उत्तराखण्ड में ‘चैती गाथाएं’ संबंधित हैं :

(A) सदेई
(B) फ्यूली
(C) मायके के प्रति प्रेम
(D) उपर्युक्त सभी

 

Q. किस लोक नृत्य में ‘पुरिया’ को नृत्य का मुख्य पात्र माना जाता है ?

(A) मांदल
(B) वालर
(C) भवाई
(D) राई

Q. महिला नेता, जिसे भरतपुर राज्य द्वारा, भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था।

(A) कोकिला देवी
(B) कमला देवी
(C) विमला देवी
(D) सुशीला त्रिपाठी

Q. निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ‘रसराज’ को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?

(A) ढूंढाड़
(B) मेवाड़
(C) बूंदी
(D) मारवाड़

Q. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

बोली – जिला
(A) बागड़ी (i) हनुमानगढ़
(B) जगरौती (ii) उदयपुर
(C) धावड़ी (iii) करौली
(D) गौड़वाड़ी (iv) सिरोही

(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (i) (iii) (iv) (ii)

Q. राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना, रणमल छंद के रचनाकार थे

(A) बादर
(B) शिवदास
(C) श्रीधर व्यास
(D) हरिभद्र सूरि

Q. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है

(A) लिपि
(B) काव्य की शैली
(C) गद्य-गीत
(D) बोली

Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :

भू-आकृति प्रदेश – दृश्य
(A) मेवाड़ पर्वतीय क्षेत्र – (i) मुकन्दरा पहाड़ी
(B) हाड़ौती पठार – (ii) नाली
(C) शेखावाटी प्रदेश – (iii) गिरवा
(D) घग्घर मैदान – (iv) अन्त:प्रवाहित अपवाह

(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)

Q. औरंगजेब द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ अवस्थित है ?

(A) अचलगढ़ किले में
(B) गागरौण किले में
(C) कुम्भलगढ़ किले में
(D) जूनागढ़ किले में

Q. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?

(A) उदयपुर का जगदीश मंदिर
(B) नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर
(C) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर
(D) रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago