मुचुकन्द गुफा स्थित है:

(A) केदारनाथ के समीप
(B) बद्रीनाथ के समीप
(C) गंगोत्री के समीप
(D) यमुनोत्री के समीप

 

Q. कथन को उद्धृत करने के लिए किस चिहन का प्रयोग किया जाता है?

(A) विवरण चिह्न का
(B) योजक चिह्न का
(C) कोष्ठक का
(D) उद्धरण चिह्न का

Q. निम्न में से ‘चिदम्बरा’ प्रमुख काव्य कृति है :

(A) जयशंकर प्रसाद की
(B) माखन लाल चतुर्वेदी की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रा नन्दन पन्त की

Q. निम्न में से घोष वर्ण है :

(A) ठ
(B) ख
(C) च
(D) म

Q. हिंद शब्द का संबंध ‘सिंधु’ से माना गया है ‘सिंधु’ शब्द किस भाषा का है?

(A) तुर्की का
(B) फ़ारसी का
(C) अरबी का
(D) संस्कृत का

Q. ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है ?

(A) अहि
(B) शार्दूल
(C) हिरन
(D) कुरंग

Q. निम्न में से संयुक्त वाक्य है:

(A) मालिक ने कहा कि कल की छुट्टी रहेगी।
(B) मोहन भोजन कर रहा था।
(C) जल्दी कीजिए अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।
(D) वह रोटी खाकर विद्यालय जाता है।

Q. निम्न में से सामिष शब्द का विलोम है :

(A) सदामिष
(B) नैमिष
(C) आमिष
(D) निरामिष

Q. देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में माना जाता है?

(A) उत्तराखण्ड में
(B) गुजरात में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) मध्य प्रदेश में

Q. ‘यह’ शब्द कौन-सा विशेषण है?

(A) परिमाणवाचक
(B) गुणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) सार्वनामिक

Q. तत्सम शब्द ‘मुष्टि’ के लिए तद्भव शब्द है:

(A) मुक्का
(B) मिट्टी
(C) मुट्ठी
(D) मौत

Q. कारक के भेद होते हैं :

(A) सात
(B) छ:
(C) पाँच
(D) आठ

Q. ‘भाषा’ का आरम्भ किससे होता है?

(A) शब्द से
(B) ध्वनि से
(C) वर्ण से
(D) पद से

Q. सपना क्या है?
नयन-सेज पर सोया हुआ आँख का पानी
उक्त में नयन सेज में कौन-सा अलंकार है?

(A) रूपक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) अनुप्रास
(D) यमक

Q. शुद्ध वर्तनी है :

(A) संष्लिष्ठ
(B) संश्लिष्ट
(C) संश्लिस्ट
(D) संस्लिष्ट

Q. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है।

(A) सभा
(B) शनि
(C) जंगल
(D) मेला

Q. अर्थ के अनुसार वाक्य का प्रकार नहीं है:

(A) विस्मयादिबोधक
(B) संदेह सूचक
(C) अर्थबोधक
(D) विधानार्थक

Q. मंत्री परिषद उत्तरदायी है:

(A) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
(B) लोक सभा के प्रति
(C) राष्ट्रपति के प्रति
(D) राज्य सभा के प्रति

Q. पाँच दोस्त P, Q, R, S एवं T उत्तर दिशा की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं। यहाँ S, T एवं Q के बीच में है एवं Q, R के तुरंत बायीं ओर है। P, T के एकदम बायीं ओर है। बीच में कौन बैठा है?

(A) S
(B) T
(C) R
(D) Q

Q. उत्तराखण्ड में महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण कब दिया गया ?

(A) 25 मार्च, 2010 ई० को
(B) 20 मार्च 2009 ई० को
(C) 12 मार्च 2008 ई० को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. चीनी यात्री फा-हियान ने गोविषाण (काशीपुर) की यात्रा किस वर्ष की?

(A) 846 ई० में
(B) 636 ई० में
(C) 626 ई० में
(D) 537 ई० में

Q. किस त्योहार को श्री पंचमी’ के नाम से भी जाना जाता है?

(A) बसन्त पंचमी
(B) ऋषि पंचमी
(C) नाग पंचमी
(D) उपर्युक्त सभी

Q. ‘मध्य हिमालय का पुरातत्व’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) डॉ० यशवन्त सिंह कठौच
(B) डॉ० शेखर पाठक
(C) एन०एस० थापा
(D) डॉ. गोधर मठपाल

Q. प्रसिद्ध चन्द्रबदनी मन्दिर किस पर्वत पर स्थित हैं ?

(A) चित्रकूट
(B) चन्द्रानम
(C) चन्द्रकूट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. ‘राजी’ जनजाति का मुख्य देवता है:

(A) गोलू देवता
(B) बाघनाथ
(C) महासू देवता
(D) चौमुंडा देवी

Q. संसदात्मक व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ हैं :

(A) विधायिका व कार्यपालिका का निश्चित कार्यकाल
(B) मन्त्रियों का राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायित्व
(C) विधायिका व कार्यपालिका में शक्तियों का पृथक्करण
(D) नाममात्र व वास्तविक कार्यपालिका में अंतर

Q. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है:

(A) पश्चिम से पूर्व
(B) उत्तर से दक्षिण
(C) दक्षिण से उत्तर
(D) पूर्व से पश्चिम

Q. ‘पुंगाड़ी’ क्या था ?

(A) नजराना
(B) भूमि कर
(C) व्यापार कर
(D) जल कर

Q. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निम्न शब्द जोड़े गए :

(A) पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक, गणराज्य
(B) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखंडता
(C) स्वतंत्रता, समानता और बंधुता
(D) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक

Q. भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग सर्वप्रथम किस राज्य में हुआ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) गोवा
(C) पंजाब
(D) उत्तराखण्ड

Q. मुचुकन्द गुफा स्थित है:

(A) केदारनाथ के समीप
(B) बद्रीनाथ के समीप
(C) गंगोत्री के समीप
(D) यमुनोत्री के समीप

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी झील गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है?

(A) विष्णु ताल
(B) सात ताल
(C) द्रोण सागर
(D) भीम ताल

Q. लोक उत्सव ‘हिल जात्रा’ का सम्बन्ध किस जनपद से है ?

(A) उत्तरकाशी से
(B) पिथौरागढ़ से
(C) बागेश्वर से
(D) रूद्रप्रयाग से

Q. निम्न लोहा इस्पात संयंत्रो में से किस संयंत्र की स्थापना यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से की गई?

(A) भिलाई
(B) राउरकेला
(C) दुर्गापुर
(D) बोकारा

Q. उत्तराखण्ड क्षेत्र में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई ?

(A) 1892 ई० में
(B) 1856 ई० में
(C) 1862 ई० में
(D) 1874 ई० में

Q. अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में कब बाँटा?

(A) 1564 ई०
(B) 1580 ई०
(C) 1575 ई०
(D) 1583 ई०

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में खोजा। गया नवीनतम सिन्धु स्थल है ?

(A) कालीबंगा
(B) धोलावीरा
(C) रंगपुर
(D) मालदा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृषि साख का संस्थागत स्रोत नहीं है?

(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) साहूकार
(D) सहकारी साख समितियाँ

Q. उत्तराखण्ड में ‘चैती गाथाएं’ संबंधित हैं :

(A) सदेई
(B) फ्यूली
(C) मायके के प्रति प्रेम
(D) उपर्युक्त सभी

Q. चन्द शासन के समय कितने प्रकार के राज्य कर एकत्रित किए जाते थे?

(A) 37
(B) 36
(C) 34
(D) 35

Q. कृषि क्रियाएँ सम्बन्धित हैं :

(A) प्राथमिक क्षेत्र से
(B) तृतीयक क्षेत्र से
(C) द्वितीयक क्षेत्र से
(D) उपर्युक्त सभी

Q. मालपा में भूस्खलन किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1997 ई० में
(B) 1995 ई० में
(C) 1996 ई० में
(D) 1998 ई० में

Q. चन्द्र कुंवर बाल का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) रूद्रपुर
(B) मालकोटी (वर्तमान रुद्रप्रयाग जिला)
(C) मालदेवल (वर्तमान टिहरी गढवाल जिला)
(D) बेरीनाग (वर्तमान पिथौरागढ़ जिला)

Q. निम्न में से कौन-सा कमिश्नर उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन के दौरान “कमाऊँ के राजा” के नाम से जाना जाता था ?

(A) सर हैनरी रैम्जे
(B) कर्नल गोबन
(C) ई० गार्डनर
(D) फिशर

Q. त्रिपक्षीय संघर्ष में कौन-सा वंश शामिल नहीं था ?

(A) पाल
(B) राष्ट्रकूट
(C) प्रतिहार
(D) परमार

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago