विशाखा बनाम राजस्थान सरकार प्रकरण में भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी विशाखा गाइडलाइन का सम्बन्ध है

(A) बाल अपराध
(B) महिला घरेलू हिंसा को रोकना
(C) यौन उत्पीड़न को रोकना
(D) महिला बेगारी प्रथा

 

Q. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :

(A) यहीं वे कारण हैं, जिनके कारण वह परेशान हैं।
(B) हमारे देश में अनेक रमणीक स्थल हैं।
(C) वे सब कालचक्र के पहिए के नीचे पिस गए।
(D) तेरी बात सुनते-सुनते कान पक गए। सपी

Q. ‘आदि-आदी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है :

(A) अभ्यस्त-आरंभ
(B) आरंभ-आदिवासी
(C) आरंभ-अभ्यस्त
(D) आदिवासी-आरंभ

Q. किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?

(A) अश्वमेध का घोड़ा पकड़ा गया।
(B) आपकी सौभाग्यवती कन्या का विवाह कब होगा।
(C) हरिश्चंद्र के समीप कोई सत्यवादी नहीं हुआ।
(D) वह पुत्रवत् प्रजा का पालन करता था।

Q. कौन सा वाक्य शुद्ध है ?

(A) मुझे शिक्षाप्रद कहानियों की पुस्तक चाहिए।
(B) वह पुस्तक जो आलमारी में रखी है, वह बहुत अच्छी है।
(C) बकरी को बारीक काटकर घास खिलाओ।
(D) यह बात जब मैं छोटा था, उस समय की है।

Q. कौन सा वाक्य शुद्ध नहीं है ?

(A) कहानी सुनकर हमें बहुत आनंद आया।
(B) हमें शुद्ध भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
(C) देश के सभी लोग एकजुट हैं।
(D) बेफालतू बात मत करो।

Q. “सिर मुंडाते ही ओले पड़ना’ मुहावरे का उपयुक्त भावार्थ है

(A) उत्सव के माहौल का गम में बदल जाना
(B) कार्यारंभ होते ही विघ्न पड़ना।
(C) अचानक बड़ी विपदा का आ जाना।
(D) आगे होकर परेशानी मोल लेना।

Q. ‘गागर में सागर भरना’ का भावार्थ है :

(A) छोटे बर्तन में बहुत अधिक पानी भरना।
(B) बहुत कम शब्दों में महत्त्वपूर्ण बात कहना।
(C) समुद्र से छोटे बर्तन में पानी लाना।
(D) असंभव कार्य करना।

Q. निम्नलिखित में गलत कथन है :

(A) अल्पविराम से अधिक और पूर्ण विराम से कम समय तक ठहरने के लिए अर्द्धविराम का प्रयोग किया जाता है।
(B) विषय विभाजन में क्रमसूचक अंकों या अक्षरों के साथ कोष्ठक का प्रयोग किया जाता है।
(C) जिन वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्दों का अर्थ संबंधवाचक शब्दों जैसा होता है, उनके अंत में प्रश्नवाचक चिह्न लगाया जाता है।
(D) वाक्य के अंत में, प्रश्नसूचक या विस्मयसूचक चिह्न आने पर पूर्ण विराम नहीं लगाया जाता है।

Q. ‘मां ने बच्चों के झगड़े को ___ पड़ोसियों में सिर फुटौवल करवा दी। उक्त वाक्य के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा

(A) तिल का ताड़ बनाकर
(B) घाव पर नमक छिड़ककर।
(C) मीन-मेख निकालकर
(D) पानी में आग लगाकर

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago