2021 तक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में हरियाणा का स्थान कौन सा हैं ?

(A) 19वीं
(B) 20वां
(C) 21वां
(D) 23वां

 

Q. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो वक्तव्यों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अंतर होने पर भी दोनों वक्तव्यों की पड़ताल, सत्य समझकर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए वक्तव्यों से निकलता है।

वक्तव्य : I. कुछ पक्षी बादल हैं।
II. घोड़ा पक्षी हैं।

निष्कर्ष : I. कुछ बादल पक्षी हैं।
II. घोड़ा बादल नहीं है।

(A) निष्कर्ष I निकलता है।
(B) निष्कर्ष II निकलता है।
(C) निष्कर्ष I अथवा II निकलता है।
(D) ना तो निष्कर्ष और ना ही निष्कर्ष II निकलता

Q. लड़कों की एक पंक्ति में श्रीनाथ बाएँ से सातवाँ है तथा वेंकट दाएँ से बारहवाँ। यदि वे अपना स्थान बदल ले, तो श्रीनाथ बाएँ से 22वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं? ..

(A) 19
(B) 31
(C) 33
(D) 34

Q. निर्देश : नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।
घंटा : सेकंड : : तृतीयक : ?

(A) साधारण
(B) द्वितीयक
(C) प्राथमिक
(D) मध्यवर्ती

Q. गोपाल ने गोविन्द की ओर इशारा करते हुए कहा,“इसका पिता मेरे पिता का इकलौता पुत्र है” गोपाल से गोविन्द का क्या संबंध है?

(A) दादा
(B) पौत्र
(C) पुत्र
(D) पिता

Q. यदि ‘-‘ चिन्ह ‘÷’ के लिए हो, ‘+’ चिन्ह ‘×’ के लिए, ‘÷’ चिन्ह ‘-‘ के लिए और ‘×’ चिन्ह ‘+’ के लिए हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

(A) 49 × 7 + 3 ÷ 5 – 8 = 16
(B) 49 ÷ 7 × 3 + 5 – 8 = 26
(C) 49 + 7 – 3 × 5 ÷ 8 = 20
(D) 49 – 7 + 3 ÷ 5 × 8 = 24

Q. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोडे को ढूंढ़िए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप)से संबंधित नहीं है

(A) 121 – 196
(B) 144 – 225
(C) 36 – 83
(D) 16 – 49

Q. मोहन ने पश्चिम की ओर 5 किलोमीटर की यात्रा की, बायीं ओर घूमकर 3 किलोमीटर की यात्रा की, और दायीं ओर घूमकर 9 किलोमीटर की यात्रा की। वह फिर उत्तर की ओर 3 किलोमीटर गया। वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है?

(A) 5 किमी.
(B) 3 किमी.
(C) 6 किमी.
(D) 14 किमी.

Q. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
1,1,6,6, 11, 11,16,?,?

(A) 13, 11
(B) 16, 21
(C) 17, 21
(D) 21, 16

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago