‘Cognizable offense’ पारिभाषिक है –

(A) जघन्य अपराध
(B) अक्षम्य अपराध
(C) क्षमायोग्य अपराध
(D) संज्ञेय अपराध

Q. कथन : “इलाके में बाढ़ से प्रभावित बहुत से लोग राहत शिविर में भोजन, पानी और
आश्रय के लिए इकट्ठे हो गये ।” ।
अवधारणाएँ:
I. बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने हेतु राहत शिविर में पर्याप्त सामग्री है।
II. वो लोग जिनके घर पानी में पूर्णरूप से डूबे हैं उनको राहत शिविरों में अस्थायी आश्रय दिया जायेगा ।
III. अभी बाढ़ से प्रभावित बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो राहत शिविरों में नहीं पहुंच सके। तब कौन सा/कौन सी अवधारणाएँ कथन में अन्तर्निहित हैं ?

(A) सभी अन्तर्निहित हैं।
(B) केवल I और II अन्तर्निहित हैं।
(C) केवल I और III अन्तर्निहित हैं।
(D) कोई भी अन्तर्निहित नहीं है ।

Q. अभिकथन (A): पत्तियों का रंग हरा है। .
कारण (R) : क्लोरोफिल, पत्तों में मौजूद एक हरा वर्णक है।
सही विकल्प चुनें :

(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।X
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

Q. फुकुशिमा दायची (जापान) न्यूक्लियर त्रासदी में प्राथमिक रूप से निकलने वाले रेडियोएक्टिव न्यूक्लीयाइड्स थे

(A) फ्लु ओरीन एवं कैल्सियम
(B) ऑक्सीजन 18 एवं बेरियम
(C) आयोडीन-131 एवं क्लोरीन
(D) आयोडीन-131 एवं सीज़ियम-137

Q. दी गई संख्या श्रेणी में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या को बताएँ 12, 6, 18, 9, 26, 13, 36, 18, ?

(A) 48
(B) 21
(C) 46
(D) 60

Q. एक निश्चित कूट भाषा में
134 का अर्थ है अच्छी और स्वादिष्ट’
478 का अर्थ है अच्छी तसवीरें, देखें’
729 का अर्थ है तसवीरें फीकी हैं।
निम्नलिखित में से कौन सा अंक ‘देखें’ के लिए है

(A) 9
(B) 2
(C) 1
(D) 8

Q. एक परिवार के छ: सदस्य A, B, C, D, E और F एक साथ यात्रा कर रहे हैं | ‘B’, ‘C’ का पुत्र है लेकिन ‘C’, ‘B’ की माता नहीं है । ‘A’ और ‘C’ विवाहित दम्पत्ति हैं । ‘E’, ‘C’ का भाई है । ‘D’, ‘A’ की पुत्री है । ‘F”, ‘B’ का भाई है, तो परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं ?

(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5

Q. दो व्यक्तियों A तथा B की आय का अनुपात 8:5 तथा उनके व्यय का अनुपात 5:3 है। यदि A तथा B की बचत क्रमशः ₹2,400 तथा ₹2,000 हैं, तो A की आय (रुपयों में) है:

(A) 21,400
(B) 22,400
(C) 23,400
(D) 24,400

Q. राजस्थान के एक शहर की जनसंख्या 3,00,000 है । इसमें से 1,80,000 पुरुष हैं व कुल जनसंख्या का 50% शिक्षित हैं । यदि 70% पुरुष शिक्षित हों, तो अशिक्षित महिलाओं रघुन की संख्या है : कुल 300,000

(A) 93,000
(B) 94,000
(C) 96,000
(D) 97.000

Q. किसी धन पर एक निश्चित ब्याज दर पर, दो वर्ष का साधारण ब्याज ₹ 120 और चक्रवृद्धि ब्याज ₹129 है, तो ब्याज दर होगी:

(A) 15%
(B) 12-1/2%
(C) 9%
(D) 51%

Q. तियानगोंग है –

(A) चीन का नव प्रक्षेपित अन्तराग्रहीय अभियान
(B) चीन का अंतरिक्ष स्टेशन
(C) मंगल पर उतरने का चीन का अभियान
(D) चंद्रमा पर उतरने का चीन का अभियान

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

2 years ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

2 years ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

2 years ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

2 years ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

2 years ago