निम्न में से सामिष शब्द का विलोम है :

DWQA QuestionsCategory: Questionsनिम्न में से सामिष शब्द का विलोम है :

(A) सदामिष
(B) नैमिष
(C) आमिष
(D) निरामिष

 

Q. निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ‘रसराज’ को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?

(A) ढूंढाड़
(B) मेवाड़
(C) बूंदी
(D) मारवाड़

Q. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

बोली – जिला
(A) बागड़ी (i) हनुमानगढ़
(B) जगरौती (ii) उदयपुर
(C) धावड़ी (iii) करौली
(D) गौड़वाड़ी (iv) सिरोही

(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (i) (iii) (iv) (ii)

Q. राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना, रणमल छंद के रचनाकार थे

(A) बादर
(B) शिवदास
(C) श्रीधर व्यास
(D) हरिभद्र सूरि

Q. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है

(A) लिपि
(B) काव्य की शैली
(C) गद्य-गीत
(D) बोली

Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :

भू-आकृति प्रदेश – दृश्य
(A) मेवाड़ पर्वतीय क्षेत्र – (i) मुकन्दरा पहाड़ी
(B) हाड़ौती पठार – (ii) नाली
(C) शेखावाटी प्रदेश – (iii) गिरवा
(D) घग्घर मैदान – (iv) अन्त:प्रवाहित अपवाह

(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)

Q. औरंगजेब द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ अवस्थित है ?

(A) अचलगढ़ किले में
(B) गागरौण किले में
(C) कुम्भलगढ़ किले में
(D) जूनागढ़ किले में

Q. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?

(A) उदयपुर का जगदीश मंदिर
(B) नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर
(C) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर
(D) रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर

Q. उत्तराखण्ड क्षेत्र में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई ?

(A) 1892 ई० में
(B) 1856 ई० में
(C) 1862 ई० में
(D) 1874 ई० में

Q. अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में कब बाँटा?

(A) 1564 ई०
(B) 1580 ई०
(C) 1575 ई०
(D) 1583 ई०

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में खोजा। गया नवीनतम सिन्धु स्थल है ?

(A) कालीबंगा
(B) धोलावीरा
(C) रंगपुर
(D) मालदा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृषि साख का संस्थागत स्रोत नहीं है?

(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) साहूकार
(D) सहकारी साख समितियाँ

Q. उत्तराखण्ड में ‘चैती गाथाएं’ संबंधित हैं :

(A) सदेई
(B) फ्यूली
(C) मायके के प्रति प्रेम
(D) उपर्युक्त सभी

Q. चन्द शासन के समय कितने प्रकार के राज्य कर एकत्रित किए जाते थे?

(A) 37
(B) 36
(C) 34
(D) 35

Q. कृषि क्रियाएँ सम्बन्धित हैं :

(A) प्राथमिक क्षेत्र से
(B) तृतीयक क्षेत्र से
(C) द्वितीयक क्षेत्र से
(D) उपर्युक्त सभी

Q. मालपा में भूस्खलन किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1997 ई० में
(B) 1995 ई० में
(C) 1996 ई० में
(D) 1998 ई० में

Q. चन्द्र कुंवर बाल का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) रूद्रपुर
(B) मालकोटी (वर्तमान रुद्रप्रयाग जिला)
(C) मालदेवल (वर्तमान टिहरी गढवाल जिला)
(D) बेरीनाग (वर्तमान पिथौरागढ़ जिला)

Q. निम्न में से कौन-सा कमिश्नर उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन के दौरान “कमाऊँ के राजा” के नाम से जाना जाता था ?

(A) सर हैनरी रैम्जे
(B) कर्नल गोबन
(C) ई० गार्डनर
(D) फिशर

Q. त्रिपक्षीय संघर्ष में कौन-सा वंश शामिल नहीं था ?

(A) पाल
(B) राष्ट्रकूट
(C) प्रतिहार
(D) परमार

Q. दिल्ली का वह पहला सुल्तान कौन था जिसने भूमि की पैमाइश कराकर लगान वसूल करना आरम्भ किया ?

(A) सिकन्दर लोदी
(B) मुहम्मद तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इल्तुतमिश

Q. 2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमंत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?

(A) आई०एस०आर०ओ०
(B) ए०ई०सी०आई०
(C) डी०आर०डी०ओ०
(D) बी०ए०आर०सी०

Q. उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे :

(A) यशपाल आर्य
(B) हरबंस कपूर
(C) काजी मोइनुद्दीन
(D) प्रकाश पंत

Q. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है?

(A) 72 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 55 प्रतिशत
(D) 68 प्रतिशत

Q. उत्तराखण्ड की सबसे कम उम्र की महिला जिसने माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया :

(A) तुंगशी मलिक
(B) बछेन्द्री पाल
(C) शीतल राज
(D) ताशी

Q. पिथौरागढ़ जिले की स्थापना कब हुई थी?

(A) 24 फरवरी, 1960 ई० को
(B) 23 फरवरी, 1960 ई० को
(C) 12 फरवरी, 1960 ई० को
(D) 22 फरवरी 1960 ई० को

Q. 1918 ई० में उत्तराखण्ड में किस स्थान पर होम रूल लीग की एक शाखा स्थापित की गई?

(A) हरिद्वार
(B) अल्मोड़ा
(C) देहरादून
(D) नैनीताल

Q. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?

(A) मोरारजी देसाई
(B) एम० एस० स्वामीनाथन
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) टी० बालकृष्णन

Q. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध ‘हाथी पर्वत’ या ‘ऐलीफेंट पीक’ किस स्थान पर स्थित है ?

(A) चमोली जिले में
(B) टिहरी गढ़वाल जिले में
(C) बागेश्वर जिले में
(D) उत्तरकाशी जिले में

Q. भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?

(A) भाग – II
(B) भाग – IV
(C) भाग – I
(D) भाग – III

Q. आजाद हिन्द फौज में ‘नेहरु ब्रिगेड’ की ‘बी’ कम्पनी का कमाण्डर किसे नियुक्त किया गया था?

(A) ज्ञान सिंह बिष्ट को
(B) महेन्द्र सिंह बागड़ी को
(C) पितृ शरण रतूड़ी को
(D) जनरल शाहनवाज खान को

Q. किसी स्थान पर उद्योगों की अवस्थितिकी हेतु निम्न में से कौन-सा कारक आवश्यक नहीं है?

(A) शिक्षण संस्थान
(B) परिवहन
(C) श्रम
(D) बाजार

Back to top button
Close