हाई लेवल लैंग्वेज ‘C’ का आविष्कार किसने किया था?

DWQA QuestionsCategory: Questionsहाई लेवल लैंग्वेज ‘C’ का आविष्कार किसने किया था?

(A) निकलस रिथ
(B) डोनाल्ड कुंथ
(C) डेनिस एम. रिची
(D) रोमुर पेपर्ट

Q. राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम (जनसंख्या-2011 के अनुसार) है –

(A) सिरोही > प्रतापगढ़ > जैसलमेर
(B) जैसलमेर > सिरोही > प्रतापगढ़
(C) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > सिरोही
(D) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर

Q. यदि हम लूनी नदी के किनारे इसके उद्गम से अंत तक यात्रा करते हैं, तो हम इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे?
(1) जवाई
(2) बाण्डी
(3) सूकड़ी
(4) गुहिया कूट

(A) 3, 2, 1, 4
(B) 4, 2, 3, 1
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 4, 3, 2, 1

Q. नीचे दिए गए संख्याओं के समुच्चय पर आधारित प्रश्न का उत्तरं दीजिए – 429 738 273 894 156 यदि प्रत्येक संख्या के प्रथम दो अंकों का स्थान परस्पर बदल दिया जाता है, तो सबसे बड़ी संख्या के प्रथम अंक और सबसे छोटी संख्या के प्रथम अंक का अंतर बराबर है –

(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 7

Q. एक विशेष कोड में, DEAF को 3587 लिखते हैं तथा FILE को 7465 लिखा जाता है। इस कूट (कोड) में IDEAL को कैसे लिखेंगे?

(A) 63648
(B) 63854
(C) 43586
(D) 43568

Q. यहाँ, एक कथन के पश्चात् कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। वह निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से दिए गए कथन का अनुसरण करता है –
कथन : अधिकांश अध्यापक ईमानदार हैं। रेखा ईमानदार है।
निष्कर्ष :

(A) रेखा एक अध्यापिका है।
(B) जो ईमानदार नहीं हैं वे अध्यापक नहीं हैं।
(C) आप ईमानदार रहकर ही लाभ उठा सकते हैं।
(D) कुछ अध्यापक ईसानदार नहीं हैं।

Q. एक घन के सभी फलेकों को रंगा जाता है एवं इसे 64 एक समान छोडे घनों में काटा जाता है। एक फलक एवं दो फलकों पर रंग वाले छोटे घनों की संख्या का अन्तर हैं

(B) 4
(A) 8
(C) 12
(D) 0

Q. निम्न शब्दों को डिक्शनरी में पाए जाने के क्रम में व्यवस्थित कीजिए, अब अन्तिम शब्द में बायीं ओर से चौथा अक्षर क्या होगा?
INTIMATION, INFORMATION, INTEREST, INTERROGATION, INSTIGATION

(A) T
(B) I
(C) R
(D) O

Back to top button
Close