फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव
2.सामन्त सिंह
3.बिरदेव
4.समरसिंह

50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है

(A) आलोचनात्मक प्रश्न
(B) विश्लेषणात्मक प्रश्न
(C) मिलान प्रश्न
(D) व्याख्यात्मक प्रश्न

51. ‘डॉ० चंद्रा अदम्य साहस की धनी थी वाक्य में प्रयुक्त ‘साहस’ शब्द किस व्याकरणिक कोटि का है ?

(A) अव्यय
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) क्रिया-विशेषण
(D) गुणवाचक विशेषण

52. “गोमूत्र असाध्य रोगों के उपचार में भी उपयोगी है ।” रेखांकित शब्द के संदर्भ में उपयुक्त विकल्प है

(A) कारक चिह्न
(B) क्रिया
(C) अव्यय
(D) समुच्चय-बोधक

53. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन त्रुटिपूर्ण है?

(A) सरल वाक्य में एक उद्देश्य और एक ही विधेय होता है ।
(B) संयुक्त वाक्य में दो सरल वालों को ‘और’, ‘या’ आदि समुच्चय-बोधक अव्ययों से जोड़ दिया जाता है ।
(C) ऐसे वाक्य जिनमें एक प्रधान उपवाक्य हो तथा अन्य उपवाक्य उस पर आश्रित हो, उसे मिश्रवाक्य कहते हैं।
(D) वर्णों के सार्थक समूह से बल्ल बनते हैं ।

54. “यवन सैनिक घोड़े पर बैठकर आया; पर किले का दरवाजा बंद था । जैसे ही उसने दर खटखटाया, चिड़िया पर फड़फड़ाकर उड़ गई ।” उपर्युक्त वाक्यों में प्रयुक्त ‘पर’ शब्द के अर्थों क क्रम है

(A) किन्तु, ऊपर, पक्षी
(B) ऊपर, पंख, किन्तु
(C) ‘ पंख, ऊपर, किन्तु
(D) ऊपर, किन्तु, पंख

55. “प्रकृति ने ग्रेनाइट तथा संगमरंमर से मेरे क्षेत्र को नवाज़ा है।” इस वाक्य में रेखांकित शब्दों का क्रमशः सही भाषाई रूप बताइए :

(A) विदेशी, विदेशी, विदेशी
(B) विदेशी, देशज, देशज
(C) देशज, देशज, देशज
(D) विदेशी, विदेशी, देशज

निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 56 से 60 तक के प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
हमें स्वराज्य मिल गया, परंतु सुराज हमारे लिए सुखद स्वप्न ही है । इसका प्रधान कारण र कि देश को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कठोर परिश्रम करना हमने अब तक नहीं सीखा । श्रम महत्व और मूल्य हम जानते ही नहीं । हम अब भी आरामतलब हैं । हम कम से कम काम जीविका उपार्जित करना चाहते हैं । यह दूषित मनोवृत्ति राष्ट्र की आत्मा में जा बैठी है । यदि
इससे मुक्त नहीं होते तो देश आगे नहीं बढ़ सकता और स्वराज्य सुराज में परिणत नहीं हो सकता

56. ‘हमें स्वराज्य मिल गया’ वाक्य में कौन-सा काल है ?

(A) सामान्य भूतकाल
(B) संभाव्य भविष्यत्
(C) संभाव्य भूतकाल
(D) आज्ञार्थ वर्तमान

57. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘पुल्लिंग’ है ?

(A) मनोवृत्ति
(B) जीविका
(C) बैठी
(D) स्वप्न

58. गद्यांश के अनुसार ‘परिणत’ शब्द का अर्थ है 

(A) विनम्र
(B) विवाहित
(C) रूपान्तरित
(D). विनीत

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago

मेवड़ा का वास्तविक संस्थापक है ?

1.अल्ल्ट 2.कालभोज 3.जैत्र सिंह 4.रतन सिंह Q. सही विराम चिन्हों वाला वाक्य है (a )…

1 year ago