हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल कौन थे?

(A) धर्म विरा
(B) धनिक लाल मंडल
(C) आर.एस. नरूला
(D) बीएन चक्रवर्ती

 

Q. चंडीगढ़ के उच्च न्यायालय भवन का डिजाइन किंसने तैयार किया था?

(A) एडविन लुटियंस
(B) ले कॉर्बूसियर
(C) लॉरी बेकर
(D) दोनों (A) और (B)

Q. हरियाणा को कितने भागों में बांटा गया है?

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Q. इब्राहिम सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?

(A) नारनौल
(B) भिवानी
(C) रेवाड़ी
(D) यमुनानगर

Q. हिरण पार्क हरियाणा के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

(A) महम
(B) सफीदोन
(C) कलानोर
(D) खरखोदा

Q. निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
स्पर्श : महसूस करना : : अभिवादन : ?

(A) मुस्कान
(B) स्वीकार करना
(C) सफलता
(D) शिष्टाचार

Q. राजीव अतुल का भाई है, सोनिया सुनील की बहन है, अतुल सोनिया का पुत्र है, तो यह बताइए कि राजीव का सोनिया से क्या संबंध है?

(A) भतीजा
(B) पुत्र
(C) भाई
(D) पिता

Q. यदि ‘-‘ का अर्थ है भाग, ‘+’ का अर्थ है घटाना, ‘÷’ का अर्थ है गुणा, ‘×’ का अर्थ है जोड़ना, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?

(A) 70 – 2 +4 ÷ 5 × 6 = 44
(B) 70 – 2 +4 ÷ 5 × 6 = 21
(C) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 341
(D) 70 – 2 + 4 ÷ 5 × 6 = 36

Q. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूंढ़िए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप)से संबंधित नहीं है

(A) 40-5
(B) 60-12
(C) 32-4
(D) 88-11

Q. एक आदमी अपने कार्यालय से चला और 5 किलोमीटर पूर्व की ओर गया। फिर वह बाएँ घूमा और 3 किलोमीटर चला। फिर वह दोबारा बाएँ घूमा और 5 किलोमीटर चला। वह आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर है?

(A) 3 किमी.
(B) 4 किमी.
(C) 6 किमी.
(D) 7 किमी.

Q. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
33,28,24,?,19,18

(A) 21
(B) 22
(C) 20
(D) 23

Q. यदि ‘LIBERALIZATION’ को एक कूट भाषा में 34256134918470 लिखा जाए, तो उस कूट भाषा में ‘AERATION’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) 15168470
(B) 1518647
(C) 15618470
(D) 51618471

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago