राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व करने वाले थे

(A) लाला हरदयाल तथा महावत खाँ
(B) खुशालसिंह तथा रामसिंह
(C) लाला जयदयाल तथा मेहराब खाँ
(D) पं. नयनूराम शर्मा तथा विजयसिंह पथिक

 

Q. निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है ?
1. बंगाल का विभाजन
2. जलियांवाला बाग नरसंहार
3. भारत छोड़ो आंदोलन
4. साइमन कमीशन रिपोर्ट

(A) 1, 4, 2, 3
(B) 1, 2, 4, 3
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 1, 2, 3, 4

Q. बांग्लादेश को स्वतंत्र हुआ था।

(A) 17 दिसम्बर, 1971
(B) 14 दिसम्बर, 1971
(C) 15 दिसम्बर, 1971
(D) 16 दिसम्बर, 1971

Q. निम्न में से किसे संविधान सभा द्वारा इसके स्थायी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था ?

(A) वल्लभभाई पटेल
(B) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(C) महात्मा गांधी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Q. ____________के द्वारा लोक सभा की निर्वाचन संख्या में वृद्धि की गई थी।

(A) 40वें संशोधन
(B) 44वें संशोधन
(C) 31वें संशोधन
(D) 42वें संशोधन

Q. निम्नलिखित व्यक्तित्वों के भारत के राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है :
1. एस. राधाकृष्णन
2. राजेन्द्र प्रसाद
3. एन. संजीव रेड्डी
4. ज़ाकिर हुसैन

(A) 2, 1, 4, 3
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 2, 3, 4, 1
(D) 2, 4, 1, 3

Q. भारत के किस मंत्रालय द्वारा विभिन्न संकेतकों पर आधारित राज्यों के सुशासन को मापने के उद्देश्य से सुशासन सूचकांक विकसित किया गया ?

(A) संसदीय कार्य मंत्रालय
(B) कार्मिक मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय

Q. नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को कथन
(A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया है । दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
कथन (A) : भारत में, जनता अपना स्वयं का प्रतिनिधि चुनती है।
तर्क (R) : भारत में प्रजातंत्र है।

(A) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(C) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(D) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।

Q. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?

(A) रघुराम राजन
(B) पीयूष गोयल
(C) निर्मला सीतारमण
(D) अरविन्द पनगारिया

Q. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा और राज्य की विधान सभाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को एंग्लो इंडियन समुदाय के आरक्षण को अलग रखते हुए दस वर्षों के लिए बढ़ाया गया ?

(A) 102वाँ संशोधन अधिनियम, 2018
(B) 104वाँ संशोधन अधिनियम, 2020
(C) 105वाँ संशोधन अधिनियम, 2021
(D) 103वाँ संशोधन अधिनियम, 2019

Q. निम्न भारतीय राज्यों में से कौन सा राज्य अधिकतम अन्य भारतीय राज्यों से सीमा साझा करता है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

Q. पश्चिमी घाट के आर-पार सबसे चौड़ा विदर है

(A) भोर घाट
(B) थाल घाट
(C) पाल घाट
(D) खंडवा विदर

Q. निम्नलिखित को सुमेलित करें :
कम्पनियाँ – उत्पाद
a. बी.एच.ई.एल 1. लोहा और इस्पात
b. एच.ए.एल. 2. रसायन
c. एस.ए.आई.एल. 3. इलेक्ट्रिकल्स
d. एच.ओ.सी.एल. 4. एयरोनॉटिक्स

(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 1 2
(C) 3 2 4 1
(D) 4 3 2 1

Q. भाखड़ा नांगल, हीराकुंड और कोसी परियोजनाएँ क्रमशः__________नदियों पर स्थित हैं।

(A) व्यास, महानदी, गोदावरी
(B) गोदावरी, महानदी, कोसी
(C) सतलज, महानदी, कोसी
(D) सतलज, महानदी, पूर्णा

Q. ब्रोमीनित ज्वाला मंदक को कई घरेलू उत्पादों जैसे गद्दों और सजावट के सामानों में उपयोग किया जाता है । इनके उपयोग से संबंधित कुछ आशंकाएँ क्यों हैं ?
1. ये पर्यावरण में निम्नीकरण के उच्च रोधी हैं।
2. ये इंसानों और जानवरों में एकत्रित होने में सक्षम हैं।
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनें :

(A) ना तो 1 ना ही 2
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) 1 एवं 2 दोनों

Q. भारत में ‘सामाजिक वनीकरण’ पद का प्रथम प्रयोग में हुआ था।

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 1966
(C) 1976
(D) 1985

Q. विश्व ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 12 दिसम्बर
(B) 16 सितम्बर
(C) 20 अक्टूबर
(D) 21 नवम्बर

Q. 31 अगस्त, 2021 को सर्वोच्च न्यायालय के नौ नये जजों ने शपथ ली । अब सर्वोच्च न्यायालय में महिला जजों की संख्या है

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Q. 1 सितम्बर, 2021 को जम्मू एवं कश्मीर केन्द्रशासित क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए संसदीय पहुँच कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया ?

(A) श्री राजनाथ सिंह
(B) श्री नरेन्द्र मोदी
(C) श्री अमित शाह
(D) श्री ओम बिड़ला

Q. 29 अगस्त, 2021 को अल्जीरिया के समुद्रतट पर भारत एवं अल्जीरिया की नौसेनाओं द्वारा प्रथम नौसैनिक अभ्यास किया गया। किस जहाज ने भारत का प्रतिनिधित्व किया ?

(A) आई.एन.एस. तबार
(B) आई.एन.एस. द्रोणाचार्य
(C) आई.एन.एस. कल्कि
(D) आई.एन.एस. त्रिशूल

Q. 1 सितम्बर, 2021, को एस.बी.आई. ने ____ पर तैरता हुआ ए.टी.एम. खोला।

(A) नक्की झील, माउंट आबू
(B) नैनी झील, नैनीताल
(C) चिल्का झील, पुरी
(D) डल झील, श्रीनगर

Q. उज्ज्वला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना) को में 10 अगस्त, 2021 को प्रारम्भ किया गया ।

(A) गांधीनगर, गुजरात
(B) पानीपत, हरियाणा
(C) महोबा, यू.पी.
(D) भोपाल, एम.पी.

Q. 7 जुलाई, 2021 को निम्न में से किस मंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के नए केन्द्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली?

(A) डॉ. हर्षवर्धन
(B) मनसुख मांडविया
(C) किरेन रिजिजू
(D) राजकुमार सिंह

Q. केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उनके प्रवर्तन की तारीखों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही नहीं है ?

(A) समर्थ योजना – 14 मई, 2020
(B) आत्मनिर्भर भारत अभियान – 13 मई, 2020
(C) मिशन कर्मयोगी – 20 नवम्बर, 2020
(D) प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना – 1 जून, 2020

Q. किस राज्य ने सोनू सूद को कोविड टीकाकरण के ऐम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है ?

(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब

Q. 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किसे प्रतिष्ठित 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(A) विनोद खन्ना
(B) अक्षय कुमार
(C) अमिताभ बच्चन
(D) रजनीकांत

Q. राजस्थान के कृष्णा नागर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वह जयपुर जिले से संबंधित हैं।
2. उन्होंने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में स्वर्ण पदक जीता
3. उन्होंने पैरा-बैडमिंटन पुरुष एकल SH3 प्रतियोगिता में पदक जीता।
4. उन्हें गौरव खन्ना द्वारा प्रशिक्षण मिला।
उपर्युक्त में से कौन से सही हैं ?

(A) 1,3 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 2 और 3

Q. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है ?

(A) अधखिला, अनपढ़
(B) अंत:करणीय, अकथनीय
(C) बहिर्गमन, अध्यात्म
(D) पुराकाल, अधोगत

Q. निम्न में से किस शब्द का सन्धि-विच्छेद सही है ।

(A) रीत्यानुसार = रीत + अनुसारः
(B) वृहट्टिट्टिभ = वृहः + टिट्टभ
(C) यशोभिलाषी = यशः + अभिलाष
(D) महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य

Q. किस विकल्प में विलोम युग्म है ?

(A) संतुष्ट-संत्रस्त
(B) विरस-विरह
(C) पथ्य-पद्य
(D) सत्कृत-निरादृत

Q. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
1. आत्मोन्नति
2. पाणीग्रहण
3. लकपति
4. ध्यानाकर्षण

(A) 1 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 2 और 3
(D) 3 और 4

Q. ‘त्रिफला’ शब्द किस समास का उदाहरण है ?

(A) द्वन्द्व
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय

Q. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ?

(A) आदि-आदी – अंत-निर्भर
(B) बदन-वदन – शरीर-मुख
(C) दिन-दीन – दिवस-गरीब
(D) उभय-अभय – दोनों-भयरहित

Q. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) नदी, सरिता, सलिला
(B) हाथी, गज, हस्ती
(C) विष्णु, लक्ष्मीपति, महेश्वर
(D) शिव, चंद्रशेखर, उमापति

Q. ‘दाँतों से हाथ काटना’ मुहावरे का भावार्थ है

(A) अत्यधिक कंजूस होना
(B) अधिक परिश्रम करना
(C) अपने हाथों को दाँतों से काटना
(D) पश्चात्ताप करना

Q. किस विकल्प में ‘Adjournment’ शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?

(A) स्थगन
(B) विज्ञप्ति
(C) संहिता
(D) अनुपूरक

Q. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?

(A) पढ़ना एक आवश्यकीय कार्य है।
(B) हमारे पूज्य गुरुजी आज आयेंगे।
(C) मेरे को पाठ याद करना है।
(D) यहाँ कोई एक चित्र नहीं है ।

Q. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है ?

(A) जिसका अनुभव किया जा चुका हो – अनुभूत
(B) जिसे जीता न जा सके – अजेय
(C) बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक
(D) दोपहर के बाद का समय – पूर्वाह्न

Q. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?

(A) Conclusion – प्रस्तावना
(B) Assent – आज्ञा
(C) Defamation – मानहानि
(D) Informal – औपचारिक

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago