‘वह चला होगा।’ यह वाक्य किस काल से संबंधित है ?

(A) संदिग्ध भूत
(B) संदिग्ध वर्तमान
(C) संभाव्य भविष्यत्
(D) सामा

Q. किस विकल्प में सभी शब्द ‘पेड़’ के पर्यायवाची हैं ?

(A) विटप, द्रुम
(B) पुहुप, तरु
(C) रसाल, पादप
(D) वृक्ष, अरण्य

Q. किस विकल्प में परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं हैं ?

(A) ऊँट, करभ
(B) रात, यामिनी
(C) कपोत, पिक
(D) इच्छा, अभीप्सा

Q. किस वाक्य में ‘निपात’ का प्रयोग हुआ है ?

(A) मैं कल आ सकता हूँ।
(B) संभवत: वह आएगा।
(C) मुझे आने तो दो।
(D) वह पटना गया था।

Q. किस विकल्प में सभी विशेषण शब्द संज्ञा शब्दों से रचित हैं ?

(A) वार्षिक, निचला
(B) पीड़ित, दयनीय
(C) भीतरी, आपसी
(D) शिक्षित, कमाऊ

Q. निम्नलिखित में ‘नदी’ का पर्यायवाची नहीं है:

(A) तटिनी
(B) पयस्विनी
(C) आपगा
(D) सरसी

Q. किस विकल्प में समश्रुत-भिन्नार्थक शब्दों का अर्थ भेद सही नहीं है ?

(A) ऋत-ऋतु = सही/सच्चा – मौसम/वर्ष का एक भाग
(B) वसन-व्यसन = कपड़ा-बुरी लत
(C) शोथ-शोध = सूजन-शुद्धि संस्कार
(D) वृत-वृंद = समूह-डंठल

Q. किन समश्रुत शब्दों का अर्थ भेद सही नहीं है ?

(A) द्रव-द्रव्य = तरल-पदार्थ
(B) चिर-चीर = वस्त्र-दीर्घकाल
(C) स्रोत-श्रोत = धारा-कान
(D) हरण – हरिण = चुराना-मृग

Q. ‘परिच्छद-परिच्छेद’ शब्दों का सही अर्थ भेद है

(A) अनुभाग – आवरण
(B) सीमा – नौकर-चाकर
(C) काटना – साज-सामान
(D) आवरण – अनुभाग

Q. किस विकल्प के शब्द परस्पर विलोम नहीं हैं ?

(A) श्लाघनीय – प्रशंसनीय
(B) ऋत – अनृत
(C) सापेक्ष – निरपेक्ष
(D) साम्य – वैषम्य

Q. किस विकल्प में विलोम-शब्द-युग्म नहीं है ?

(A) सम्मुख – विमुख
(B) संग्रह – परिग्रह
(C) सघन – विरल
(D) ऋजु – वक्र

Q. निम्नलिखित में विलोम युग्म है :

(A) सुकर-दुष्कर
(B) मूढ़-विमूढ़
(C) विज्ञ-अभिज्ञ
(D) सामिष-आमिष

Q. ‘कही हुई बात को फिर-फिर कहना’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है

(A) वाचाल
(B) तार्किक
(C) पिष्टपेषण
(D) पूर्वग्रह

न्य भूत

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago