मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का पूर्ण और सामंजस्य पूर्ण कार्य है. मानसिक स्वास्थ्य की यह परिभाषा किसके द्वारा दी गई है?

(1) मेनीगर
(2) हेडफिल्ड
(3) ड्रेवर
(4) वाल्टिन

 

Q. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :

(A) यह काम कोई वकील से ही हो सकता है।
(B) मैंने उनका धन्यवाद किया।
(C) कृपया दरवाजा बंद करने की कृपा करें।
(D) हम सभी में मानवीय दुर्बलताएँ हैं।

Q. अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण चुनिए :

(A) पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक वर्षा हुई।
(B) सब्जी में थोड़ा-सा नमक डालिए।
(C) सारा काम मुझे ही करना होगा।
(D) सारे देश आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।

Q. किस विकल्प में ‘इल’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) उर्मिल
(B) मरियल
(C) फेनिल
(D) जटिल

Q. वाक्यांश के लिए एक शब्द की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :

(A) किसी कथा के अन्तर्गत आने वाली कोई दूसरी कथा – अन्तर्कथा
(B) सर्वाधिकार सम्पन्न शासक या अधिकारी – अधिनायक
(C) बिना किसी प्रयास के – आयास
(D) जिसे शाप दिया गया है – अभिशप्त

Q. वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध विकल्प चुनिए :

(A) मृत्योपरान्त
(B) योगिराज
(C) प्रोज्ज्वल
(D) प्रज्वलित

Q. किस विकल्प में व्यंजन संधि का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) चिदाभास
(B) वागीश्वर
(C) तदर्थ
(D) तिरोहित

Q. समास की दृष्टि से असंगत विकल्प छांटिए।

(A) भयभीत – करण तत्पुरुष
(B) सेठ-साहकार – समाहार द्वन्द्व
(C) विद्याहीन – अपादान तत्पुरुष
(D) स्वर्गगत – कर्म तत्पुरुष

Q. निम्न में से ‘बकरी’ का पर्याय नहीं है ?

(A) वर्धकी
(B) छागी
(C) अजा
(D) छेरी

Q. विलोम की तुष्टि से असंगत जोड़े का छाँटिए :

(A) लांबा-नाटा
(B) अभिज्ञ-अनभिज्ञ
(C) अनुरक्ति-विराग
(D) सत्कार-तिरस्कार

Q. किस विकल्प में ‘आ’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A) आधिकारिक
(B) आधुनिक
(C) आलम्बित
(D) आरण्यक

Q. जातिवाचक संज्ञा युक्त वाक्य नहीं है :

(A) आजकल की पढ़ाइयाँ बहुत महँगी हैं।
(B) उँचाइयाँ नापनी हैं तो पर्वतों की सैर कीजिए।
(C) कभी-कभी बुराइयाँ ही अच्छाइयाँ बन जाती हैं।
(D) मैंने अनुभव किया है कि उसे ऊँचाई से डर लगता है।

Q. किस विकल्प में अव्ययीभाव समास है ?

(A) विरोधजनक
(B) कृपापूर्वक
(C) अवसरवंचित
(D) स्वाधीन

Q. सकर्मक क्रिया युक्त वाक्य चुनिए :

(A) भिखारी मंदिर के बाहर चिल्ला रहे थे।
(B) मछलियाँ तालाब में तैर रही हैं।
(C) धावक सड़क पर दौड़ रहे हैं।
(D) बहन ने भाई को मिठाई खिलाई।

Q. निजवाचक सर्वनाम युक्त वाक्य छाँटिए :

(A) आप अत्यन्त आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी हैं।
(B) लड़के आप ही चले जाएँगे।
(C) आप लोग शान्त हो जाएँ।
(D) आप हुजूर ज़रूर पधारें।

Q. प्रत्यय की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :

(A) गृहस्थ + इक = गार्हस्थिक
(B) दिष्ट + इक = दैष्टिक
(C) अभिजात + त्य = आभिजात्य
(D) पाणिनि + ईय = पाणिनीय

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago