पर्यटकों को घर से दूर घर की अनुभूति कराने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारंभ की गयी योजना है ?

1.हेरिटेज होटल योजना
2.पर्यटन सर्किट योजना
3.पेइंग गेस्ट योजना
4.पधारो नी म्हारो देश योजना

Q. निम्न मे से कौनसा कथन शिक्षण के बारे मे सत्य नही है –

(a ) शिक्षण मे सुधार किया जा सकता है
(b )शिक्षण औपचारिक एंव अनौपचारिक है
(c ) शिक्षण विज्ञान के साथ -साथ एक कला भी है
(d ) शिक्षण अनुवेशन है

Q.   राष्टिय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 मे ‘गुणवता आयाम ‘शीर्षक के अंतर्गत अधिक महत्व दिया गया है –

(a ) भौतिक संसाधनों को
(b ) शिक्षित एंव अभिपेरित अध्यापकों  को
(c ) बालको के लिये  ज्ञान के संदर्भ में संरचित अनुभवों को
(d ) बालको के लिये संरचित अनुभव एंव  पाठ्यक्र्म सुधार को

Q.राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 मे निन्म मे किस परीक्षा सम्बन्धी सुधारो को सुझाया  गया है –

(a ) कक्षा  10 की परीक्षा ऐचिच्क
(b ) विघालयी शिक्षा की विभिन्न अवस्थाओं पर राज्य स्तर की परीक्षा  संचालन
(c ) प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओ को ऐचिच्क
(d ) इनमे से कोई नही

Q. ‘नगर में रहने वाला ‘को कहा जाता है

(a ) शहरी
(b) नागर
(c) नगरवधू
(d ) नौकर

Q. जातिवाचक संज्ञा नही है

(a ) शौशव
(b ) लोहा
(c ) लकड़ी
(d ) पुस्तक

Q. निम्न मे से किस वाक्य में सप्रदान कारक है ?

(a ) मेरा घर स्टेशन से बहुत दूर है
(b ) राम घर पर सो रहा है
(c ) राजा नें निर्धनों को क्म्बल दिए
(d ) निसार खेलता है ।

Q. ‘वह स्वत : ही जान जाएगा ‘में ‘ वह ‘ सर्वनाम है

(a ) पुरूषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c ) सबधवाचक  सर्वनाम
(d ) अनिश्यवाचक  सर्वनाम

Q. सयुंक्त क्रिया का उदाहरण कौन वाक्य है ?

(a ) रस्सी जल गई
(b) सीता  पढ़ रही है
(c) तुम प्र्तिदिन पढ़ने आया करो
(d ) बच्चा सोता है ।

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago