सुभाषचन्द्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का संबोधन किया था

(A) 16 जुलाई, 1944 को
(B) 6 जुलाई, 1944 को
(C) 16 जुलाई, 1945 को
(D) 6 जुलाई, 1945 को

 

Q. किस विकल्प में विलोम-शब्द-युग्म नहीं है ?

(A) सम्मुख – विमुख
(B) संग्रह – परिग्रह
(C) सघन – विरल
(D) ऋजु – वक्र

Q. निम्नलिखित में विलोम युग्म है :

(A) सुकर-दुष्कर
(B) मूढ़-विमूढ़
(C) विज्ञ-अभिज्ञ
(D) सामिष-आमिष

Q. ‘कही हुई बात को फिर-फिर कहना’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है

(A) वाचाल
(B) तार्किक
(C) पिष्टपेषण
(D) पूर्वग्रह

Q. निम्नलिखित में से किस वाक्य में ‘संप्रदान कारक’ के परसर्ग (विभक्ति चिह्न) का प्रयोग हुआ है ?

(A) उस जगह एक सभा होने जा रही है।
(B) लड़का अब अपने पाँव से चलता है।
(C) वह घर से बाहर आया।
(D) राम के हित लक्ष्मण वन गए थे।

Q. ‘जिसका आचरण अच्छा हो’ – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा

(A) सदाचारी
(B) साधु
(C) सज्जन
(D) सद्भावी

Q. ‘ऐसा रोग जो छूने मात्र से फैलता हो’ – के लिए सार्थक शब्द होगा :

(A) घातक रोग
(B) असाध्य रोग
(C) चर्म रोग
(D) संक्रामक रोग

Q. ‘ज्ञान प्राप्ति की इच्छा रखने वाला’ – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है

(A) पिपासु
(B) जिज्ञासु
(C) संन्यासी
(D) तपस्वी

Q. कौन सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होता है।

(A) होश
(B) आँसू
(C) बाल
(D) आकाश

Q. किस वाक्य में ‘मध्यमपुरुष’ का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) इस विषय में आपकी क्या राय है?
(B) हम अपने आपको भूल गए।
(C) यह बात आप ही कह दीजिए।
(D) आपको यही उचित लगता है, तो ठीक है।

Q. ‘हिमालय से अनेक नदियाँ निकलती हैं।’ इस वाक्य में किस कारक के परसर्ग का प्रयोग हुआ ।

(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) संबंध कारक

Q. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द स्त्रीलिंग हैं ?

(A) साथी, घी, शक्कर
(B) इमली, चाँदी, लौकी
(C) भलाई, हलवाई, ईसाई
(D) हाथी, बालू, आलू

Q. किस विकल्प में कोई भी शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?

(A) पानी, ज्ञानी, नानी
(B) प्रतिपदा, मंगलवार, टोपी
(C) नींबू, दही, केला
(D) नदी, झील, सरोवर

Q. ‘आवृत्तिमूलक पक्ष’ से संबंधित वाक्य है

(A) वह स्कूल जाता है।
(B) बच्ची सो चुकी है।
(C) बालक पुस्तक पढ़ रहा है।
(D) मोहन अध्यापक है।

Q. ‘कर्तृवाच्य’ से संबंधित वाक्य है

(A) किसान द्वारा फसल काट ली गई।
(B) लड़का पढ़ रहा है।
(C) यह बात उससे पता चली।
(D) चोर पकड़ा गया है।

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago