पिथौरागढ़ जिले की स्थापना कब हुई थी?

(A) 24 फरवरी, 1960 ई० को
(B) 23 फरवरी, 1960 ई० को
(C) 12 फरवरी, 1960 ई० को
(D) 22 फरवरी 1960 ई० को

Q. राजस्थान से साहित्य और शिक्षा हेतु वर्ष 2021 में पद्म श्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?

(A) अर्जुन सिंह शेखावत
(B) श्याम सुंदर पालीवाल
(C) श्रीकांत दातार
(D) लाखा खान

Q. डेजर्ट नाइट-21, एक सैन्य अभ्यास का आधार केन्द्र था

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर

Q. राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्माईल कार्यक्रम की पहल की गई

(A) लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को घर से सीखने की सुविधा प्रदान करने
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें प्रदान करने हेतु
(C) लॉकडाउन अवधि के दौरान निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु
(D) ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु

Q. महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया :

(A) नारायण सिंह भाटी
(B) अरविंद कृष्ण
(C) बावजी चतुर सिंहजी
(D) केसरी सिंह बारहठ

Q. राजस्थान के निम्नलिखित शहरों में से किसे हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत का दर्जा मिला है ?

(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर

Q. भारत-पाक सीमा के पास घोटारू गाँव में एक अनूठा पार्क विकसित किया जा रहा है । यह गाँव राजस्थान के किस जिले में है।

(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) श्री गंगानगर
(D) बीकानेर

Q. राजस्थान सरकार की ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत दुग्ध का सम्बन्ध किस जिले से है ?

(A) धौलपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर

Q. अभी हाल में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर का निदेशक किसे बनाया गया ?

(A) सुधांशु सिंह
(B) किरण सोनी गुप्ता
(C) अदिति मेहता
(D) डी.बी. गुप्ता

Q. 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने किस राज्य को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था ?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) पंजाब

Q. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजस्थान में निम्न में से किस जिले में शहद उत्पादन के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का शुभारंभ किया ?

(A) प्रतापगढ़
(B) करौली
(C) बीकानेर
(D) भरतपुर

Q. नंद किशोर आचार्य को 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसके लिए मिला ?

(A) रेत राग
(B) छीलते हुए अपने को
(C) आती है मृत्यु
(D) वह एक समुद्र था

Q. राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है ?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago