किस त्योहार को श्री पंचमी’ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) बसन्त पंचमी
(B) ऋषि पंचमी
(C) नाग पंचमी
(D) उपर्युक्त सभी

 

Q. राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए पहला पूरी तरह से स्वचालित डायरेक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म है

(A) मूपे
(B) सब पे
(C) डेयरी पे
(D) पे कैश

Q. राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के 50,000 लोगों को 4% के ब्याज की दर पर कितनी राशि का ऋण प्रदान करने के लिए सुन्दर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना 2021 की घोषणा की है ?

(A) ₹50,000
(B) ₹1 लाख
(C) ₹ 30,000
(D) ₹ 75,000

Q. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा दूसरी) बार गर्भधारित महिला को कितनी राशि प्रदान की जाती है ?

(A) ₹ 4,000
(B) ₹ 5,000
(C) ₹ 1,000
(D) ₹ 6,000

Q. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन से सही हैं ?

A. इस योजना का नवीन चरण 30 जनवरी 2021 से लागू हुआ।
B. योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जायेगा।
C. सामान्य बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 50,000 की बीमा राशि देय होगी।
D. गंभीर बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 5 लाख की बीमा राशि देय होगी।

(A) केवल C और D
(B) केवल A और D
(C) केवल A, B और C
(D) केवल B और C

Q. निम्नांकित में से कौन सा नागर समाज संगठन, कोविड महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सेवाएँ, समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए चर्चा में आया ?

(A) रोजगार ब्यूरो
(B) आजीविका ब्यूरो
(C) अर्थ
(D) पत्थर मजदूर खान यूनियन

Q. राजस्थान से साहित्य और शिक्षा हेतु वर्ष 2021 में पद्म श्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?

(A) अर्जुन सिंह शेखावत
(B) श्याम सुंदर पालीवाल
(C) श्रीकांत दातार
(D) लाखा खान

Q. डेजर्ट नाइट-21, एक सैन्य अभ्यास का आधार केन्द्र था

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर

Q. राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्माईल कार्यक्रम की पहल की गई

(A) लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को घर से सीखने की सुविधा प्रदान करने
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें प्रदान करने हेतु
(C) लॉकडाउन अवधि के दौरान निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु
(D) ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु

Q. महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया :

(A) नारायण सिंह भाटी
(B) अरविंद कृष्ण
(C) बावजी चतुर सिंहजी
(D) केसरी सिंह बारहठ

Q. राजस्थान के निम्नलिखित शहरों में से किसे हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत का दर्जा मिला है ?

(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर

Q. भारत-पाक सीमा के पास घोटारू गाँव में एक अनूठा पार्क विकसित किया जा रहा है । यह गाँव राजस्थान के किस जिले में है।

(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) श्री गंगानगर
(D) बीकानेर

Q. राजस्थान सरकार की ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत दुग्ध का सम्बन्ध किस जिले से है ?

(A) धौलपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर

Q. अभी हाल में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर का निदेशक किसे बनाया गया ?

(A) सुधांशु सिंह
(B) किरण सोनी गुप्ता
(C) अदिति मेहता
(D) डी.बी. गुप्ता

Q. 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने किस राज्य को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था ?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) पंजाब

Q. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजस्थान में निम्न में से किस जिले में शहद उत्पादन के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का शुभारंभ किया ?

(A) प्रतापगढ़
(B) करौली
(C) बीकानेर
(D) भरतपुर

Q. नंद किशोर आचार्य को 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसके लिए मिला ?

(A) रेत राग
(B) छीलते हुए अपने को
(C) आती है मृत्यु
(D) वह एक समुद्र था

Q. राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है ?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर

Q. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है ?

(A) महाराणा प्रताप अवार्ड
(B) गुरु वशिष्ट अवार्ड
(C) मेजर ध्यानचंद अवार्ड
(D) द्रोणाचार्य अवार्ड

Q. राजस्थान सरकार ने ऑलम्पिक, एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलों का नकद इनाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब ऑलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को कितनी राशि दी जायेगी ?

