यदि बीते हुए कल से तीन दिन पहले बुधवार था, तो आगामी कल के दो दिन बाद कौन-सा दिन होगा?

(A) बृहस्पतिवार
(B) बुधवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

Q. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार के वे मानव अधिकार आते हैं जो शामिल (सम्मिलित) हैं :

A. नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार
B. आर्थिक अधिकार
C. सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार
सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) केवल B एवं C
(B) केवल A एवं B
(C) A, B एवं C
(D) केवल A एवं C

Q. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

I. जनसूचना पोर्टल से सूचना पाने के लिए एस.एस.ओ. आई.डी. जरूरी है।
II. जनसूचना पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र की सूचना पाने का कोई शुल्क नहीं है।

(A) I व II दोनों सही है।
(B) केवल I सही है।
(C) न तो I, न ही II सही है।
(D) केवल II सही है।

Q. भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में, राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अनुपात प्रचलित कीमतों पर 2018 में निम्न था:

(A) 4.96 प्रतिशत
(B) 3.21 प्रतिशत
(C) 4.58 प्रतिशत
(D) 3.58 प्रतिशत

Q. राजस्थान राज्य में कृषि गणना, 2015-16 के अनुसार कुल महिला प्रचालित भूमि जोतों की संख्या है

(A) 18.88 लाख
(B) 7.75 लाख
(C) 10.50 लाख
(D) 16.55 लाख

Q. भू-उपयोग सांख्यिकी 2017-18 के अनुसार, राजस्थान में वानिकी क्षेत्र निम्न है :

(A) 8.04 प्रतिशत
(B) 6.28 प्रतिशत
(C) 8.35 प्रतिशत
(D) 7.82 प्रतिशत

Q. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत क्रमशः निम्न है :

(A) 12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत
(B) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत
(C) 28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत
(D) 29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत

Q. मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना, राजस्थान में 2018-19 के अन्तर्गत निम्न में लागू की गयी

(A) अलवर, भरतपुर एवं गंगानगर जिले
(B) कोटा, भीलवाड़ा एवं उदयपुर जिले
(C) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
(D) राज्य के दस कृषि जलवायु क्षेत्र

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago