(A) लाल सागर से काला सागर
(B) भूमध्य सागर से काला सागर
(C) भूमध्य सागर से लाल सागर
(D) अंध महासागर से प्रशांत महासागर
Q. . भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यों के उच्च न्यायालयों को मूल अधिकारों के प्रवर्तन का अधिकार देता है ?
(A) अनुच्छेद-124
(B) अनुच्छेद-226
(C) अनुच्छेद-229
(D) अनुच्छेद-32
Q. नागोया औद्योगिक प्रदेश है :
(A) चीन का
(B) दक्षिण कोरिया का
(C) मलेशिया का
(D) जापान का
Q. विश्व के किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन-2002 का आयोजन किया गया था ?
(A) टोक्यो
(B) जोहान्सबर्ग
(C) लंदन
(D) रियो डी जेनेरो
Q. 1935 के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नहीं है ?
(A) एक अखिल भारतीय संघ
(B) प्रान्तों में स्वायत्तता
(C) प्रान्तों में द्वैध शासन की शुरुआत
(D) केन्द्र में द्वैध शासन
Q. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में विधान परिषद् की संरचना का उल्लेख है ? .
(A) 171
(B) 172
(C) 173
(D) 170 .
Q. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
I. ग्राम पंचायत का गठन 1. अनुच्छेद 50
II. समान नागरिक संहिता 2. अनुच्छेद 48
III. कृषि और पशुपालन 3. अनुच्छेद 40
IV. न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण 4. अनुच्छेद 44
(A) 4 3 2 1
(B) 2 3 1 4
(C) 1 2 3 4
(D) 3 4 2 1
Q. किस संविधान संशोधन द्वारा मन्त्रिपरिषद् की संख्या लोक सभा की कुल सदस्य संख्या के 15 प्रतिशत तक सीमित कर दी गई ?
(A) 89वाँ संशोधन 2001
(B) 91वाँ संशोधन 2003
(C) 91वाँ संशोधन 2002
(D) 93वाँ संशोधन 2003
Q. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किस अधिनियम के अन्तर्गत किया गया ?
(A) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1992
(B) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993
(C) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1995
(D) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1991
Q. निम्नांकित में से कौन पद ग्रहण करने से पूर्व राजस्थान के राज्यपाल के समक्ष पद की शपथ लेता है/ लेते हैं ?
(A) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष
(B) राजस्थान का लोकायुक्त
(C) राज्य निर्वाचन आयुक्त
(D) राजस्थान का महाधिवक्ता
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल (A) और (B)
(B) केवल (A), (B) और (C)
(C) (A), (B), (C) और (D)
(D) केवल (A)
Q. भारतीय संसद का गठन भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(A) अनुच्छेद 80
(B) अनुच्छेद 81
(C) अनुच्छेद 83
(D) अनुच्छेद 79
Q. निम्नांकित में से किस राज्य में अनुच्छेद 356 सबसे अधिक बार (जुलाई, 2021 तक) लागू किया गया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) मणिपुर
Q. राजस्थान उच्च न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन अन्य राज्यों के उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायमूर्ति नहीं रहा है ?
(A) प्रकाश टाटिया
(B) एन.एन. माथुर
(C) नगेन्द्र कुमार जैन
(D) राजेश बालिया
Q. निम्नांकित में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एवं अध्यक्ष दोनों रहे हैं ?
(A) यतीन्द्र सिंह
(B) डी.डी. चौहान
(C) देवेन्द्र सिंह
(D) एन.के. बैरवा
Q. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नहीं रहे हैं ?
(A) जस्टिस प्रकाश टाटिया
(B) जस्टिस जगत सिंह
(C) जस्टिस एस. सगीर अहमद
(D) जस्टिस एन.के. जैन
Q. निम्नांकित में से किस मुख्यमंत्री के त्यागपत्र देने के पश्चात् बरकतुल्लाह खान को राजस्थान का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया ?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) शिवचरण माथुर
(C) हरिदेव जोशी
(D) टीका राम पालीवाल
Q. राजस्थान विधान सभा में अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अविलम्बनीय मामलों में निम्नांकित में से कौन अध्यक्ष की ओर से विधेयक को प्रमाणित कर सकता है ?
(A) संसदीय कार्य मंत्री
(B) विधान सभा का सचिव
(C) संसदीय सचिव
(D) उपाध्यक्ष SE
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक साख नियंत्रण का गुणात्मक उपकरण है ?
(A) रेपो दर
(B) खुले बाजार की क्रियाएँ
(C) मार्जिन आवश्यकताएँ
(D) बैंक दर
Q. मानव विकास प्रतिवेदन 2020 के अनुसार भारत का लैंगिक विकास सूचकांक है :
(A) 0.642
(B) 0.688
(C) 0.820
(D) 0.488
Q. निम्न में से कौन सा गरीबी का कारण नहीं है ?
(A) सामाजिक समावेश
(B) बेरोजगारी
(C) ऋणग्रस्तता
(D) आर्थिक असमानता
Q. सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (BADP) राजस्थान के किन चार सीमावर्ती जिलों के 16 ब्लॉकों में कार्यान्वित किया गया है ?
(A) धौलपुर, भरतपुर, अलवर, झुन्झुनू
(B) बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर
(C) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(D) झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर, करौली
Q. निम्न में से कौन सा एक सरकारी बजट का उद्देश्य नहीं है ?
(A) आर्थिक स्थिरता.
(B) सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि
(C) घाटे का बजट
(D) आय एवं सम्पत्ति का पुनर्वितरण
Q. निम्नलिखित में से कौन सी एक राष्ट्रीय आय के मापन की समस्या नहीं है ?
(A) त्रुटिपूर्ण अभिलेख
(B) व्यक्तियों की आय में अंतर
(C) बहिष्करण और समावेश की समस्या
(D) दोहरी गणना
Q. राजस्थान में ‘जीवन धारा योजना’ का सम्बन्ध है :
(A) सिंचाई कुओं का निर्माण
(B) ग्रामीण गरीबों के लिए बिजली की उपलब्धता
(C) चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता
(D) गरीबों के लिए बीमा योजना
Q. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को (महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर) कितनी राशि दी जाती है ?
(A) ₹ 10,000
(B) ₹ 15,000
(C) ₹ 20,000
(D) ₹ 5,000
Q. आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार राज्य के आर्थिक विकास के सन्दर्भ में निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं ?
(a) सकल राज्य घरेलू उत्पाद के अनुसार वृद्धि दर, स्थिर कीमतों (2011-12) पर वर्ष 2020-21 में 4.11% है।
(b) सकल राज्य मूल्यवर्धन में स्थिर कीमतों (2011-12) पर क्षेत्रवार योगदान में वर्ष 2020-21 में सेवाओं का योगदान 42.40% है।
(c) वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा, सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.77% रहा है
(d) सकल राज्य मूल्यवर्धन में, कृषि क्षेत्र का योगदान स्थिर कीमतों पर न्यूनतम रहा है।
(A) (b) तथा (d)
(B) (b) तथा (c)
(C) (a), (c) तथा (d)
(D) केवल (a)
Q. निम्न में से केन्द्र सरकार की कौन सी योजना असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों हेतु केन्द्रित नहीं है ?
(A) स्वावलम्बन स्कीम
(B) अटल पेन्शन योजना
(C) दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना
(D) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
Q. राजस्थान की निम्न बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं को उनकी सम्बन्धित संस्थाओं के साथ सुमेलित कीजिए :
(a) वानिकी एवं जैवविविधता परियोजना चरण-II (i) NDB
(b) राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II (ii) ADB
(c) राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम-I (ii) WB
(d) रेगिस्तानी क्षेत्रों के लिए जल क्षेत्र पुनर्निर्माण परियोजना (iv) JICA
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
Q. राजस्थान की एम सेंड नीति 2021 का उद्देश्य है :
(A) नदी बजरी के निर्यात को बढ़ावा देना।
(B) प्रदेश के माइनिंग क्षेत्रों में खानों से निकलने वाले अपशिष्ट (वेस्ट) की समस्या का समाधान कराना।
(C) अन्य राज्यों की नदी बजरी के प्रयोग को रोकना।
(D) राज्य में निर्माण कार्यों में नदियों से प्राप्त बजरी के उपयोग को बढ़ाना ।
Q. लागत प्रेरित कारकों में से कौन सा मुद्रास्फीति का एक कारण नहीं है ?
(A) करों में वृद्धि
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था
(C) उत्पादन तथा पूर्ति में उच्चावचन
(D) तेल कीमतों में वृद्धि
Q. इन्सान को चन्द्रमा पर ले जाने वाला प्रथम अन्तरिक्ष-यान था
(A) लुना-9
(B) अपोलो-II
(C) अपोलो-I
(D) हीलियस-B
Q. नैनो-टेक्नोलॉजी का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) रिचर्ड फेमैन
(B) लिनस पॉलिंग
(C) आर्थर वैनबर्ग
(D) निकोला टेस्ला
Q. डी.एन.ए. फिंगरप्रिन्टिंग की तकनीक किसके द्वारा विकसित की गई थी ?
(A) लालजी सिंह एवं सहयोगी
(B) ई.एम. सदर्न एवं सहयोगी
(C) बी. वालेस एवं सहयोगी
(D) एलैक जैफरी एवं सहयोगी
Q. भारत के योजना आयोग को नीति आयोग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था :
(A) 1 जनवरी, 2015 को
(B) 1 जनवरी, 2016 को
(C) 1 जनवरी, 2017 को
(D) 1 जनवरी, 2014 को
Q. अपने निवेश के बदले में एक शेयरधारक प्राप्त करता है :
(A) लाभांश एवं बोनस शेयर
(B) निवेश पर ब्याज
(C) निवेश पर लाभ
(D) अवितरित लाभ
(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…
1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट 3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…
1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…
1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…
1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…
1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…