1932 में राजस्थान का मेव किसान आंदोलन किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ ?

(A) प्रतापसिंह
(B) डॉ. मोहम्मद हादी
(C) अलवर महाराजा जयसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. राठौर राजवंश के प्रथम शासक कौन थे ?

(A) राव रणमल
(B) मोकल
(C) राव जोधा
(D) राव चूडा

Q. ‘राजस्थान उच्च न्यायालय’ के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?

(A) के.के. वर्मा
(B) डी.एस. दवे
(C) सरजू प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. सुमेलित कीजिए :
ग्रंथ – लेखक
a. पृथ्वीराज रासो – 1. विजयदान देथा
b. वीर विनोद – 2.  चन्दबरदाई
c. बातां री फुलवारी – 3.श्यामलदास

(A) 3 1 2
(B) 2 3 1
(C) 1 2 3
(D) 2 1 3

Q. राजस्थान के कोटा राज्य में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व करने वाले थे

(A) लाला हरदयाल तथा महावत खाँ
(B) खुशालसिंह तथा रामसिंह
(C) लाला जयदयाल तथा मेहराब खाँ
(D) पं. नयनूराम शर्मा तथा विजयसिंह पथिक

Q. निम्न में से कौन सा नृत्य राजस्थान के कालबेलियों का नहीं है ?

(A) शंकरिया
(B) चरी
(C) पणिहारी
(D) इण्डोणी

Q. निम्न में से कौन सा युग्म असंगत है ?

(A) वशिष्ठ जी का मंदिर – सिरोही .
(B) लक्ष्मीनारायण मंदिर – अलवर
(C) समिधेश्वर मंदिर – चित्तौड़.
(D) रमा वैकुण्ठनाथ मंदिर – पुष्कर

Q. अलाउद्दीन के राजस्थान पर आक्रमणों का सही कालानुक्रम है
1. जालौर आक्रमण
2. चित्तौड़ आक्रमण
3. रणथम्भौर आक्रमण

(A) 3,2,1
(B) 2,3,1
(C) 1,2,3
(D) 3,1,2

Q. मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री थे

(A) सवाई मानसिंह
(B) भूपाल सिंह
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) शोभाराम कुमावत

Q. सूची-I (वन्य-जीव अभयारण्य) को सूची-II (स्थान) से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट के आधार पर उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I सूची – II
a. मरु राष्ट्रीय उद्यान 1. उदयपुर
b. तालछापर 2. भरतपुर
c. फूलवाड़ी की नाल 3. जैसलमेर
d. बन्ध बारेठा 4. चुरू

(A) 2 3 1 4
(B) 3 2 4 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 2 1

Q. राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) एस.सी. त्रिपाठी
(B) सर एस.के. घोष
(C) डी.एस. तिवारी
(D) एम.एम. वर्मा

Q. निम्नलिखित को.सुमेलित करें :
(पर्यटन सेवाएँ) –  (प्रारम्भ वर्ष)
a. हेरिटेज ऑन व्हील्स – 1. 2004
b. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स – 2. 2009
c. रॉयल ओरिएंट एक्सप्रेस – 3. 1994-95
d. विलेज ऑन व्हील्स – 4. 2006

(A) 1 4 2 3
(B) 3 2 1 4
(C) 4 2 3 1
(D) 2 1 4 3

Q. पीपल पन्ना है

(A) स्त्रियों के कान का आभूषण
(B) स्त्रियों के.सिर का आभूषण
(C) स्त्रियों के गले का आभूषण
(D) स्त्रियों के कमर का आभूषण

Q. मुगल सम्राट अकबर द्वारा जिस सन्त को फतेहपुर सीकरी आमंत्रित किया गया था, वह था

(A) लाल दास
(B) जसनाथ
(C) रज्जबजी
(D) दादू दयाल

Q. 1932 में राजस्थान का मेव किसान आंदोलन किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ ?

(A) प्रतापसिंह
(B) डॉ. मोहम्मद हादी
(C) अलवर महाराजा जयसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित सूची – I (विरासत) का सूची – II (स्थान) के साथ मिलान करें और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें :
सूची-I सूची – II
a. जल महल 1. जोधपुर
b. एक थंबा महल 2. बीकानेर
c. जूनागढ़ किला 3. जयपुर

(A) 3 2 1
(B) 3 1 2
(C) 1 2 3
(D) 1 3 2

Q. राज्य निर्वाचन आयोग के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए एवं सही निर्णय का चुनाव कीजिए।
1. राज्य की पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के चुनावों के लिए निर्वाचन सूची तैयार करना ।
2. पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के लिए चुनाव संपन्न कराना।
3. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन सूची का चयन और तैयार करने का कार्य ।

(A) 2, 3
(B) 1, 2, 3
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 1,2

Q. राजस्थान में कामड़ जाति के लोगों द्वारा निम्न में से कौन सा संगीत वाद्य बजाया जाता है ?

(A) तन्दुरा
(B) सुरिन्दा
(C) गुजरी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. किसी राज्य के राज्यपाल (गवर्नर) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
1. उनको भारत के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करते
2. वे राष्ट्रपति की इच्छा अनुसार पद पर रहते हैं ।
3. उनमें राज्य की कार्यकारी शक्तियाँ निहित हैं।
4. सामान्यतः वे पाँच वर्ष के लिए पद पर रहते हैं।
सही कथनों का चयन कीजिए।

(A) 1, 2, 3
(B) 1, 2, 4
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 2,

Q. राजस्थान के संदर्भ में पचवेदा क्या है ?

(A) जूटपट्टी
(B) कच्ची मिट्टी के खिलौने
(C) मोटी सूती शॉल
(D) हस्त निर्मित कागज

Q. राजस्थान में लोकायुक्त का कार्यकाल होता है :

(A) 5 वर्ष या 66 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो ।
(B) 5 वर्ष या 60 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो ।
(C) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो ।
(D) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो ।

Q. लाल्या-काल्या मेला आयोजित होता है

(A) भरतपुर में
(B) जयपुर में
(C) भीलवाड़ा में
(D) अजमेर में

Q. निम्न में से कौन सा युग्म सही है ? संस्थान – स्थापना

(A) जयपुर कत्थक केन्द्र – 1982
(B) राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी – 1980
(C) राजस्थान ललित कला अकादमी – 1957
(D) राजस्थान संस्कृत अकादमी – 1969

Q. राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में निम्न में से किस युग्म ने सर्वाधिक बार शपथ ली है ?

(A) हरिदेव जोशी एवं भैरोंसिंह शेखावत
(B) भैरोंसिंह शेखावत एवं हीरालाल देवपुरा
(C) शिवचरण माथुर एवं हरिदेव जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. निम्न में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के एक अध्यक्ष नहीं थे ?

(A) न्यायमूर्ति एन.के. जैन
(B) न्यायमूर्ति एस. सगीर अहमद
(C) न्यायमूर्ति कांता भटनागर
(D) न्यायमूर्ति प्रेमचन्द जैन

Q. राजस्थान में ‘सातूड़ी तीज’ नामक त्यौहार मनाया जाता है

(A) कार्तिक कृष्ण तृतीया को
(B) कार्तिक शुक्ल पंचमी को
(C) भाद्रपद शुक्ल पंचमी को
(D) भाद्रपद कृष्ण तृतीया को

Q. राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) मुख्य सचिव
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago