40 विद्यार्थियों की कक्षा में 12 ने अंग्रेजी और जर्मन दोनों के लिए नामांकन किया । 22 ने जर्मन के लिए नामांकन किया । यदि कक्षा के विद्यार्थियों का नामांकन दो में से कम से कम एक विषय के लिए हुआ है, तो कितने विद्यार्थियों ने केवल अंग्रेजी के लिए नामांकन किया, जर्मन के लिए नहीं ?

(A) 30
(B) 18
(C) 10
(D) 28

Q. XeF6, की संरचना है

(A) वर्ग द्विपिरामिडीय
(B) विकृत अष्टकोणीय
(C) वर्ग समतल
(D) विकृत वर्ग समतल

Q. छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F हैं I C,F की कमी B.Eके पति का भाई है । D, A का पिता और F का दादा है। समूह में दो पिता, तीन भाई और एकमाता है । F,E से किस प्रकार संबंधित है?

(A) चाचा
(B) पुत्री
(C) पति
(D) पुत्र

Q. डिजिटल सिग्नेचर ___________ क्रिप्टोग्राफी पर आधारित होते हैं।

(A) निजी-की
(B) साझा-की
(C) सार्वजनिक-की
(D) आंतरिक-की

Q. सरकार (भारत) का वर्ष 1951-52 में सकल घरेलू का कितना प्रतिशत व्यय शिक्षा पर था?

(A) 4.20%
(B) 0.64%
(C) 2.18%
(D) उपरोक्त में से कई नहीं

Q. किसी के संस्कृति को गहन अध्ययन करने के उसके स्वयं के मानकों द्वारा मूल्यांकन करने के प्रयास को _________ कहा जाता है।

(A) सांस्कृतिक साम्राज्यवाद
(B) (A) और (C) दोनों
(C) सांस्कृतिक सापेक्षतावाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. एक तांबे के तार को 81 cm क्षेत्रफल वाले वर्ग के आकार में मोड़ा गया है । यदि उसी तार को अर्धवृत्त के रूप में मोड़ा जाता है, तो अर्धवृत्त की त्रिज्या (m) होगी (Π= 22/7 लें)

(A) 16
(B) 10
(C) 14
(D) 7

Q. ______ सीपीयू और मेमोरी के बीच आंकड़ा स्थानांतरण हेतु एक पथ उपलब्ध कराता है।

(A) डाटा बस
(B) कंट्रोल बस
(C) एड्रेस बस
(D) उपरोक्त में से कोई भी

Q. केंद्र सरकार की सनराइज परियोजना है

(A) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में कोविड-19 की रोकथाम
(B) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में मलेरिया की रोकथाम
(C) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में एड्स की रोकथाम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित श्रृंखला में, कितनी विषम संख्याएँ हैं जो 3 या 5 से विभाज्य हैं और जिनके बाद विषम संख्या और उसके बाद सम संख्या है ?
12, 19, 21, 3, 25, 18, 35, 20, 22, 21, 45, 46, 47, 48, 9, 50, 52, 54, 55, 56

(A) कोई नहीं
(B) तीन
(C) एक
(D) दो

Q. पहला गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?

(A) बेलग्रेड
(B) बैंगलोर
(C) दिल्ली
(D) ढाका

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago