2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमंत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?

DWQA QuestionsCategory: Questions2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमंत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?

(A) आई०एस०आर०ओ०
(B) ए०ई०सी०आई०
(C) डी०आर०डी०ओ०
(D) बी०ए०आर०सी०

Q. राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है ?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर

Q. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है ?

(A) महाराणा प्रताप अवार्ड
(B) गुरु वशिष्ट अवार्ड
(C) मेजर ध्यानचंद अवार्ड
(D) द्रोणाचार्य अवार्ड

Q. राजस्थान सरकार ने ऑलम्पिक, एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलों का नकद इनाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब ऑलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को कितनी राशि दी जायेगी ?

(A) ₹ 3 करोड़
(B) ₹ 1 करोड़
(C) ₹ 4 करोड़
(D) ₹ 2 करोड़

Q. निम्नलिखित में से कौन आमेर के शासक मानसिंह-I के संरक्षण में था ?

(A) कुलपति मिश्र
(B) नरोत्तम कवि
(C) बिहारी
(D) जगन्नाथ

Q. अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया –

(A) बुगरा खान
(B) उलुग खान
(C) मंगू खान
(D) नुसरत खान

Q. निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ?

(i) सोजत
(ii) धनेरी
(iii) तिलवाड़ा
(iv) गणेश्वर
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :

(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i) और (ii)
(C) (i), (ii), (iii) और (iv)
(D) (i) और (iii)

Q. करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?

(A) राठौड़
(B) शेखावत
(C) पाल
(D) सिसोदिया

Q. दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे

(A) मलूकदास
(B) रज्जब
(C) सुंदरदास
(D) गरीबदास

Back to top button
Close