त्रिपक्षीय संघर्ष में कौन-सा वंश शामिल नहीं था ?

(A) पाल
(B) राष्ट्रकूट
(C) प्रतिहार
(D) परमार

 

Q. ‘पिछवाइयाँ’ हस्तशिल्प कला निम्न क्षेत्र से सम्बन्धित है :

(A) बागरू
(B) बाड़मेर
(C) जयपुर
(D) नाथद्वारा

Q. केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्भया कोष का पूरा उपयोग करने में देश में राजस्थान राज्य ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?

(A) तीसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) दूसरा

Q. राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए पहला पूरी तरह से स्वचालित डायरेक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म है

(A) मूपे
(B) सब पे
(C) डेयरी पे
(D) पे कैश

Q. राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के 50,000 लोगों को 4% के ब्याज की दर पर कितनी राशि का ऋण प्रदान करने के लिए सुन्दर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना 2021 की घोषणा की है ?

(A) ₹50,000
(B) ₹1 लाख
(C) ₹ 30,000
(D) ₹ 75,000

Q. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा दूसरी) बार गर्भधारित महिला को कितनी राशि प्रदान की जाती है ?

(A) ₹ 4,000
(B) ₹ 5,000
(C) ₹ 1,000
(D) ₹ 6,000

Q. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन से सही हैं ?

A. इस योजना का नवीन चरण 30 जनवरी 2021 से लागू हुआ।
B. योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जायेगा।
C. सामान्य बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 50,000 की बीमा राशि देय होगी।
D. गंभीर बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 5 लाख की बीमा राशि देय होगी।

(A) केवल C और D
(B) केवल A और D
(C) केवल A, B और C
(D) केवल B और C

Q. निम्नांकित में से कौन सा नागर समाज संगठन, कोविड महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सेवाएँ, समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए चर्चा में आया ?

(A) रोजगार ब्यूरो
(B) आजीविका ब्यूरो
(C) अर्थ
(D) पत्थर मजदूर खान यूनियन

Q. राजस्थान से साहित्य और शिक्षा हेतु वर्ष 2021 में पद्म श्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?

(A) अर्जुन सिंह शेखावत
(B) श्याम सुंदर पालीवाल
(C) श्रीकांत दातार
(D) लाखा खान

Q. डेजर्ट नाइट-21, एक सैन्य अभ्यास का आधार केन्द्र था

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर

Q. राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्माईल कार्यक्रम की पहल की गई

(A) लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को घर से सीखने की सुविधा प्रदान करने
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें प्रदान करने हेतु
(C) लॉकडाउन अवधि के दौरान निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु
(D) ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु

Q. महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया :

(A) नारायण सिंह भाटी
(B) अरविंद कृष्ण
(C) बावजी चतुर सिंहजी
(D) केसरी सिंह बारहठ

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago