हरियाणा में सुर सम्मान पुरस्कार ___________ क्षेत्र में दिया जाता है।

(A) सिनेमा
(B) खेल
(C) साहित्य
(D) कृषि

 

Q. ‘भारतीय जीवविज्ञान आँकड़ा केंद्र (IBDC) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करो।

I. यह भारत में जीवविज्ञान का प्रथम राष्ट्रीय कोष है।
II. यह क्षेत्रीय जैवप्रौद्योगिकी केंद्र (RCB), फरीदाबाद मैं राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC), भारत के साथ सहयोग में स्थापित किया जा रहा है। निम्न में से सही विकल्प चुनें:

(A) कथन I और II दोनों सही हैं
(B) केवल कथन I सही है
(C) कथन I और II दोनों गलत है
(D) केवल कथन I सही है

Q. फोल्डर के सभी फाइलों का चयन करने के लिए आप ……………… कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं।

(A) Ctrl + Shift + A
(B) Ctrl + A
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + Shift + B

Q. दिए गए दो कथनों को सत्य मानते हुए सही विकल्प का चुनाव करें।

कथन:
1. कुछ शिक्षक विद्यार्थी हैं।
2. सभी विद्यार्थी लड़कियाँ हैं ।
निष्कर्ष :
I. सभी शिक्षक लड़किया है।
II. कुछ लड़कियां शिक्षक हैं।
III. कुछ लड़कियाँ विद्यार्थी हैं।
IV. सभी विद्यार्थी शिक्षक हैं।

(A) सभी अनुसरण करते हैं
(B) केवल । अनुसरण करता है
(C) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(D) केवल I, II, III अनुसरण करते हैं

Q. केसरा राम ने अपने लघु कहानियों के किस संकलन हेतु 2020 का “पंजाबी साहित्य के लिए घहन पुरस्कार” जीता है ?

(A) रानी टाट
(B) जकारी
(C) जननी पौड़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. भारतीय सरकारी एजेंसी जो आपराधिक आँकडों को एकत्रित काने और विश्लेषित करने के लिए उत्तरदायी है

(A) उपभोक्ता विनीय सरक्षण ब्यूरो
(B) राष्ट्रीय स्वचालित अंगुलिछाप पहचान प्रणाली
(C) राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. पाँच वर्ष पूर्व, विनय की आयु, विकास की आयु के ⅓ थी और विनय की आयु अब 17 वर्ष है । विकास की वर्तमान आयु है

(A) 36 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 51 वर्ष
(D) 41 वर्ष

Q. वायरलेस नेटवर्क में, हब फंक्शन को वायरलेस राउटर द्वारा किया जाता है, कभी-कभी इसे ……………….. कहा जाता है।

(A) मॉडेम
(B) बेस स्टेशन
(C) अडैप्टर
(D) स्विच

Q. ………………. बिट्स की अधिकतम संख्या है, जिसे एक माइक्रोप्रोसेसर एक बार में प्रोसेस कर सकता है।

(A) घड़ी की गति
(B) शब्द का आकार
(C) डेटा का आकार
(D) मेमोरी का आकार

Q. हरियाणा महिला विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) नेहा गोयल
(B) बबीता फोगाट
(C) विनेश फोगाट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. ………………….. आसानी से समझे जाने योग्य डोमेन नामों को आई.पी, पतों में अनूदित करता है।

(A) होस्टिंग कंपनी
(B) आई.पी. सर्वर
(C) डोमेन नाम सर्वर (डी.एन.एस.)
(D) इंटरनेट सेवा प्रदाता

Q. यदि + का अर्थ ×, – का अर्थ +, × का अर्थ – और ÷ का अर्थ + है, तो 9 + 8 ÷ 8 – 49 = ?

(A) 26
(B) 65
(C) 11
(D) 17

Q. हरियाणा पुलिस का आदर्श वाक्य है.

(A) सेवा ही लक्ष्य
(B) सेवा सुरक्षा सहयोग
(C) परित्राणाय साधूनाम
(D) सद्रक्षणाय खलनिग्रहणाय

Q. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस नए विभाग का गठन हुआ ?

(A) खाद्य एवं औषधि प्रशासन
(B) नागरिक संसाधनों की सूचना
(C) मुख्य विद्युत निरीक्षक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. जयेश की उम्र अनिल से उतनी ही कम है जितनी प्रशांत से अधिक है। यदि अनिल और प्रशांत की उम्र का योग 48 वर्ष है, तो जयेश की उम्र कितनी है?

(A) 30 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए।
देश : राष्ट्रपति : : राज्य:?

(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) लेफ्टिनेंट
(D) राज्यमंत्री

Q. . ……………….. एक विशेष प्रकार की मेमोरी है, जो RAM और ROM दोनों की तरह काम करती है।

(A) फ्लैश मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) सेकेंडरी मेमोरी
(D) रजिस्टर मेमोरी

Q. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के इस बिल का साक्षरता दर सर्वाधिक है

(A) गुरुग्राम
(B) भिवानी
(C) फरीदाबाद
(D) पंचकूला

Q. 105, 85, 60, 30, 0, -45, -90 में गलत पद चुनिए ।

(A) 60
(B) 0
(C) -45
(D) 85

Q. नए ब्रिटेन का प्रतीक – ब्रिटिश ध्वज

(A) ताएगुकगि
(B) यूनियन जैक
(C) मेपल लीफ फ्लैग
(D) ओल तोरी

Q. हरियाणा पुलिस ……………………. हरियाणा सरकार के अंतर्गत आती है।

(A) जनसंबंध विभाग
(B) गृह विभाग
(C) सामाजिक कल्याण विभाग
(D) वित्त विभाग

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago