तत्सम शब्द ‘मुष्टि’ के लिए तद्भव शब्द है:

(A) मुक्का
(B) मिट्टी
(C) मुट्ठी
(D) मौत

 

Q. राजस्थान विधानसभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

A. 1952 में राजस्थान विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी।
B. राजस्थान विधानसभा में प्रक्रिया व कार्य संचालन के नियम पहली बार 1956 में निर्मित किए गए।
C. राजस्थान विधानसभा की 18 स्थायी समितियाँ हैं, जिनमें से 4 वित्त संबंधी हैं।

(A) केवल B
(B) केवल A व B
(C) A, B व C
(D) केवल A व C

Q. राजस्थान के एकीकरण से पूर्व, निम्नांकित में से कौन प्रारंभिक राजस्थान की लोकतांत्रिक सरकारों में मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं ?

(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) शोभाराम
(C) भोगी लाल पांड्या
(D) गोकुल लाल असावा

Q. निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं ?

(A) हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, मोहनलाल सुखाड़िया
(B) मोहनलाल सुखाड़िया, भैरोंसिंह शेखावत, शिवचरण माथुर
(C) भैरोंसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी
(D) शिवचरण माथुर, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी

Q. निम्नांकित में से किस तारीख को राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम, 1952 प्रभावी हुए ?

(A) 01 अक्टूबर, 1952
(B) 16 जनवरी, 1952
(C) 31 दिसम्बर, 1952
(D) 15 अगस्त, 1952

Q. 15वीं राजस्थान विधानसभा के प्रो-टेम (सामयिक) अध्यक्ष कौन थे?

(A) भंवर लाल मेघवाल
(B) प्रद्युम्न सिंह
(C) गुलाबचंद कटारिया
(D) परसराम मोरदिया

Q. राज्य के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, के द्वारा की जाती है

(A) राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ परामर्श कर भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा।
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के साथ परामर्श कर राष्ट्रपति द्वारा
(C) राज्य के मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा
(D) राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य मंत्रिपरिषद् के साथ परामर्श कर राज्यपाल द्वारा

Q. राजस्थान उच्च न्यायालय के जिन न्यायाधीशों को 29 अगस्त, 1949 को शपथ दिलाई गई, उनमें से कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) न्यायमूर्ति जवान सिंह राणावत : कोटा
(B) न्यायमूर्ति लाला नवल किशोर : जोधपुर
(C) न्यायमूर्ति त्रिलोचन दत्त : बीकानेर
(D) न्यायमूर्ति कँवर लाल बापना : जयपुर में

Q. राजस्थान लोक सेवा आयोग की निम्नांकित में से कौन सी पूर्व महिला सदस्य संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य भी रही है ?

(i) श्रीमती कान्ता कथुरिया
(ii) श्रीमती कमला भील
(iii) डॉ. (श्रीमती) प्रकाशवती शर्मा
(iv) श्रीमती दिव्या सिंह
सही उत्तर का चयन कीजिये :

(A) केवल (ii) एवं (iii)
(B) केवल (i) एवं (ii)
(C) (i), (ii) एवं (iii)
(D) केवल (i) एवं (iii)

Q. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

A. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन अप्रैल, 1994 में हुआ।
B. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग एकल सदस्यीय आयोग है, जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है।
C. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का एक सचिव है, जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।

(A) B व C
(B) केवल A
(C) A, B व C
(D) A व B

Q. निम्नांकित में से कौन राजस्थान के मुख्य सचिव रहे हैं ?

A. वी. नारायणन
B. किशन पुरी
C. सांवलदान उज्जवल
D. मघराज कल्ला
सही उत्तर का चयन कीजिए :

(A) A, B एवं C
(B) केवल A
(C) A, B, C एवं D
(D) केवल B

Q. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ की किस धारा के अन्तर्गत राजस्थान के लोक अधिकारी पर राजस्थान राज्य सूचना आयोग का आदेश बाध्यकारी होगा ?

(A) 19(6)
(B) 19(D)
(C) 19(7)
(D) 19(5)

Q. मुख्यमंत्री कार्यालय में फरवरी 2021 को यथा विद्यमान, निम्नांकित में से कौन आर्थिक सलाहकार हैं ?

(A) अरविंद मायाराम
(B) गोविंद शर्मा
(C) राजेश कुमार गुप्ता
(D) आरती डोगरा

Q. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

I. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक से अधिक वॉर्ड से चुनाव नहीं लड़ सकता है।
II. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक वॉर्ड से अधिकतम 4 नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है।

(A) I व II दोनों सही हैं।
(B) केवल I सही है।
(C) न तो I, न ही II सही है।
(D) केवल II सही है।

Q. निम्नांकित में से क्या राजस्थान संपर्क में सुशासन के आयाम के रूप में गलत चिह्नित है ?

(A) विश्वास
(B) पारदर्शिता
(C) ठोस सेवा-प्रदान प्रणाली
(D) शिकायत निवारण

Q. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार के वे मानव अधिकार आते हैं जो शामिल (सम्मिलित) हैं :

A. नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार
B. आर्थिक अधिकार
C. सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार
सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) केवल B एवं C
(B) केवल A एवं B
(C) A, B एवं C
(D) केवल A एवं C

Q. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

I. जनसूचना पोर्टल से सूचना पाने के लिए एस.एस.ओ. आई.डी. जरूरी है।
II. जनसूचना पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र की सूचना पाने का कोई शुल्क नहीं है।

(A) I व II दोनों सही है।
(B) केवल I सही है।
(C) न तो I, न ही II सही है।
(D) केवल II सही है।

Q. भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में, राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अनुपात प्रचलित कीमतों पर 2018 में निम्न था:

(A) 4.96 प्रतिशत
(B) 3.21 प्रतिशत
(C) 4.58 प्रतिशत
(D) 3.58 प्रतिशत

Q. राजस्थान राज्य में कृषि गणना, 2015-16 के अनुसार कुल महिला प्रचालित भूमि जोतों की संख्या है

(A) 18.88 लाख
(B) 7.75 लाख
(C) 10.50 लाख
(D) 16.55 लाख

Q. भू-उपयोग सांख्यिकी 2017-18 के अनुसार, राजस्थान में वानिकी क्षेत्र निम्न है :

(A) 8.04 प्रतिशत
(B) 6.28 प्रतिशत
(C) 8.35 प्रतिशत
(D) 7.82 प्रतिशत

Q. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत क्रमशः निम्न है :

(A) 12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत
(B) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत
(C) 28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत
(D) 29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत

Q. मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना, राजस्थान में 2018-19 के अन्तर्गत निम्न में लागू की गयी

(A) अलवर, भरतपुर एवं गंगानगर जिले
(B) कोटा, भीलवाड़ा एवं उदयपुर जिले
(C) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
(D) राज्य के दस कृषि जलवायु क्षेत्र

Q. राजस्थान में मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के संदर्भ में निम्न कौनसा कथन सही है ?

(A) गागरिन, झालावाड़ जिले में एवं मनोहर थाने सवाई माधोपुर जिले में है।
(B) लहासी, झालावाड़ जिले में एवं अन्धेरी बारां जिले में है।
(C) तकली, कोटा जिले में एवं गरडाडा, बूंदी जिले में है।
(D) हथियादेह, भवानी मंडी में एवं पीपलाद, बारां जिले में है।

Q. आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, स्थिर कीमतों पर राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2019-20 में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर क्या थी?

(A) 6.5%
(B) 4.75%
(C) 7.2%
(D) 5.65%

Q. राजस्थान राज्य का वित्त वर्ष 2018-19 में कुल निर्यात है

(A) ₹ 50,000 करोड़
(B) ₹51,178.41 करोड़
(C) ₹45,415 करोड़
(D) ₹5,124.50 करोड़

Q. रीको ने अलवर जिले के किन औद्योगिक क्षेत्र में जापानी ज़ोन स्थापित नहीं किए हैं ?

(A) थाना गाज़ी औद्योगिक क्षेत्र
(B) नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
(C) नीमराना तथा घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
(D) घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र

Q. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना निम्न से सम्बन्धित है:

(A) BPL महिलाओं को पेंशन
(B) विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन
(C) SC तथा ST वर्ग की महिलाओं को पेंशन
(D) 80 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को पेंशन

Q. 1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी ‘मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना’ निम्न से सम्बन्धित है:

(A) कम्प्यूटर ट्रेनिंग
(B) कौशल विकास
(B) बेरोजगारी भत्ता
(D) युवा के लिये लोन स्कीम

Q. राज्य स्तर अभियान ‘सम्वाद प्रोग्राम’ निम्न से सम्बन्धित है :

(A) अस्पतालों के प्रमुख एवं सभी स्वास्थ्य अधिकारी
(B) सभी जिलों के जिला प्रमुख
(C) विद्यालयों के प्रमुख एवं सभी शिक्षा अधिकारी
(D) सभी जिलों के DIG

Q. ‘समग्र शिक्षा’ के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

(A) इसका उद्देश्य प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।
(B) यह भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
(C) इसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैंगिक अन्तराल को भरना है।
(D) यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।

Q. खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान के किस जिले में जनजाति के प्रत्येक परिवार को 35 किग्रा गेहूँ निःशुल्क नहीं दिया जा रहा है ?

(A) भीलवाड़ा में मीणा
(B) बारां में सहरिया
(C) उदयपुर में खैरवा
(D) बारां में कथौड़ी

Q. देहली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर के अन्तर्गत राजस्थान का कौन सा निवेश क्षेत्र/औद्योगिक क्षेत्र स्थित है ?

(A) मुंडावर, तिजारा, जोधपुर, पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(B) जोधपुर-पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(C) मुंडावर, नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
(D) खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराना निवेश क्षेत्र

Q. ‘टसर’ कृत्रिम रेशम का विकास राजस्थान में निम्न जगह किया जा रहा है :

(A) कोटा, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
(B) कोटा एवं चित्तौड़गढ़ जिले
(C) चित्तौड़, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
(D) उदयपुर एवं नाथद्वारा जिले

Q. आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी, ‘राजस्थान एस.डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2020’ के अनुसार किस जिले को प्रथम रेंक प्राप्त हुआ ?

(A) झुन्झुनु
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

Q. ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ संबंधित है

(A) समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना।
(B) राजस्थान से होने वाले निर्यात को बढ़ाना ।
(C) SC और ST वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना।
(D) SC और ST वर्ग में स्त्री साक्षरता को बढ़ावा देना।

Q. ‘पिछवाइयाँ’ हस्तशिल्प कला निम्न क्षेत्र से सम्बन्धित है :

(A) बागरू
(B) बाड़मेर
(C) जयपुर
(D) नाथद्वारा

Q. केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्भया कोष का पूरा उपयोग करने में देश में राजस्थान राज्य ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?

(A) तीसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) दूसरा

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago