एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं ?

DWQA QuestionsCategory: Questionsएक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं ?

(A) 25
(B) 26
(C) 24
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

 

Q. ‘किरातों’ को स्कन्ध पुराण के केदार खण्ड में किस शब्द से सम्बोधित किया गया है?

(A) पर्जिया
(B) कीर
(C) भिल्ल
(D) कोल

Q. प्रवास के जनांकिकीय परिमाणों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य

(A) ग्रामीण नगरीय प्रवास नगरों में जनसंख्या की वृद्धि में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण कारक में से एक हैं।
(B) प्रवास से देश के अंदर जनसंख्या का पुनर्वितरण होता है
(C) प्रवास से विभिन्न राज्यों में लिंग अनुपात असंतुलित हो गया है
(D) उपर्युक्त सभी

Q. 1903 ई० में हैप्पी क्लब की स्थापना किसने की थी?

(A) पंo गोविंद बल्लभ पंत ने
(B) ज्वालादत्त जोशी ने
(C) तारादत्त गैरोला ने
(D) बद्रीदत्त पाण्डेय ने

Q. निम्न में से धौलीनाग मंदिर किस जिल में स्थित है?

(A) बागेश्वर
(B) अल्मोड़ा
(C) पिथौरागढ़
(D) नैनीताल

Q. तड़ित झंझा उत्पन्न होते हैं:

(A) स्तरी मेघों से
(B) मध्य कपासी मेघों से
(C) कपासी वर्षी मेघों से
(D) वर्षास्तरीय मेघों से

Q. एक्सेल में वर्कशीट की मूल इकाई को कहा जाता है:

(A) टेबल
(B) बॉक्स
(C) कॉलम
(D) सेल

Q. अल्मोड़ा में जेल का निर्माण किस वर्ष किया गया?

(A) 1816 ई० में
(B) 1812 ई० में
(C) 1814 ई० में
(D) 1818 ई० में

Q. धौलीघाटी में स्थित मलारी गाँव में समाधियों का अध्ययन किसने किया था ?

(A) गिरिराज शाह ने
(B) शिव प्रसाद डबराल ने
(C) गोविन्द चातक ने
(D) जयानंद भारती ने

Q. उत्तरकाशी जनपद में लंका जामक स्थान में भागीरथी नदी से किस नदी का मिलन होता है?

(A) जान्हवी
(B) गरुड़ गंगा
(C) पाताल गंगा
(D) भिलंगना

Q. टिहरी बाँध का निर्माण कार्य शुरु हुआ:

(A) 1969 ई० में
(B) 1985 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1970 ई० में

Q. निम्नलिखित में से कौन एक अल्प जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

(A) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(B) आटाकामा मरुस्थल
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) दक्षिणी-पूर्वी एशिया

Q. एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं ?

(A) 25
(B) 26
(C) 24
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

Q. श्रीनगर में 1839 ई० में “लावारिस फण्ड” का प्रयोग कर किसने स्कूल खोला ?

(A) जॉन स्ट्रेची
(B) जेम्स थामसन
(C) कैप्टेन हडलस्टन
(D) मैरी बडन

Q. अल्मोड़ा (कुमाऊँ) में महात्मा गाँधी का आगमन कब हुआ था ?

(A) 1927 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1928 ई० में

Q. 1663 ई० में शिवाजी ने शाइस्ता खाँ पर कहाँ आक्रमण किया?

(A) पूना
(B) आगरा
(C) शिवनेर
(D) रायगढ़

Q. सांस्कृतिक अस्मिता शब्द में अस्मिता शब्द से तात्पर्य है:

(A) बोलचाल
(B) जुड़ाव
(C) पहचान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है:

(A) छिपकर रोना
(B) व्यर्थ में रोना
(C) रोने का दिखावा करना
(D) अत्यधिक रोना

Q. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘इक’ प्रत्यय से संबंधित नहीं है?

(A) मार्मिक
(B) मालिक
(C) साहित्यिक
(D) स्वाभाविक

Q. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है:

(A) ईमानदारी
(B) दूध
(C) सेना
(D) हिमालय

Q. कथन को उद्धृत करने के लिए किस चिहन का प्रयोग किया जाता है?

(A) विवरण चिह्न का
(B) योजक चिह्न का
(C) कोष्ठक का
(D) उद्धरण चिह्न का

Q. निम्न में से ‘चिदम्बरा’ प्रमुख काव्य कृति है :

(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) माखन लाल चतुर्वेदी की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रा नन्दन पन्त की

Back to top button
Close