(A) ₹ 3 करोड़
(B) ₹ 1 करोड़
(C) ₹ 4 करोड़
(D) ₹ 2 करोड़

Q. निम्नलिखित में से कौन आमेर के शासक मानसिंह-I के संरक्षण में था ?

(A) कुलपति मिश्र
(B) नरोत्तम कवि
(C) बिहारी
(D) जगन्नाथ

Q. अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया –

(A) बुगरा खान
(B) उलुग खान
(C) मंगू खान
(D) नुसरत खान

Q. निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ?

(i) सोजत
(ii) धनेरी
(iii) तिलवाड़ा
(iv) गणेश्वर
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :

(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i) और (ii)
(C) (i), (ii), (iii) और (iv)
(D) (i) और (iii)

Q. करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?

(A) राठौड़
(B) शेखावत
(C) पाल
(D) सिसोदिया

Q. दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे

(A) मलूकदास
(B) रज्जब
(C) सुंदरदास
(D) गरीबदास

Q. उस स्थान को चिह्नित कीजिए जो किसी भी प्रकार लोक देवता रामदेवजी से संबंधित नहीं है

(A) मसूरिया
(B) रुणेचा
(C) बनेड़ा
(D) पोकरण

Q. उन दो राजपूत नेताओं को पहचानिए, जिन्होंने मालदेव के विरुद्ध शेरशाह से गठजोड़ किया –

(A) बीरमदेव और राव कल्याणमल
(B) रावल लूणकरण और राव जेतसी
(C) बीरमदेव और राव जैतसी
(D) रावल लूणकरण और राव कल्याणमल

Q. निम्नलिखित में से कौन सा वैष्णव संप्रदाय नहीं है?

(A) निष्कलंक
(B) निम्बार्क
(C) लालदासी
(D) वल्लभ

Q. उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चिह्नित कीजिए जिन्होंने नागरिक स्वतंत्रताओं के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किए।

(i) बालमुकुंद बिस्सा
(ii) सागरमल गोपा
(iii) रमेश स्वामी
(iv) ज्वाला प्रसाद शर्मा
सही कूट का चयन कीजिए:

(A) (i), (ii) एवं (iii)
(B) (i) एवं (ii)
(C) (ii) एवं (iv)
(D) (i) एवं (iv)

Q. राजस्थान में कहाँ मेहराब खान ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया?

(A) कोटा
(B) मारवाड़
(C) टोंक
(D) नसीराबाद

Q. निम्नलिखित में से कौन सीकर कृषक आंदोलन से संबद्ध नहीं था ?

(A) मास्टर चंद्रभान
(B) रामनारायण चौधरी
(C) नैनूराम शर्मा
(D) हरि ब्रह्मचारी

Q. निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?

(A) अलगोजा
(B) रवाज
(C) कामायचा
(D) जंतर

Q. किस लोक नृत्य में ‘पुरिया’ को नृत्य का मुख्य पात्र माना जाता है ?

(A) मांदल
(B) वालर
(C) भवाई
(D) राई

Q. महिला नेता, जिसे भरतपुर राज्य द्वारा, भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था।

(A) कोकिला देवी
(B) कमला देवी
(C) विमला देवी
(D) सुशीला त्रिपाठी

Q. निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ‘रसराज’ को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?

(A) ढूंढाड़
(B) मेवाड़
(C) बूंदी
(D) मारवाड़

Q. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

बोली – जिला
(A) बागड़ी (i) हनुमानगढ़
(B) जगरौती (ii) उदयपुर
(C) धावड़ी (iii) करौली
(D) गौड़वाड़ी (iv) सिरोही

(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (i) (iii) (iv) (ii)

Q. राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना, रणमल छंद के रचनाकार थे

(A) बादर
(B) शिवदास
(C) श्रीधर व्यास
(D) हरिभद्र सूरि

Q. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है

(A) लिपि
(B) काव्य की शैली
(C) गद्य-गीत
(D) बोली

Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :

भू-आकृति प्रदेश – दृश्य
(A) मेवाड़ पर्वतीय क्षेत्र – (i) मुकन्दरा पहाड़ी
(B) हाड़ौती पठार – (ii) नाली
(C) शेखावाटी प्रदेश – (iii) गिरवा
(D) घग्घर मैदान – (iv) अन्त:प्रवाहित अपवाह

(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)

Q. औरंगजेब द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ अवस्थित है ?

(A) अचलगढ़ किले में
(B) गागरौण किले में
(C) कुम्भलगढ़ किले में
(D) जूनागढ़ किले में

Q. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?

(A) उदयपुर का जगदीश मंदिर
(B) नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर
(C) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर
(D) रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago