निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज सिर्फ मध्य प्रदेश में पाया जाता है ?

DWQA QuestionsCategory: Questionsनिम्नलिखित में से कौन-सा खनिज सिर्फ मध्य प्रदेश में पाया जाता है ?

(A) लोहा
(B) अभ्रक
(C) हीरा
(D) तांबा

 

Q. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के नामों की सिफारिश करने वाली समिति में कौन शामिल नहीं है ?

(A) मुख्यमंत्री
(B) विधान सभा का अध्यक्ष
(C) गृह मंत्रालय के प्रभारी
(D) राज्यपाल

Q. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के किसी भी निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति सर्वोच्च न्यायालय में अपील कितने दिन के भीतर दायर कर सकता है ?

(A) तीस दिन
(B) पैंतालीस दिन
(C) साठ दिन
(D) नब्बे दिन

Q. राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस कानून के अन्तर्गत होती है ?

(A) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013
(B) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2019
(C) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2020
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे ?

(A) दोस्त मोहम्मद खाँ
(B) नवाब हमीदुल्ला खाँ
(C) नर मोहम्मद खाँ
(D) यासीन मोहम्मद खाँ

Q. राजा वीरसिंह देव की राजधानी कहाँ थी ?

(A) बाँधवगढ़
(B) गहोरा
(C) नरो की गढ़ी
(D) गढ़ा मण्डला

Q. “माण्डु विजय, दक्षिण विजय की कुंजी था” यह किसने कहा था ?

(A) मलिक काफूर
(B) सीतल देव
(C) एनुलमुल्क मुल्तानी
(D) अमीर खुसरो

Q. भीमबेठका को किसने खोजा था ?

(A) डॉ. एच. डी. सांखलिया
(B) डॉ. श्याम सुंदर निगम
(C) डॉ. विष्णुधर वाकणकर
(D) डॉ. राजबली पाण्डेय

Q. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी है ?

(A) गोण्ड
(B) कोरकू
(C) भील
(D) कोल

Back to top button
Close