निम्न में से कौन-सा कमिश्नर उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन के दौरान “कमाऊँ के राजा” के नाम से जाना जाता था ?

(A) सर हैनरी रैम्जे
(B) कर्नल गोबन
(C) ई० गार्डनर
(D) फिशर

Q. राजस्थान राज्य का वित्त वर्ष 2018-19 में कुल निर्यात है

(A) ₹ 50,000 करोड़
(B) ₹51,178.41 करोड़
(C) ₹45,415 करोड़
(D) ₹5,124.50 करोड़

Q. रीको ने अलवर जिले के किन औद्योगिक क्षेत्र में जापानी ज़ोन स्थापित नहीं किए हैं ?

(A) थाना गाज़ी औद्योगिक क्षेत्र
(B) नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
(C) नीमराना तथा घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
(D) घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र

Q. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना निम्न से सम्बन्धित है:

(A) BPL महिलाओं को पेंशन
(B) विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन
(C) SC तथा ST वर्ग की महिलाओं को पेंशन
(D) 80 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को पेंशन

Q. 1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी ‘मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना’ निम्न से सम्बन्धित है:

(A) कम्प्यूटर ट्रेनिंग
(B) कौशल विकास
(B) बेरोजगारी भत्ता
(D) युवा के लिये लोन स्कीम

Q. राज्य स्तर अभियान ‘सम्वाद प्रोग्राम’ निम्न से सम्बन्धित है :

(A) अस्पतालों के प्रमुख एवं सभी स्वास्थ्य अधिकारी
(B) सभी जिलों के जिला प्रमुख
(C) विद्यालयों के प्रमुख एवं सभी शिक्षा अधिकारी
(D) सभी जिलों के DIG

Q. ‘समग्र शिक्षा’ के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

(A) इसका उद्देश्य प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।
(B) यह भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
(C) इसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैंगिक अन्तराल को भरना है।
(D) यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।

Q. खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान के किस जिले में जनजाति के प्रत्येक परिवार को 35 किग्रा गेहूँ निःशुल्क नहीं दिया जा रहा है ?

(A) भीलवाड़ा में मीणा
(B) बारां में सहरिया
(C) उदयपुर में खैरवा
(D) बारां में कथौड़ी

Q. देहली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर के अन्तर्गत राजस्थान का कौन सा निवेश क्षेत्र/औद्योगिक क्षेत्र स्थित है ?

(A) मुंडावर, तिजारा, जोधपुर, पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(B) जोधपुर-पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(C) मुंडावर, नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
(D) खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराना निवेश क्षेत्र

Q. ‘टसर’ कृत्रिम रेशम का विकास राजस्थान में निम्न जगह किया जा रहा है :

(A) कोटा, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
(B) कोटा एवं चित्तौड़गढ़ जिले
(C) चित्तौड़, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
(D) उदयपुर एवं नाथद्वारा जिले

Q. आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी, ‘राजस्थान एस.डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2020’ के अनुसार किस जिले को प्रथम रेंक प्राप्त हुआ ?

(A) झुन्झुनु
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

Q. ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ संबंधित है

(A) समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना।
(B) राजस्थान से होने वाले निर्यात को बढ़ाना ।
(C) SC और ST वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना।
(D) SC और ST वर्ग में स्त्री साक्षरता को बढ़ावा देना।

 

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago