निम्नलिखित में से कौन एक अल्प जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

(A) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(B) आटाकामा मरुस्थल
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) दक्षिणी-पूर्वी एशिया

 

53. शैवालों के अध्ययन सम्बन्धी विज्ञान को कहा जाता है

(A) माइकोलॉजी
(B) फाइकोलॉजी
(C) बायरोलॉजी
(D) बॉटनी

54. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

आविष्कार – आविष्कारक

(A) प्रोटॉन – इ० रदरफोर्ड
(B) न्युट्रॉन – चैडविक
(C) फोटॉन – एच० यूकावा
(D) इलेक्ट्रॉन – जे० जे० थॉमसन

55. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य कर्मचारी चयन आयोग का प्रावधान है?

(A) अनुच्छेद 315
(B) अनुच्छेद 318
(C) अनुच्छेद 317
(D) इनमें से कोई नहीं

56. इनमें से कौन हरियाणा से राज्य सभा का सदस्य नहीं है?

(A) कुमारी शैलजा
(B) दुष्यन्त गौतम
(C) रामचन्द्र जांगड़ा
(D) डी० पी० वत्स

57. “इंगलैंड केवल चुनावों के दिनों में ही स्वतंत्र होता है।” यह कथन किसका है?

(A) रुसो
(B) लॉक
(C) प्लेटो
(D) अरस्तु

58. प्रत्यक्ष लोकतन्त्र की ढाल किसे कहा जाता है?

(A) रिकॉल
(B) प्लेबिसाइट
(C) रेफरेंडम
(D) इनिशिएटिव

59. हरियाणा के किस जिले में विधायक पद, आरक्षित जाति के लिये आरक्षित नहीं है?

(A) पंचकुला
(C) फरीदाबाद
(B) दादरी
(D) इनमें से सभी

60. निम्नलिखित स्थानों में से हरियाणा में सबसे बड़ी अनाज मण्डी कहाँ पर स्थित है?

(A) नीलोखेड़ी
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) लाडवा

61. गेहूं की फसल को बोते समय कितना तापमान चाहिये।

(A) 21 °C से 22 °C
(B) 15°C से 18 °C
(C) 30 °C से 38 °C
(D) 40°C से उपर

62. हरियाणा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लि. द्वारा कौन-सी योजना अमल में नहीं लायी जा रही है?

(A) पशु आश्रय योजना
(B) किसानों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये ऋण
(C) कृषि-भूमि की खरीद
(D) संयुक्त कटाई

63. हरियाणा के हिसार में राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र कब खोला गया?

(A) 7 जनवरी, 1986
(B) 7 जनवरी, 1987
(C) 26 जनवरी, 1986
(D) 17 जनवरी, 1987

64. हरियाणा में बन संतौर किस जिले में स्थित है?

(A) पंचकुला
(B) कुरुक्षेत्र
(C) यमुनानगर
(D) सिरसा

65. ___और__________ कुंजी से आप कर्सर को एक रेखा के आदि या अंत में पहुंचा सकते हैं।

(A) होम, एण्ड
(B) होम, इनसर्ट
(C) एण्ड, डिलिट
(D) एस्केप, होम

66. _______सॉफ्टवेयर टेक्स्ट-आधारित दस्तावेज जैसे न्यूजलेटर या ब्रोशर बनाने के लिये होता है।

(A) स्प्रेडशीट
(B) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
(C) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(D) प्रेजेंटेशन प्रोग्राम

67. जेनेरिक शब्द __________हार्डवयर के किसी टुकड़े से संबंधित है

(A) प्रोग्राम
(C) डिवाइस
(B) निर्देश
(D) आंकड़ा

68. बैकस्पेस कुंजी कर्सर के ____________ के अक्षरों को मिटाती है.

(A) उपर
(C) बाएं
(B) दाएँ
(D) नीचे

69. व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के अपने डेस्कटॉप कम्प्यूटर होते है जो एक या अधिक केन्द्रीकृत कम्प्यूटर से जुड़े होते है ये ______ सर्वर कहलाते हैं।

(A) मोनोक्रोम
(B) हब
(C) नेटवर्क
(D) विशेष

70. _______बस केवल सी० पी० यू० और रैम को जोड़ता है जिसमें केवल मेमोरी पते रहते हैं।

(A) एक्सेलरेटेड ग्राफिक पोर्ट (AGP)
(B) पेरिफेरल कम्पोनेंट इन्टरकनेक्ट (PCI)
(C) एड्रेस
(D) डाटा

71. यदि HELP का कोड 5 है, तो BELL का कोड क्या होगा?

(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 8

72. जर्मन विधान-सभा की संघीय सभा को क्या कहा जाता है?

(A) बुंदेस्टाग
(B) बुदेसरात
(C) डूमा
(D) डाइट

73. ब्रिटिश काल के दौरान हरियाणा में पंजाब का भाग बना।

(A) 1857
(B) 1858
(C) 1919
(D) 1947

74. वेब पर प्रत्येक वेबसाइट या दस्तावेज की आधार इकाई एक_______ है, जिसमें सूचना होती है।

(A) वेब लॉग
(B) वेब पेज
(C) वेब सर्वर
(D) वेबमेल

75. 24, 30 आर 40 का लघुतम समापवर्त्य ज्ञात कीजिये।

(A) 120
(B) 240
(C) 360
(D) 480

76. कार्तिक सांस्कृतिक समारोह का लक्ष्य ___________ को बढ़ावा देना है।

(A) कृषि कटाई
(B) मार्शल आर्ट एवं लोक कला
(C) काईट फ्लाईंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

77. किम्बरले किसलिये प्रसिद्ध है?

(A) चाँदी की खान
(B) हीरे की खान
(C) प्लैटिनम की खान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

78. भारतीय दंड संहिता भारत में कब लागू हुई?

(A) 1860
(B) 1861
(C) 1864
(D) 1857

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago