. द्वारा विकसित कोविड 19 रोधी औषधि ।
(D) कोविड-19 के लिए रेपिड एन्टीजन परीक्षण किट

Q. आई.टी. नियम, 2021 में ट्रेसेबिलिटी प्रावधान क्या है ?

(A) जी.पी.एस. आधारित व्यवस्था, जो सड़क पर प्रत्येक वाहन को चिह्नित करेगा।
(B) किसी सूचना के प्रथम निर्गतकर्ता की पहचान प्रदान करने की सोशल मीडिया मंचों की विधिक जिम्मेदारी ।
(C) एक अद्वितीय डिजिटल पहचान चिह्न जो प्रत्येक डिजिटल यंत्र पर उसकी चोरी रोकने हेतु लगाया जाएगा।
(D) बेहतर संपदा कर संग्रहण हेतु भूमि एवं स्वामित्व की डिजिटल मैपिंग ।

Q. भारत द्वारा टोक्यो ओलम्पिक 2020 में जीते गए पदकों की संख्या है:

(A) सात
(B) आठ
(C) छः
(D) पाँच

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago