अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है:

DWQA QuestionsCategory: Questionsअरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है:

(A) छिपकर रोना
(B) व्यर्थ में रोना
(C) रोने का दिखावा करना
(D) अत्यधिक रोना

 

Q. उत्तरकाशी जनपद में लंका जामक स्थान में भागीरथी नदी से किस नदी का मिलन होता है?

(A) जान्हवी
(B) गरुड़ गंगा
(C) पाताल गंगा
(D) भिलंगना

Q. टिहरी बाँध का निर्माण कार्य शुरु हुआ:

(A) 1969 ई० में
(B) 1985 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1970 ई० में

Q. निम्नलिखित में से कौन एक अल्प जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

(A) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(B) आटाकामा मरुस्थल
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) दक्षिणी-पूर्वी एशिया

Q. एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं ?

(A) 25
(B) 26
(C) 24
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

Q. श्रीनगर में 1839 ई० में “लावारिस फण्ड” का प्रयोग कर किसने स्कूल खोला ?

(A) जॉन स्ट्रेची
(B) जेम्स थामसन
(C) कैप्टेन हडलस्टन
(D) मैरी बडन

Q. अल्मोड़ा (कुमाऊँ) में महात्मा गाँधी का आगमन कब हुआ था ?

(A) 1927 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1928 ई० में

Q. 1663 ई० में शिवाजी ने शाइस्ता खाँ पर कहाँ आक्रमण किया?

(A) पूना
(B) आगरा
(C) शिवनेर
(D) रायगढ़

Q. सांस्कृतिक अस्मिता शब्द में अस्मिता शब्द से तात्पर्य है:

(A) बोलचाल
(B) जुड़ाव
(C) पहचान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है:

(A) छिपकर रोना
(B) व्यर्थ में रोना
(C) रोने का दिखावा करना
(D) अत्यधिक रोना

Q. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘इक’ प्रत्यय से संबंधित नहीं है?

(A) मार्मिक
(B) मालिक
(C) साहित्यिक
(D) स्वाभाविक

Q. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है:

(A) ईमानदारी
(B) दूध
(C) सेना
(D) हिमालय

Q. कथन को उद्धृत करने के लिए किस चिहन का प्रयोग किया जाता है?

(A) विवरण चिह्न का
(B) योजक चिह्न का
(C) कोष्ठक का
(D) उद्धरण चिह्न का

Q. निम्न में से ‘चिदम्बरा’ प्रमुख काव्य कृति है :

(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) माखन लाल चतुर्वेदी की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रा नन्दन पन्त की

Q. निम्न में से घोष वर्ण है :

(A) ठ
(B) ख
(C) च
(D) म

Q. हिंद शब्द का संबंध ‘सिंधु’ से माना गया है ‘सिंधु’ शब्द किस भाषा का है?

(A) तुर्की का
(B) फ़ारसी का
(C) अरबी का
(D) संस्कृत का

Q. ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है ?

(A) अहि
(B) शार्दूल
(C) हिरन
(D) कुरंग

Q. निम्न में से संयुक्त वाक्य है:

(A) मालिक ने कहा कि कल की छुट्टी रहेगी।
(B) मोहन भोजन कर रहा था।
(C) जल्दी कीजिए अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।
(D) वह रोटी खाकर विद्यालय जाता है।

Q. निम्न में से सामिष शब्द का विलोम है :

(A) सदामिष
(B) नैमिष
(C) आमिष
(D) निरामिष

Q. देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में माना जाता है?

(A) उत्तराखण्ड में
(B) गुजरात में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) मध्य प्रदेश में

Q. ‘यह’ शब्द कौन-सा विशेषण है?

(A) परिमाणवाचक
(B) गुणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) सार्वनामिक

Q. तत्सम शब्द ‘मुष्टि’ के लिए तद्भव शब्द है:

(A) मुक्का
(B) मिट्टी
(C) मुट्ठी
(D) मौत

Q. कारक के भेद होते हैं :

(A) सात
(B) छ:
(C) पाँच
(D) आठ

Q. ‘भाषा’ का आरम्भ किससे होता है?

(A) शब्द से
(B) ध्वनि से
(C) वर्ण से
(D) पद से

Q. सपना क्या है?
नयन-सेज पर सोया हुआ आँख का पानी
उक्त में नयन सेज में कौन-सा अलंकार है?

(A) रूपक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) अनुप्रास
(D) यमक

Q. शुद्ध वर्तनी है :

(A) संष्लिष्ठ
(B) संश्लिष्ट
(C) संश्लिस्ट
(D) संस्लिष्ट

Q. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है।

(A) सभा
(B) शनि
(C) जंगल
(D) मेला

Q. अर्थ के अनुसार वाक्य का प्रकार नहीं है:

(A) विस्मयादिबोधक
(B) संदेह सूचक
(C) अर्थबोधक
(D) विधानार्थक

Q. मंत्री परिषद उत्तरदायी है:

(A) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
(B) लोक सभा के प्रति
(C) राष्ट्रपति के प्रति
(D) राज्य सभा के प्रति

Back to top button
Close