लाल्या-काल्या मेला आयोजित होता है

(A) भरतपुर में
(B) जयपुर में
(C) भीलवाड़ा में
(D) अजमेर में

 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक नदी भारतीय गंगा नदी बेसिन का हिस्सा नहीं है ?

(a) पुनपुन नदी
(b) अजय नदी
(c) जलांगी नदी
(d) जोंक नदी

Q. रक्त में शर्करा का स्तर सामान्यतया प्रदर्शित किया जाता है

(a) एमएम ऑफ Hg के रूप में
(b) मिलीग्राम प्रति डेसिलिटर के रूप में
(c) पार्ट्स प्रति मिलियन के रूप में
(d) ग्राम प्रति लिटर के रूप में

Q. ‘सरस आजीविका मेला – 2021’ का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में किया गया था ?

(a) पटना
(b) रायपुर
(c) लखनऊ
(d) नोएडा

Q. नोबी और कान्तो मैदान निम्नलिखित में से किस देश में स्थित हैं ?

(a) उत्तर कोरिया
(b) दक्षिण कोरिया
(c) जापान
(d) चीन

Q. ‘इण्डिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल’ का शुभारम्भ 2020 के निम्नलिखित में से किस महिने में किया गया था ?

(a) नवम्बर, 2020 में
(b) दिसम्बर, 2020 में
(c) सितम्बर, 2020 में
(d) अक्टूबर, 2020 में

Q. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के एक अंग के रूप में जून, 2021 में शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर मनायी गयी ?

(a) चौरी चौरा
(b) शाहजहाँपुर
(c) रामपुर
(d) बलिया

Q. ‘एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल’ का संध्या कौन था ?

(a) जोनाथन डंकन
(b) सर विलियम जोन्स
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) विलियम बेंटिंक

Q. 2050 के लिए ‘नेट-जीरो’ लक्ष्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. इसका अभिप्राय है कि देश को 2050 तक उसके उत्सर्जन को शून्य तक नीचे लाना होगा।
2. इसका अभिप्राय है कि किसी देश के उत्सर्जन की क्षतिपूर्ति वातावरण से ग्रीन हाउस गैसों का निराकरण तथा अवशोषण से होगी ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

Q. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a) : भारत में मंत्री परिषद सामूहिक रूप से लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है।
कारण (R) : लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने की पात्रता रखते हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) (a) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (a) की सह व्याख्या करता है
(b) (a) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Q. संघीय बजट 2021 – 22 के अनुसार वित्त मंत्री ने कृषि ढांचा एवं विकास सेस के नाम से एक नया कर प्रस्तावित किया हैं । यह कर कितने उत्पादों पर लगाया जायेगा ?

(a) 12
(b) 20
(c) 25
(d) 29

Q. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है

(a) विधान सभा में महाभियोग के आधार पर राज्यपाल द्वारा
(b) उच्चतम न्यायालय की जाँच के पश्चात् राज्यपाल द्वारा
(c) उच्चतम न्यायालय की जाँच के पश्चात् राष्ट्रपति द्वारा
(d) उच्च न्यायालय की जाँच के पश्चात् राज्यपाल द्वारा

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा देश काला सागर के तट पर स्थित नहीं है ?

(a) सीरिया
(b) टर्की
(c) जॉर्जिया
(d) बुल्गारिया

Q. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों को उनके भारत आने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. विलियम हाकिन्स
II. राल्फ फिच
III. सर थॉमस रो
IV. निकोलस डाउंटन
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।

(a) II, I, IV तथा III
(b) IV, II, I तथा III
(c) I, III, II तथा IV
(d) III, II, IV तथा I

Q. ‘पूँजी निर्माण’ के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही है/ हैं ?
1. पूँजी निर्माण की प्रक्रिया बचतों और वित्तीय संस्थाओं की प्रभाविता पर निर्भर करती है ।
2. निवेश पूँजी निर्माण के लिए एक अनिवार्य कारक है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Q. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूची के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

A. सिमिलीपाल 1. उत्तराखण्ड
B. पचमढ़ी 2. मेघालय
C. नन्दादेवी 3. मध्य प्रदेश
D. नोकरेक 4. ओडिशा

(a) 4 3 2 1
(b) 4 3 1 2
(c) 1 3 4 2
(d) 3 4 1 2

Q. निम्नलिखित में से 1926 ई. में गठित ‘नौजवान-सम का प्रारम्भिक सदस्य कौन नहीं था ?

(a) भगत सिंह
(b) यशपाल
(c) छबील दास
(d) अम्बिका चक्रवर्ती

Q. इण्डोनेशिया के द्वीप समूहों में पश्चिम से पूरब दिशा की अं सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) जावा, सुमात्रा, लोमबोक, बाली
(b) सुमात्रा, जावा, बाली, लोमबोक
(c) सुमात्रा, जावा, लोमबोक, बाली
(d) बाली, सुमात्रा, जावा, लोमबोक

Q. भारतवर्ष में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है

(a) चिल्का
(b) सांभर
(c) लोनार
(d) वुल्लार

Q. निम्न में से किस स्थान पर भारत में प्रथम नगर निगः स्थापित किया गया था ?

(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बाम्बे
(d) दिल्ली

Q. नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन द्वारा लिखित निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक जुलाई, 2021 प्रकाशित हई थी ?

(a) डेवलपमेंट एण्ड फ्रीडम
(b) द आर्गुमेंटेटिव इण्डियन
(c) होम इन द वर्ल्ड
(d) द आइडिया ऑफ जस्टिस

Q. ‘सेंसेक्स’ बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रचलित सूचकांक है । बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कितनी ब्लू चिप कम्पनियों से इसका मापन होता है ?

(a) 20
(b) 30
(c) 25
(d) 10

Q. नीचे दिए गए तथ्यों पर ध्यान दीजिए :
1. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे।
2. भारत की पहली महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त रमा देवी थी।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1 सही है
(b) केवल 2 सही है
(c) 1 और 2 दोनों सही हैं
(d) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Q. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है ?

(a) हमीरपुर
(b) हरदोई
(c) हाथरस
(d) हापुड

Q. विश्व का पहला हृदय प्रत्यारोपण निम्न में से किसने किया था ?

(a) डॉ. वेणुगोपाल
(b) विलियम हार्वे
(c) क्रिश्चियन बर्नार्ड
(d) विलियम बैट्रिक

Q. मिकांग नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. मिकांग का उद्गम तिब्बत के पठार से है।
2. मिकांग का डेल्टा दक्षिण कम्बोडिया में स्थित है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Q. सामान्य दृष्टि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन आवश्यक होता है ?

(a) फोलिक अम्ल
(b) राइबोफ्लेविन
(c) नियासिन
(d) रेटिनॉल

Q. “क्या आप मुझे एक भी स्वतंत्र देश दिखा सकते हैं जहाँ पृथक मताधिकार हो ? …….…. अंग्रेज जा चुके हैं, परन्तु ये शरारत छोड़ गये हैं।” निम्नलिखित में से किसने उपरोक्त वाक्य को संविधान सभा के बहस में कहा था ?

(a) सोमनाथ लाहिड़ी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(d) एन.जी. रंगा

Q. ‘वैश्विक शांति सूचकांक, 2021’ के अनुसार निम्नलिखित में से विश्व का सबसे शांतिपूर्ण क्षेत्र कौन-सा है ?

(a) अफ्रीका
(b) यूरोप
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अमेरिका

Q. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (a) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (a) : मानव शरीर अपने लिये आवश्यक सभी विटामिनों का संश्लेषण कर लेता है।
कारण (R) : शरीर के उचित विकास के लिए विटामिन अनिवार्य होते हैं। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) (a) और (R) दोनों सही हैं और (R), (a) की सही व्याख्या करता है।
(b) (a) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (a) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (a) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (a) गलत है, किन्तु (R) सत्य है

Q. सुगम्य भारत अभियान सम्बन्धित है

(a) दिव्यांग व्यक्तियों से
(b) बाल स्वास्थ्य से
(c) महिला सशक्तिकरण से
(d) वंचित लोगों से

Q. विद्युत विभव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. यह एक अदिश राशि है ।
2. यह एक सदिश राशि है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Q. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

A. तमिलनाडु 1. धूपगढ़ चोटी
B. राजस्थान 2. सारामती चोटी
C. नागालैंड 3. गुरुशिखर चोटी
D. मध्य प्रदेश 4. डोडा बेट्टा चोटी

(a) 3 2 1 4
(b) 1 4 3 2
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 2 1

Q. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है

(a) सौर ऊर्जा
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु ऊर्जा
(d) बायोगैस

Q. 2019-20 में निम्नलिखित देशों में से किससे भारत का व्यापार शेष आधिक्य सर्वाधिक रहा है ?

(a) यू. एस. ए.
(b) चीन
(c) जापान
(d) संयुक्त अरब अमीरात

Q. सिविल सेवाओं में सुधार हेतु पी.सी. होटा समिति का गठन किस वर्ष किया गया था ?

(a) 2003
(b) 2004
(c) 2005
(d) 2006

Q. ‘कार्बन क्रेडिट’ की अवधारणा उत्पन्न हुई

(a) अर्थ समिट, रियो-डे-जेनिरो
(b) क्योटो प्रोटोकॉल
(c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(d) जी – 8 समिट, हैलीजेंडम

Q. सातवाहन शासकों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
1. सातवाहन नरेश प्राकृत भाषा के पोषक थे ।
2. सातवाहन काल में कला के लोक पक्ष को अधिक प्रोत्साहन मिला ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए ।

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

Q. निम्नलिखित में से काँच का कौन-सा प्रकार पराग किरणों को काटता है ?

(a) सोडा काँच
(b) पायरेक्स काँच
(c) जेना काँच
(d) क्रुक्स काँच

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago